मुफासा से नेजहा 2 तक बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड

Ne Zha 2 Mickey 17 Captain America 4 Box Office Earnings

मुफासा द लायन किंग

यह 2024 में रिलीज़ हुई थी। यह एक अमेरिकन म्यूज़िकल ड्रामा एनिमेटेड फिल्म है। अभी यह फिल्म आपको जियो हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी।

मुफासा का बजट रखा गया था 200 मिलियन डॉलर, 1746 करोड़ रुपये का पर वही अगर इसके टोटल कलेक्शन पर नज़र डालें तो वह बनता है 709 मिलियन डॉलर रुपये में देखें तो यह बनता है 6193 करोड़ रुपये।

यह एक ठीक-ठाक सा कलेक्शन है पर अगर इसे कंपेयर किया जाए मुफासा की पिछली फिल्म से तो उसके कलेक्शन की तुलना में डायरेक्ट इसने 400 मिलियन डॉलर का लॉस किया है।

पैडिंगटन इन पेरू

2024 की यह फिल्म लाइव-एक्शन एनिमेटेड एडवेंचर कॉमेडी फिल्म है। भारत के साथ यह दुनिया के बहुत से देशों में अभी तक रिलीज़ नहीं हुई है।

पैडिंगटन इन पेरू के बजट की बात की जाए तो यह 785 करोड़ का है। वही अगर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नज़र डालें तो यह बनता है 1534 करोड़ रुपये का,अगर इसकी भी इसके पिछले दो पार्ट से तुलना की जाए तो यह अपनी पिछली फिल्मों के कलेक्शन के आगे बहुत पीछे दिखाई दे रही है।

द मंकी

यह फिल्म 2025 में रिलीज़ की गई है। इसका बजट है 87 करोड़ रूपये का, वही अगर इसके कलेक्शन को देखें तो वह है 399 करोड़ का।

जिस तरह से द मंकी को दर्शकों के द्वारा पसंद किया जा रहा है, इसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि आगे हमें इसके कलेक्शन में और भी ग्रोथ देखने को मिलेगी। अभी तो इसे सिर्फ इंग्लिश में ही पेश किया गया है पर बहुत जल्द ही हमें यह हिंदी में भी देखने को मिल जाएगी।

डॉगमैन

2025 में रिलीज़ हुई डॉगमैन 349 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अभी तक 1047 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया है। भारत में अभी इसे रिलीज़ नहीं किया गया है। इसका कलेक्शन ठीक-ठाक है। पर जल्द ही हिंदी डबिंग के साथ यह प्राइम वीडियो या नेटफ्लिक्स पर भारत में भी देखने को मिल जाएगी।

कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड

फिल्म का ट्रेलर बहुत शानदार था जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि यहाँ हमें कुछ कमाल का देखने को मिलने वाला है, पर जितना इस फिल्म से उम्मीद थी, यह उन उम्मीदों पर खरी न उतर सकी। 1551 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अभी तक 3237 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकी है।

अब तक कैप्टन अमेरिका की जितनी भी फिल्में रिलीज़ हुई हैं उन सभी फिल्मों में यह सबसे कम कलेक्शन करने वाली फिल्म रही है।

मिकी 17

मिकी 17 का बजट 1030 करोड़ रुपये का है। अभी तक इसने 465 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। एक अच्छी कहानी के साथ यह अपने बजट को रिकवर कर लेगी।

नेजहा 2

698 करोड़ के बजट में तैयार की गई यह फिल्म, इसने बॉक्स ऑफिस पर 17972 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। यह फिल्म इन्फिनिटी वॉर से भी ज़्यादा बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कर चुकी है। मोटा-मोटा अगर देखें तो अब तक इसने 17000 करोड़ का प्रॉफिट गेन किया है।

READ MORE

आमिर खान, रणबीर कपूर, अरबाज़ खान, जैकी श्रॉफ एक साथ

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment