Masoom Sharma:हरियाणा के लाल,क्यों हुए लाल?

Masoom Sharma controversy 2025

Masoom Sharma controversy 2025:मासूम शर्मा आज हरियाणवी संगीत की दुनिया का वह चमकता सितारा हैं जिसका नाम गाँव की चौपाल से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह गूंज रहा है। एक ऐसा देसी लड़का जो अब हरियाणा के नौजवानों की धड़कन और पहली पसंद बन चुका है।

लेकिन सवाल यह है कि आखिर वह ट्रेंडिंग में क्यों हैं? इसके पीछे हैं उनके धांसू गाने,विवाद और फैंस का ढेर सारा प्यार। मासूम शर्मा अब सिर्फ गायक नहीं बल्कि एक ऐसी शख्सियत बन गए हैं जिनके बारे में हर कोई बतियाना चाहता है। चलिए जानते है इनके ट्रेंडिंग में रहने का कारण।

गानों की धूम और सरकार का तमाशा:

मासूम शर्मा के गाने जैसे “गोली चल जावेगी” “कसूटे 2” और “लाडो” आज हरियाणा के लड़कों की जुबान पर चढ़े हुए हैं। इन गीतों में देसी ठसक जोश और जिंदगी का ऐसा रंग भरा है कि सुनते ही दिल थिरकने लगता है। ये गाने तो सीधे दिल में उतर जाते हैं लेकिन हाल ही में हरियाणा सरकार ने इन पर आँख टेढ़ी कर दी है।

सरकार का कहना है कि यह गाने हिंसा और बंदूक संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं। अरे अब यह तो समझ नहीं आता कि गानों में जोश दिखाना गुनाह कैसे हो गया। खैर सरकार ने कुछ गानों पर बैन लगाने की बात छेड़ दी। और बस फिर क्या फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया।

सोशल मीडिया पर सरकार को कोसते हुए पोस्ट्स की बाढ़ आ गई। कोई बोला “यह हमारी आवाज दबाने की साजिश है। तो कोई चिल्लाया “मासूम को टारगेट क्यों कर रहे हो” इस हंगामे ने मासूम शर्मा को रातों रात ट्रेंडिंग का सितारा बना दिया। गानों की धूम और सरकार से ठनठन ने उन्हें सुर्खियों में ला पटका।

नशा मुक्ति से साजिश तक का हल्ला:

अब यहाँ आता है असली ट्विस्ट मासूम शर्मा ने “नशा मुक्त हरियाणा” अभियान में हिस्सा लेकर सबके होश उड़ा दिए है। पहले उनके गानों में ड्रग्स और जोश की बातें होती थीं और अब वह नशे के खिलाफ खड़े हैं। कुछ लोग बोले “शाबाश मासूम यह सही कदम है” लेकिन कुछ ने नाक सिकोड़ते हुए कहा “यह तो बस दिखावा है

कुछ नहीं” बस फिर क्या सोशल मीडिया पर बहस का बाजार गर्म हो गया। इसके साथ ही फैंस का एक और दावा है कि मासूम की कामयाबी से कुछ लोग जल-भुन रहे हैं। उनके गानों को यूट्यूब से हटाने की कोशिश हुई जिसे उनके फैंस ने साजिश का नाम दे दिया।

कोई चिल्लाया “हरियाणा की आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है” तो किसी ने कहा, “मासूम के खिलाफ बड़ा खेल चल रहा है” फैंस ने इसके खिलाफ ढेर सारे पोस्ट्स ठोके और यह सब देखते देखते मासूम ट्रेंडिंग में छा गए।

फैंस का प्यार और सोशल मीडिया की ताकत:

मासूम शर्मा की असली ताकत हैं उनके फैंस उनके चाहने वालों ने उन्हें सिर आँखों पर बिठा रखा है। हर गाने पर कमेंट्स की बाढ़ लाइक्स की बारिश और शेयर की रेलमपेल यह सब देखकर लगता है कि मासूम का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है।

सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने हैशटैग #MasoomSharma ट्रेंड करवा दिया। कोई उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहा है तो कोई उनके लिए सरकार से लड़ने को तैयार है। उनके गानों की बीट्स पर रील्स बन रही हैं और गाँव शहर सब जगह उनके चर्चे हैं। यह फैंस का प्यार ही है जो उन्हें हर बार ट्रेंडिंग में ला खड़ा करता है। ऐसा फैनबेस बहुत कम लोगों को नसीब होता है।

निष्कर्ष

तो अगर आप रियाणवी म्यूजिक के शौकीन हैं और देसी बीट्स पर थिरकना पसंद करते है और मासूम शर्मा के गानों के दीवाने है। तो यह समझ ले कि वह ट्रेंडिंग में क्यों हैं। उनके गानों की धूम,सरकार से ठनठन और फैंस का जोश यह सब मिलकर उन्हें हरियाणा का ट्रेंडिंग सितारा बना रहा है। हाँ थोड़ा विवाद जरूर है लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि मासूम शर्मा आज हरियाणवी संगीत की शान हैं।

READ MORE

Swag:एक अलग तरह की तेलुगु ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment