सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बॉलीवुड के सबसे चहेते जोड़ों में से एक हैं। कियारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 28 फरवरी 2025 को एक पोस्ट साझा की, जिसमें कियारा और सिद्धार्थ दोनों अपने हाथों में बच्चों के ऊनी मोजे लिए हुए नजर आए। कैप्शन में लिखा था, “That’s wonderful news… congratulations!” यह बहुत अच्छी खबर है, बधाई हो।
इस पोस्ट का साफ मतलब है कि कियारा प्रेग्नेंट हैं, और इस खबर को इस जोड़े ने बेहद खूबसूरती से अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया।
कियारा और सिद्धार्थ के प्यार की शुरुआत
अनुराग कश्यप, जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और करण जौहर जैसे दिग्गज निर्देशकों ने मिलकर ‘लस्ट स्टोरीज़’ नाम की एक फिल्म बनाई थी। इस फिल्म में करण जौहर द्वारा निर्देशित कहानी में कियारा आडवाणी थीं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
इसी फिल्म की सक्सेस पार्टी के दौरान कियारा की मुलाकात सिद्धार्थ से हुई। यहीं से दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। यह बातचीत कब प्यार में बदल गई, किसी को नहीं पता। साल 2019 में कियारा और सिद्धार्थ नए साल का जश्न मनाने के लिए दक्षिण अफ्रीका गए।
सेलिब्रिटी कहीं घूमने जाएं और फोटो न डालें, ऐसा भला कहां होता है। दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कीं। प्रशंसकों का दिमाग तेज निकला और उन्होंने समझ लिया कि ये तस्वीरें एक ही जगह से ली गई हैं। यहीं से दोनों के बीच प्रेम की खबरें फैलने लगीं।
बाद में कई मौकों पर दोनों को एक साथ देखा गया, लेकिन दोनों ने हमेशा एक-दूसरे को करीबी दोस्त ही बताया, अपने रिश्ते को खुलकर स्वीकार नहीं किया।
इनकी एक फिल्म, जो धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी थी, ‘शेरशाह’ थी। इस फिल्म की शूटिंग 2019 में शुरू हुई और इस दौरान दोनों का रिश्ता और गहरा हुआ। 2021 में ‘शेरशाह’ जियोहॉटस्टार पर रिलीज हुई और काफी सफल रही।
2021 के नए साल पर कियारा और सिद्धार्थ खुल्लम-खुल्ला मालदीव घूमने गए। 7 फरवरी 2023 को दोनों ने शादी कर ली।
क्या बॉलीवुड में माता-पिता बनना सेलिब्रेशन बनता जा रहा है
1990 के दशक में बॉलीवुड में मां बनने की बात छिपाई जाती थी, क्योंकि निर्माता और निर्देशक अपनी हीरोइनों को मां के रूप में दर्शकों के सामने पेश करने से डरते थे। इसमें नरगिस, रीना रॉय, जया बच्चन जैसी बड़ी अभिनेत्रियां भी शामिल थीं।
लेकिन अब समय बदल गया है। आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर जैसी अभिनेत्रियों ने खुलकर बताया कि वे प्रेग्नेंट हैं। यह बताना भी चाहिए, इसमें कोई बुराई नहीं है।
हालांकि, अब पीआर के जरिए प्रमोशन, प्रेग्नेंसी फोटोशूट्स और सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करना लाइमलाइट में बने रहने का एक नया तरीका बन गया है। हॉलीवुड में यह पहले से चल रहा है, जिसमें किम कार्दशियन, एंजेलिना जोली जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
क्यों दो बच्चों की मां बनना चाहती हैं कियारा
ई24 की खबर के अनुसार, कियारा एक नहीं, बल्कि दो बच्चों की मां बनना चाहती हैं। उन्होंने शादी से पहले ही मां बनने का मन बना लिया था।
2019 में उनकी फिल्म ‘गुड न्यूज़’ आई थी, जिसके प्रमोशन के दौरान कियारा ने अपनी इच्छा जाहिर की थी कि वे मां बनना चाहती हैं। इसे सुनकर लगता है कि कियारा को बच्चों से बहुत लगाव और प्यार है, और यही वजह है कि वे मां बनना चाहती हैं।
लेकिन असल में बात थोड़ी अलग है। कियारा ने मजाक में कहा था कि वे मां बनना इसलिए चाहती हैं ताकि वे जो चाहें खा सकें और कुछ भी खाने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र रहें। कियारा एक बेटा और एक बेटी की मां बनना चाहती हैं।
कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्में
डॉन 3
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कियारा ‘डॉन 3’ का हिस्सा थीं, लेकिन प्रेग्नेंसी के कारण उन्होंने इस फिल्म से बाहर होने का फैसला लिया है।
टॉक्सिक
यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ में कियारा यश के साथ नजर आएंगी। कियारा बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में तो काम कर ही रही हैं, अब वे साउथ की बड़ी फिल्मों में भी दिखाई देंगी। ‘गेम चेंजर’ के बाद अब कियारा ‘टॉक्सिक’ में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ नयनतारा भी होंगी।
वॉर 2
‘वॉर 2’ में कियारा आडवाणी ऋतिक रोशन के साथ दिखाई देंगी। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन और शानदार गाने देखने को मिलेंगे। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। जल्द ही ‘वॉर 2’ का एक गाना रिलीज होगा, जिसका संगीत प्रीतम ने दिया है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Vadakkan Movie Review: हॉरर और डर का भूतिया खेल दिखाती, जबरदस्त मलयालम फिल्म”