Dope Thief:दो दोस्त क्या बच पाएंगे ड्रग माफिया के जाल से ?

Dope Thief Review Hindi

Dope Thief Review Hindi:रिडली स्कॉट के निर्देशन में बना 14 मार्च को रिलीज़ हुआ ‘डोप थीफ’ एक क्राइम ड्रामा है जो अभी एप्पल प्लस पर रिलीज़ किया गया है सीरीज में हमें टोटल 8 एपिसोड देखने को मिलगे,पर अभी इसके सिर्फ दो एपिसोड को ही रिलीज़ किया गया है बाकि के एपिसोड हर हफ्ते एक एक कर के रिलीज़ होते नज़र आएंगे। इसके पहले दो एपिसोड देख कर शो के बारे में मेरी जो भी राय बनती है वह इस आर्टिकल में लिख रहा हूँ।

कहानी

‘डोप थीफ’ की कहानी की बात करें तो रे ड्रिस्कॉल (ब्रायन टायर हेनरी) और दूसरे है मैनी कार्वाल्हो (वैगनर मौरा) यह दोनों दोस्त है। यह दोनों दोस्त मिलकर डी ई ए (Drug Enforcement Administration)एजेंट बनकर छोटे मोटे ड्रग डीलर से पैसे और ड्रग छीन कर किसी भी तरह से अपना गुज़ारा कर रहे होते है।

एक दिन अचानक से इन दोनों की ज़िंदगी उस समय बदलती है,जब ये दोनों गलती से एक बड़े ड्रग डीलर के पैसे चुराते है। पैसे चुराने के साथ ही यह दोनों उस बड़े ड्रग डीलर के कुछ लोगो को,जान से मार देते है।इसके बाद इनकी यह दोनों किस तरह से ज़िंदगी और मौत की इस जंग में जीत हासिल करते है यही सब इस शो में अभी चल रहा है।

कैसा है पहले दो एपिसोड

यह शो अपने पहले एपिसोड से ही खुद से जोड़ने में कामयाब रहता है।अगर आप इसका पहला एपिसोड देखते है तब आपके अंदर दूसरे एपिसोड को देखने की उत्सुकता बनी रहती है। एक दर्शक के तौर पर आपके और हमारे मन में यह बात चलती रहेगी, के यह दोनों इतनी बड़ी मुसीबत से अब बाहर कैसे आएंगे। पहले और दूसरे एपिसोड में बढ़िया गन फाइट सीन भी देखने को मिलते है।

रे ड्रिस्कॉल का कैरेक्टर काफी फनी है जो आसानी से किसी को भी इम्प्रेस कर सकता है। शो का निर्देशन काफी शानदार है रिडली स्कॉट ने इससे पहले भी द गुड वाईफ,The Man in the High Castle जैसी बढ़िया सीरीज बनायी है। शो का म्यूजिक टोनी ब्रिटन और डेविड रॉस का है जो शानदार है। यह एपिसोड देखा जा सकता है अगर आपको एक्शन, थ्रिलर फिल्मे देखने का शौक हो तो।

READ MORE

मात्र 100 रुपये में जियोहॉटस्टार 3 महीने के लिए फ्री

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts