Khatron ke khiladi 15:मलिका शेरावत ने काफ़ी लंबे अंतराल के बाद बॉलीवुड में एक बार फिर से एंट्री की है वह 2024 में रिलीज हुई फिल्म “विकी विद्या का वह वाला वीडियो” में नजर आई थी और अब रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ सकती हैं, इस खबर से फ्रेंड्स काफी एक्साइटेड होते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है की फिल्मों में ज्यादा काम न मिलने की वजह से मल्लिका टीवी पर किस्मत आजमाना चाहती हैं।
स्टंट करेंगी जलेबी बाई:
मल्लिका शेरावत फिल्मों में जहाँ एक तरफ रोमांटिक सीन करती नजर आती थी वहीं दूसरी तरफ जलेबी बाई जैसे आइटम सॉन्ग से दर्शकों को खुश करती थी पर काफी समय से उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली या यूं कहें कि उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिला काफी समय के अंतराल के बाद में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म विकी
विद्या का वह वाला वीडियो में नजर आई और अब रोहित शेट्टी की शो खतरों के खिलाड़ी 15 में बतौर कंटेस्टेंट स्टंट करती नजर आ सकती है। यह खबर इंस्टाग्राम के एक पेज बिग बॉस खबरी ने पोस्ट की है। हालांकि अभी एक्ट्रेस और मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
और कौन से कंटेस्टेंट करेंगे इस बार स्टंट:
रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी हर बार एक नए उत्साह और जबरदस्त स्टंट के साथ आता है जिसमें खिलाड़ी खतरनाक स्टंट करते दिखाई देते हैं, रोहित शेट्टी इस शो की जान तो है ही साथ ही हर बार कंटेस्टेंट को लेकर भी दर्शकों में उत्साह बढ़ता है,
इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है जहां एक तरफ मल्लिका शेरावत की खतरों के खिलाड़ी में आने की खबरें आ रही है वहीं दूसरी तरफ एलविश यादव, मोहसिन खान,चुम दुरंग,ओरी और अविनाश मिश्रा भी इस शो का हिस्सा बन सकते है।
मर्डर से मिली थीं पहचान:
मल्लिका शेरावत ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत फ़िल्म “जीना सिर्फ मेरे लिए” से साल 2002 में की थी हालांकि उनको फिल्मी जगत में पहचान फिल्म मर्डर से मिली जो 2004 में आई थी इस फिल्म में वह इमरान हाशमी के साथ नजर आई थी,
अपनी बोल्डनेस और फ़िल्म मे कई सारे किसिंग सीन देकर मलिका काफी चर्चाओं में रही इसके बाद उन्होंने बच के रहना रे बाबा, शादी से पहले, प्यार के साइड इफेक्ट और हिस्स जैसी फिल्मो मे काम किया पर फिल्मी करियर में ज्यादा सफलता न मिलने के कारण में काफी समय से गुम थी,
अब एक बार फिर से उन्हें स्क्रीन पर देखना दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प हो सकता है अगर वो खतरों के खिलाड़ी 15 का हिस्सा बनती है तो इस बार मल्लिका शेरावत को स्टंट करते देखना काफ़ी मज़ेदार होगा।
READ MORE
धमाका साउथ पैन इंडिया मे रिलीज़ होंगी कांतारा से लेकर साम्राज्य जैसी बढ़ी फिल्मे