priyadarshan akshay kumar bhoot bangla:अक्षय कुमार की आगामी फिल्मों में भूत बंगला मच अवेटेड फिल्मों में से एक है जिसमें एक बार फिर से अक्षय कुमार अपने पुराने कॉमेडी अवतार में नजर आएंगे जिसके लिए दर्शक काफी ज्यादा बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
इस फिल्म को लेकर कोई ना कोई नई अपडेट आती ही रहती है और इस बार फिल्म के एक और कलाकार की एंट्री के बारे में बताया गया है।
एक और नए कलाकार की एंट्री:
अक्षय कुमार की भूत बंगला लगातार लाइम लाइट में बनी हुई है इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ तब्बू वामिका गब्बी परेश रावल और राज पाल यादव का नाम बताया जा रहा था और अब मेकर्स ने एक नए कलाकार की घोषणा कर दी है जो है
जेस्सु सेनगुप्ता इनके जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने उन्हें बधाई देते हुए भूत बंगला में वेलकम भी किया साथ ही यह भी कहा की ‘भूत बंगला में उनका जादू देखने के लिए उत्साहित हूँ’। जेस्सु सेनगुप्ता एक निर्माता अभिनेता और टेलीविजन प्रेजेंटर हैं वह बंगाली कन्नड़ तेलुगु सहित हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
प्रियदर्शन के साथ अक्षय की पुरानी जोड़ी:
डायरेक्टर प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी पुरानी है इन्होंने कई हिट फिल्में एक साथ की हैं और अब काफी समय के बाद दोनों एक बार फिर से साथ आ रहे हैं जिससे फैन्स की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।
इन दोनों ने एक साथ इससे पहले साल 2000 में आई फिल्म ‘हेरा फेरी’ में काम किया था जो हिट साबित हुई उसके बाद 2005 में ‘गरम मसाला’ 2006 में ‘भागम भाग’ 2009 में ‘दे दना दन’ और 2010 में ‘खट्टा मीठा’ जैसी मजेदार फिल्मों में एक साथ काम किया और अब एक बार फिर दोनों की जोड़ी ‘भूत बंगला’ पर काम कर रही हैं।
25 साल बाद तब्बू का साथ:
दर्शकों के लिए यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इस फिल्म में 90 की दशक की बेहतरीन अदाकारा तब्बू भी शामिल हैं।तब्बू और अक्षय को एक साथ फिल्म में दर्शक 25 साल बाद देखेंगे इससे पहले दोनों ने साल 2000 में फिल्म ‘हेरा फेरी’ में काम किया था और उससे भी पहले दोनों 1996 की फिल्म ‘तू चोर मैं सिपाही’ में दिखे थे।
अब दोनों एक बार फिर भूत बंगला में साथ होंगे हालाँकि अभी यह कन्फर्म नहीं है की तब्बू को कौनसा रोल दिया गया है।
कब होगी रिलीज:
फिल्म की चर्चाएँ तो काफी समय से हैं पर अभी दर्शकों को इस फिल्म के लिए लंबा इंतजार करना होगा क्योंकि अभी जो रिलीज डेट निकल कर आई है वो 2026 की 2 अप्रैल बताई जा रही है इस हिसाब से इस फिल्म को तैयार होने में अभी पूरा एक साल लगेगा।
read more
The Day the Earth Blew Up:क्या? बच्चों को हंसाने में कारगर रहे, डफी और पोर्की”