KRRISH 4 Film Official Announcement:ऋतिक रोशन की वो फिल्म, जिसके अगले पार्ट का सभी को इंतज़ार है, अब फाइनली एक बड़े मीडिया संस्थान की ओर से खबर निकलकर आई है कि ऋतिक रोशन की यह फिल्म कब तक रिलीज़ की जानी है।
इस बार कृष 4 को 700 करोड़ के बजट के साथ बनाना तय हुआ है, जो कि एक बहुत बड़ा बजट माना जा सकता है। इस पूरे बजट को फिल्म के कंटेंट को और बेहतर तरह से पेश करने के लिए खर्च किया जाना है, जिसमें सबसे पहले आता है इसका वीएफएक्स।
जिस तरह से इसके बजट की बात की जा रही है, इसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि इस बार राकेश रोशन ने इसकी कहानी को और भी अच्छे से लिखा होगा। जिस तरह से कृष 3 को बनाकर हमारे सामने पेश किया गया था, उस समय से आज के समय में टेक्नोलॉजी ने बहुत विकास कर लिया है।
अगर इतने बड़े बजट के साथ फिल्म को रिलीज़ किया जाना है, तब डेफिनेटली फिल्म की राइटिंग पर तो ध्यान दिया ही गया होगा अब के टाइम पर लोगों के आपस में सोशल मीडिया के द्वारा इतना कंटेंट पहले ही आ गया है कि अगर आप अपनी फिल्मों में बेहतर कंटेंट नहीं देंगे, तो कोई भी फिल्म देखने सिनेमा घरों की ओर नहीं जाने वाला क्योंकि आज के टाइम पर कंटेंट ही किंग की भूमिका निभा रहा है।
सिद्धार्थ आनंद और करण मल्होत्रा ने अपनी इच्छा साफ ज़ाहिर कर दी है, कि वो कृष 4 को नहीं बनाने वाले। अब फाइनली ये बात सामने निकलकर आई है कि ऋतिक रोशन,जिनके साथ वॉर 2 बना रहे हैं, मतलब कि यश राज फिल्म्स, इन्हीं के द्वारा अब कृष 4 पर भी काम किया जाएगा। ऋतिक रोशन ने कृष 4 के लिए किसी भी तरह की फीस न लेकर बल्कि शेयर और प्रॉफिट वाली डील की है।
कौन होगा कृष 4 का डायरेक्टर
कृष 4 के डायरेक्टर के नाम का अब खुलासा हो गया है, जो काफी टाइम से चर्चा का विषय बना हुआ था कि आखिर कौन करेगा कृष 4 का डायरेक्शन। अब फाइनली पता लग गया है कि कृष 4 को ऋतिक रोशन ही डायरेक्ट करने वाले हैं। ऋतिक की यह पहली डायरेक्शनल फिल्म होने वाली है। इससे पहले वह राकेश रोशन के साथ मिलकर सह-निर्देशन की कमान संभाल चुके हैं, जिससे इस बात का तो पता लगता है कि वो निर्देशन की कला में माहिर होंगे ही।
मेरी तो यही राय है कि कृष 4 क्वालिटी से ज्यादा अपने कंटेंट पर ध्यान दे। कृष ४ के डिस्ट्रीब्यूशन का काम यश राज के द्वारा किया जाना है, साथ ही वीएफएक्स भी यश राज की खुद की कंपनी के द्वारा किया जाना है।
READ MORE
upcoming movie on 3 to 4 April:ईद की छुट्टियों को बनाएं खास, इन फिल्मों के साथ