Aachari Baa:प्यार ‘LUST’ है या आचार का तड़का?

neena gupta aachari baa life story

neena gupta aachari baa life story:इंसान का दिमाग बड़ा अजीब है,दिल कहता है प्यार,दिमाग चिल्लाता है लस्ट।और नीना गुप्ता की ज़िंदगी में ये सब कुछ,अचार के स्वाद की तरह मिक्स हो गया। 14 मार्च 2025 को रिलीज़ हुई उनकी फिल्म आचारी बा उनकी ज़िंदगी से मिलती जुलती कहानी लेकर आई है। तो चलिए जानते है नीना की लाइफ से जुड़ी कुछ नई चटपटी बातें।

प्यार लस्ट से शुरू होता है:

वह अट्रैक्शन जो बाद में रिश्तों में ढलता है। आचारी बा में मां बेटे का रिश्ता भी इसी ताने बाने से बुना है। नीना का किरदार अचार के बहाने जिंदगी को चटपटा बनाता है। ये फिल्म हंसाती है,रुलाती है और आपको मनोरंजित महसूस कराती है। कबीर बेदी और वत्सल सेठ के साथ नीना की जोड़ी कहानी में और भी मज़ा डालती है।

neena gupta aachari baa life story

PIC CREDIT X

किए बहुत सारे लड़कों के रोल:

कॉलेज के समय में नीना की 5.2 फीट लंबाई होने की वजह से उन्हें कॉलेज के हर प्ले में लड़के का रोल मिलता था। जिससे उनका कॉन्फिडेंस पूरी तरह से डगमगा जाता था।लेकिन आचारी बा में वह उस तरह की मां बनकर उभरी जो मज़बूत भी है और नाजुक भी।

लो सेल्फ एस्टीम:

जवानी के दिनों में जब भी उन्हें कोई लड़का प्रपोज करता था तो वह पहली ही मुलाक़ात में एक दम पिघल जाती थी या फिर यूं कहें के शुक्र गुजार हो जाती थी।हालाकि फिल्म में उनका किरदार बताता है कि प्यार खुद को संभालने में है न कि आपको प्यार करने वाले के सामने बिछ जाने में।

नीना दीवार से भी बात कर लेती हैं:

खुद में खुश रहने की कला नीना को बखूबी आती है।आचारी बा में वो अकेलेपन को गले लगाती हैं पर हार नहीं मानती। अचार बनाती हैं और रिश्तों को जोड़ती हैं। IAS बनने का सपना घरवालों का था,पर नीना एक्टिंग लाइन में आ गईं। फिल्म में उनका किरदार गांव से शहर तक अपनी छाप छोड़ता है।

जिंदगी के फैसले सोच समझ कर लो:

साल 1980 में नीना, विवेक मेहरा के साथ रिश्ते में थी। इसी दौरान उन्हें एक बेटी भी हुई जिसका नाम मसाबा है। नीना ने बताया भले ही कुछ समय बाद पति के साथ संबंध ठीक ना होने के कारण वह उनसे अलग हो गई थी,पर ऐसा हर लड़की को नहीं करना चाहिए।

MASABA

PIC CREDIT INSTAGRAM

क्योंकि यह जरूरी नहीं कि जिस तरह के कंसीक्वेंसेस से नीना गुजरी थी वही सब अन्य लोगों के साथ भी हुए हों। साथ ही नीना ने यह भी बताया कि वह काफी मजबूत विचारधारा की लड़की हैं। पर यह जरूरी नहीं की हर लड़की वह सब आसानी से झेल सकेगी।

READ MORE

Aachari baa: अचार के जैसे खट्टे मीठे रिश्तो के साथ आ गई नीना गुप्ता अपनी फ़िल्म अचारी बा ले कर

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment