The Day the Earth Blew Up:क्या? बच्चों को हंसाने में कारगर रहे, डफी और पोर्की”

The Day the Earth Blew Upक्या बच्चों को हंसाने में कारगर रहे, डफी और पोर्की

रिलीज डेट: 14 मार्च 2025
कास्ट: एरिक बॉजा (डफी डक और पोर्की पिग की आवाज) कैंडी मिलो (पेटुनिया पिग की आवाज)
पीटर मैकनिकोल (द इनवेडर की आवाज)
डायरेक्टर: पीट ब्राउनगार्ड्ट।
फिल्म की लंबाई: 1 घंटा 31 मिनट।
जॉनर: एनिमेशन,साइंस फिक्शन,कॉमेडी।
भाषा:अंग्रेजी।
बजट: १५ मिलियन डॉलर।
रेटिंग:३.५/५

The Day the Earth Blew Up A Looney Tunes Movie review 2025:बचपन में हम सब ने कभी न कभी लूनी ट्यून्स कार्टून कभी ना कभी टीवी पर जरूर देखा होगा। पर अब वही मनोरंजन लेकर आ गए हैं इसके मेकर्स बड़े पर्दे पर यानी फिल्म में। जिसे 14 मार्च 2025 के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है।

फिल्म के टाइटल यानी नाम की बात करें तो यह “द डे द अर्थ ब्ल्यू अप” है। फिल्म में वही पुराने दोनों किरदारों को फिर से जिंदा करने की कोशिश की गई है। जिनमें डफी डक और पोर्की पिग का किरदार निभाया है जो कि आपको खूब सारा हंसाते,और आपका मनोरंजन करते हैं। फिल्म की स्टोरी बबलगम फैक्ट्री के भीतर दिखाई गई है तो चलिए जानते हैं क्या है इसकी कहानी और करते हैं मूवी का रिव्यू।

कहानी

कहानी की शुरुआत हमें शुरू से ही डफी और पोर्की के बचपन की लाइफ में ले जाती है। शुरू में इन दोनों के सीन तो इतने क्यूट थे कि पुराने दिन याद आ गए जब टीवी पे ‘लूनी ट्यून्स’ का इंतजार करते थे। फिल्म के दोनों किरदार पोर्की और डफी दोनों ही बबलगम फैक्ट्री में काम करते हैं,जहां पर कुछ एलियंस हमला कर देते हैं।

क्योंकि यह दोनों बेस्ट फ्रेंड होते हैं और उनकी काम की जगह पर एलियन का हमला देखकर यह दोनों उन एलियंस को सबक सिखाने का निश्चय कर लेते हैं। इसके एनिमेशन का काम तो भाई गजब का है। जिसमें पुराने ‘लूनी ट्यून्स’ का फील आता है, पर थोड़ा मॉडर्न अंदाज के साथ।

इसके कलर फुल सीन, फटाफट चलती स्टोरी और वो “डफी डक” की बकबक सब कुछ पर्दे पर ऐसा नजर आता है जैसे देखते मानो पॉपकॉर्न मुँह में अटक जाए या हंसते हंसते पेट फूल जाए। एक सीन में ‘पोर्की पिग’ चुप रहकर भी इतना मजेदार लगता है कि हमारे दिमाग में आया कि ये बंदा इतना कूल कैसे रह सकता है।

फिल्म में एक बड़ा ‘एलियन’ वाला ट्विस्ट भी डाला गया है। जो कि शुरू में तो काफी मनोरंजन करता है, पर थोड़ी देर बाद ऐसा लगता है जैसे कि ये थोड़ा ओवर हाइप हो गया।

हालांकि बच्चों को तो ये खूब पसंद आएगा, क्योंकि एलियंस के साथ जो चेजिंग सीन हैं ना वो बड़े मस्त हैं। कहानी में हंसी के ढेर सारे पल हैं। ‘डaffy डक’ की बेवकूफियां पोर्की पिग का शांत वाला स्वैग और बबलगम फैक्ट्री का वो धमाल सब मिलाकर फैमिली के साथ चिल करने के लिए बढ़िया है।

‘एनिमेशन’ की तारीफ करनी पड़ेगी क्योंकि हर सीन में कुछ न कुछ मजेदार होता है। फिल्म का क्लाइमेक्स सीन जोकि बबलगम ब्लास्ट वाला है और ये बच्चों को खूब आकर्षित करेगा। और सच में वो सीन इतना धांसू था कि मैं भी दोबारा देखने का सोच रहा हूँ।

फिल्म में थोड़ी कमियां भी हैं:

इसे देखते वक्त बग्स बनी की कमी महसूस होती है।

एलियन वाला एंगल ड्रामेटिक लगता है।

कहानी को फटाफट खत्म कर दिया जाता है, जिससे कुछ अधूरापन महसूस होता है।

फिल्म की अच्छी चीजें:

डफी और पोर्की की जोड़ी में दम है।

एनिमेशन गजब का है, जिसमें जरा भी नकलीपन महसूस नहीं होता।

बच्चे फिल्म की ओर खास अट्रैक्ट होंगे, क्योंकि जिस तरह फुल ह्यूमर के साथ इसकी कहानी लिखी गई है, वह गजब की है।

निष्कर्ष:

“द डे द अर्थ ब्ल्यू अप” मजेदार एनिमेटेड फिल्म है। जिसमें डफी और पोर्की की जोड़ी,गजब का एनिमेशन और हंसी का हैवी डोज इसे खास बनाते हैं। वीकेंड पर बच्चों को कुछ मनोरंजक दिखाना है? तो सिनेमाघर जाएँ और बच्चों के साथ खुद भी अपने बचपन में खो जाएँ डफी और पोर्की की दुनिया में।

फिल्मीड्रिप रेटिंग: ३.५/५

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment