रेस 4 में सनम तेरी कसम का ये हीरो बनेगा विलन

Harshvardhan Rana as villain in Race 4

Harshvardhan Rana as villain in Race 4:अभी तक रेस फ्रेंचाइजी की तीन फिल्मे आयी है रेस वन और रेस 2 का निर्देशन किया था सस्पेंस थ्रीलर फिल्मो के मास्टर कहे जाने वाले अब्बास मस्तान ने,पर रेस 3 बनायीं थी रेमू डिसोजा ने जिसमे सलमान खान मुख्य कलाकार के रूप में दिखायी दिये थे।पहली और दूसरी फिल्म तो हिट रही थी वही रेस 3 एक एवरेज फिल्म बन कर रह गयी।

रेस 4 में विलन के रूप में आ सकते है हर्षवर्धन राणा

फिल्म फेयर के मुताबिक रेस 4 में विलेन के चेहरे के रूप में हमें हर्षवर्धन राणा देखने को मिल सकते है,पर अभी इस बात की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गयी है। सनम तेरी कसम की री-रिलीज़ की सफलता के बाद हर्षवर्धन राणा काफी चर्चाओं में बने हुए है। कुछ उड़ती-उड़ती खबरे इस तरह से भी निकल कर आरही है। सनम तेरी कसम 2 पर काम जल्द ही शुरू हो सकता है।

पहले भी हर्षवर्धन राणा दो फिल्मे हसींन दिलरुबा और तैश में विलन के किरदार में दिखाई दे चुके है।हसींन दिलरुबा में यश के काम को बहुत सराहा गया था। दर्शको ने इस तरह की भूमिका में हर्षवर्धन को खूब पसंद किया था।

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के अंडर रेटेड हीरो हर्षवर्धन राणा की पहली फिल्म

हर्षवर्धन राणा के पिता डॉक्टर और माँ एक हॉउस वाईफ थी। हर्षवर्धन राणा का जन्म आंध्र प्रदेश में हुआ था। हर्ष का जन्म अच्छी फैमिली में हुआ था। 10 साल की आयु में हर्षवर्धन राणा की माँ का तलाक हो गयी थी माँ हर्ष और इनकी बहन को इनके पिता के पास छोड़ कर चली गयी।

हर्षवर्धन राणा को इनके दोस्त बोलते थे के क्यों न तुम दुकान खोल लो या ठेकेदारी शुरू कर दो पर उस समय हर्षवर्धन राणा के सपने को कोई नहीं समझ रहा था,के उन्हें एक्टर बनना है। 16 साल की आयु में हर्षवर्धन राणा दिल्ली आये ।

Harshvardhan Rana as villain in Race 4

PIC CREDIT INSTAGRAM

यहाँ से शुरू हुआ फ़िल्मी जर्नी का सफर।हर्षवर्धन राणा ने एक होटल में वेटर का काम किया और उसी होटल मालिक ने इन्हे रहने के लिए घर भी दिया। वेटर की जॉब के बाद इन्होने साइबर कैफे में काम किया इसके बाद डिलीवरी बॉय का काम मिला।

एक दिन जब डिलीवरी देने के लिए निकले और जिस बिल्डिंग में पहुंचे वहा साऊथ इंडियन फिल्मो के ऑडिशन का काम चल रहा था हर्ष ने वहा हिंदी में ऑडिशन दिया। तीन महीने बाद हर्षवर्धन को पता लगा के वो ‘थकिता थकिता’ नाम की फिल्म के लिए सिलेक्ट कर लिए गए है।

रेस 4 स्टार कास्ट

प्रोडूसर रमेश तुरानी ने इस बात की कन्फर्मेशन दे दी है के रेस 4 का निर्देशन निखिल आडवाणी करेंगे। निखिल ने शाहरुख खान की फिल्म कल हो न हो और अक्षय कुमार की पटियाला हॉउस जैसी फिल्मो का निर्देशन किया है।रेस 4 के मुख्य कलाकर के रूप में यहाँ सैफ अली खान लिए गए है जो की रेस एक और रेस दो में भी नज़र आये थे पर रेस तीन में इन्हे बाहर कर दिया गया था और सलमान खान को अंदर। रेस 4 की रेस में इन्हे रोकने के लिए सिद्धार्त मल्होत्रा को भी लिया जा रहा है।

रेस 4 शूटिंग

रेस 4 की स्क्रिप्ट शिराज अहमद ने लिखी है सिराज ने ही रेस की पिछली सभी फिल्मो की कहानी को लिखा है इसके साथ ही इन्होने सलमान खान की वांटेड और अक्षय कुमार की रावडी राठौर की स्क्रिप्ट को तैयार किया था हलाकि वांटेड और रावडी राठौर यह दोनों फिल्मे साऊथ का रीमेक वर्जन थी। रेस 4 की शूटिंग 2025 के अंत में शुरू कर दी जायगी।

READ MORE

Ranveer Kapoor arks: रणवीर कपूर ने अपने नए ब्रांड ARKS क़े स्नीकर्स अमिताभ बच्चान को किये गिफ्ट रिटर्न मे लिखा बिग बी ने नोट

करन अर्जुन की माँ,एक्टिंग में वापसी,22 साल बाद 77 की उम्र में राखी

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment