सन पिक्चर की ओर से जेलर के पार्ट 2 की घोषणा की गयी थी,इस टीज़र में जेलर के निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार के साथ अनिरुद्ध और खुद रजनीकांत नज़र आये थे।
नेल्सन दिलीपकुमार ने ही जेलर के पहले भाग का निर्देशन किया था,और संगीत दिया था अनिरुद्ध ने एक बार फिर ये तिगड़ी सिनेमा घरो में बवाल मचाने को तैयार है सन पिक्चर ने आज अपने एक्स अकॉउंट पर एक पिक्चर साझा की जिसके द्वारा बताया गया के जेलर 2 की शूटिंग चेन्नई में शुरू कर दी गई है।
जेलर के पहले भाग में रजनीकांत को मुथुवेल पांडियन की भूमिका में दिखाया गया है सन पिक्चर ने अपने एक्स अकॉउंट में एक फोटो के साथ लिखा है के मुथुवेल पांडियन की तलाश शुरू।
इससे यह साफ़ ज़ाहिर है की कहानी वही से दोबारा शुरू की जानी है जहा से खत्म की गई थी।मतलब के इस बार पहले से ज़ादा रोमांच और सस्पेंस फिल्म में देखने को मिलेगा जेलर 2 के बारे में अभी बहुत कुछ तो रिवील नहीं किया गया ,अभी इस बात की भी पुष्टि नहीं हुई है के जेलर २ की स्क्रिप्ट किसने लिखी है 99 % चांस है जेलर की कहानी को पिछली बार के जैसे ही नेल्सन दिलीपकुमार ने ही लिखा होगा।
जेलर 2 की शूटिंग शुरू होते ही,रजनीकांत के फैन में एक्साइटमेंट बढ़ गयी है।
बॉलीवुड बबल के एक आर्टिकल के अनुसार जेलर २ में इस बार रजनीकांत के साथ और भी नए कलाकार जुड़ते नज़र आने वाले है।
जेलर २ शूटिग लोकेशन
फ़िलहाल अभी तो 15 तक जेलर की शूटिंग चेन्नई में ही होगी इसके बाद कई मिडिया सोर्स से जो खबर लगी है उसके मुताबिक इसे गोवा केरला मुंबई हैदराबाद में भी शूट किया जाना है। इन्ही सेम लोकेशन पर जेलर १ को भी शूट किया गया था। आज से पूरे एक महीने पहले जब जेलर २ का पहला टीज़र रिलीज़ हुआ था तब से लेकर आज तक इस विडिओ पर 1.8 करोड़ व्यू आ चुके है जिसे देख कर ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है के लोग जेलर के लिए कितने उत्साहित है।

जेलर १ बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
जेलर एक क्राइम एक्शन कॉमेडी फिल्म थी जिसमे रजनीकांत हमें मेन रोल में देखने को मिले थे। इस फिल्म को भारत में 1300 स्क्रीन पर लांच किया गया था।
वही ओवर सीज में इसे 1500 स्क्रीन के साथ रिलीज़ किया गया था, दुनिया भर में इसे 2800 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया था। जेलर ने पहले दिन पर भारत में 46 करोड़ 80 लाख का कलेक्शन किया तो,वही पहले वीकेंड में 160 करोड़ 50 लाख रूपये का कलेक्शन ।
पहले हफ्ते की बात की जाए तो इस फिल्म ने 250 करोड़ 97 लाख का कलेक्शन किया था। इंडिया में 366 करोड़ 40 लाख का कलेक्शन किया तो वही 436 करोड़ 30 लाख का ग्रॉस कलेक्शन किया। ओवरसीज में इसने 196 करोड़ का कलेक्शन किया वार्ड वाइड कलेक्शन 632 करोड़ 30 लाख बनता है। 160 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई
READ MORE