Interval Review:क्या यह कन्नड़ फिल्म “3 इडियट्स” को टक्कर दे सकेगी?

Kannada movie Interval review in hindi

Kannada movie Interval review in hindi:क्या हो जब फिल्म में मौजूद तीन दोस्तों के नाम एक जैसे हों और उनकी जिंदगी की कहानी इतनी मजेदार हो कि आपको मुस्कुराने पर मजबूर कर दे। हम बात कर रहे हैं डायरेक्टर “भारतवर्ष” की फिल्म “इंटरवल” की जिसे 7 मार्च 2025 के दिन ‘कन्नड़’ भाषा में रिलीज किया गया है।

फिल्म के मुख्य किरदारों में,शशि राज,प्रज्वल कुमार गौड़ा और सुकेश सुखी जैसे नए चेहरे नजर आते हैं। और मजेदार बात यह है कि इस फिल्म की पटकथा को इसके एक मुख्य कलाकार सुकेश सुखी ने ही लिखा है। 2 घंटे 22 मिनट की यह फिल्म क्या सच में दर्शकों को बांधे रख पाती है या नहीं? आइए जानते हैं हमारे इस आर्टिकल में और करते हैं इसका पूरा रिव्यू।

कहानी:

फिल्म की कहानी तीन बचपन के दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है,जो न सिर्फ लंगोटिया यार हैं बल्कि इनके नाम भी एक जैसे हैं। जिनमें गणेश एस (शशि राज) गणेश टी (सुकेश सुखी) और गणेश यू (प्रज्वल कुमार गौड़ा) यह तीनों दोस्त बचपन से ही एक साथ शरारतें करते हुए बड़े हुए हैं।

स्कूल की पढ़ाई से लेकर कॉलेज की जिंदगी तक यह तीनों जैसे तैसे रगड़ रगड़ कर अपनी जर्नी को पूरा करते हैं और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल कर लेते हैं। लेकिन असली कहानी तब शुरू होती है जब यह तीनों दोस्त डिग्री लेकर शहर की ओर नौकरी की तलाश में निकलते हैं।

शहर में यह समझते हैं कि डिग्री होना ही काफी नहीं,जिंदगी का असली एग्जाम तो अब शुरू हुआ है। जहां इन्हें लगता था कि डिग्री लेते ही जॉब मिल जाएगी और जिंदगी सेट हो जाएगी,वहां यह तीनों रोड पर भटकते हुए नजर आते हैं। अब क्या इन तीनों दोस्तों की ज़िंदगी पटरी पर आ सकेगी या नहीं। यह सब जानने के लिए आपको देखनी होगी फिल्म।

तकनीकी पहलू:

फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक काबिले तारीफ है। यह तीनों दोस्तों की शरारतों और अल्हड़पन को और भी गहराई देता है। विकास वशिष्ठ का म्यूजिक कहानी के साथ अच्छे से घुलमिल जाता है,लेकिन अगर इसके विजुअल्स की बात करें,तो फिल्म में कुछ खास तकनीकी कमाल नहीं दिखाई देता है। कहानी काफी सिंपल है तो वहीं इसकी सिनेमैटोग्राफी भी उतनी ही साधारण रखी गई है।

नेगेटिव पॉइंट्स:

“इंटरवल” की सबसे बड़ी कमी इसकी कहानी में नयापन न होना है। यह कॉन्सेप्ट आपको बॉलीवुड की “3 इडियट्स” या साउथ की कई फिल्मों से मिलता जुलता लगेगा। हालाकि थोड़ा अलग अंदाज जरूर है पर ऐसा कुछ भी नहीं जो पहले न देखा गया हो।

दूसरी कमी इसकी लंबाई है। 2 घंटे 22 मिनट की यह फिल्म थोड़ी खिंची हुई लगती है,खासकर अपने सेकंड हाफ में जहां कुछ सीन को फटाफट खत्म किया जा सकता था। तीसरी बात फिल्म के सभी कलाकार नए हैं। शशि राज,प्रज्वल कुमार और सुकेश सुखी ने अच्छा काम किया है।

पॉजिटिव पॉइंट्स:

भले ही कहानी में नयापन न हो पर जिस तरह से तीन दोस्तों की जिंदगी को दिखाया गया है,वह असल जिंदगी से कनेक्ट करता है। इनकी शरारतें,आपसी बॉन्डिंग और जॉब की तलाश में भटकना।

यह सब कुछ ऐसा है जो हममें से कई लोगों ने कभी न कभी महसूस किया होगा। पटकथा को सुकेश सुखी ने लिखा है और इसे देखकर बिल्कुल भी नहीं लगता कि यह उनका पहला प्रयास है। उनकी लिखी एक-एक लाइन में जिंदगी की सच्चाई और ह्यूमर छिपा है। फिल्म का क्लाइमेक्स भले ही थोड़ा स्लो हो पर अंत तक यह अपनी रफ्तार पकड़ लेती है और एक अच्छा मैसेज देकर खत्म होती है।

निष्कर्ष:

अगर आपको दोस्ती कॉलेज लाइफ और ठीक ठाक कॉमेडी से भरी फिल्में पसंद हैं तो “इंटरवल” आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। यह फिल्म हर उम्र के दर्शकों को अपनी ओर खींच सकती है, खासकर उन स्टूडेंट्स को जो जिंदगी के इस पड़ाव से गुजर रहे हैं। भले ही यह कोई बेस्ट फिल्म न हो पर फिर भी इसकी कहानी, लाइफ की ऐसी सिख दे कर जाती है जो असल जिंदगी में काफी काम आने वाली है।

फिल्म रेटिंग: 3.5/5

READ MORE

Aachari Baa:एक गर्मजोश,अकेली और मज़बूत माँ की कहानी को लेकर आ रहीं है नीना गुप्ता

South Cinema Update:ड्रैगन आ रहीं है हिंदी दर्शकों के बीच,जेलर 2 को लेकर बिग अपडेट

आमिर खान रणबीर कपूर एक साथ एक फिल्म में ?

Badava Review:क्या यह फिल्म आपके समय के लायक है?

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment