The Divine Fury Review: प्राइम विडिओ पर एक एक्शन हॉरर थिरलर फिल्म आयी है जो की एक साउथ कोरियन फिल्म है। फिल्म का नाम है द डिवाइन फियूरि क्या आपको इस फिल्म को अपना टाइम देना चाहिए ?
कैसी है ये फिल्म ये सब जानने के लिए पढ़िए हमारा रिव्यु।
इस फिल्म की टाइमिंग की बात की जाये तो इसे देखने के लिए आपको दो घंटे का टाइम देना होगा।बात की जाये अगर इसकी हिंदी डबिंग की तो वो किसी भी तरह से अच्छी नहीं कही जा सकती है डर वाले सीन में अगर डबिंग अच्छे से की जाती तो उन सीन को देखकर और भी डर लगने वाला था पर ऐसा नहीं हो सका ऐसे सीन को देखने के बाद आप को डर नहीं बल्कि हंसी आएगी वो सिर्फ इसकी डबिंग की वजह से।
सबसे बड़ा निगेटिव पॉइंट फिल्म का ये है के पूरी फिल्म से bgm को मिस किया गया है। फिल्म की डबिंग में पूरा का पूरा bgm को डाउन कर दिया गया है।जिससे फिल्म पर बहुत बड़ा इफेक्ट देखने को मिलता है।
फिल्म को आप लोग अपनी फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते है। एक सीन के इलावा कुछ भी एडल्ट और वल्गर जैसा नहीं दिखाया गया है।
कहानी की बात की जाये तो इस फिल्म का जो हीरो है उसके इर्द गिर्द ही घूमती हुई दिखती है। हीरो के पिछली ज़िंदगी में ऐसा कुछ घटित होता हुआ दिखाया जाता है। जिस वजह से उसका भगवान से भरोसा उठ जाता है।
अब फिल्म का हीरो भगवान से बदला लेना चाहता है। अब ऐसा क्यों है हीरो ऐसा क्यों करना चाहता है कौन सी घटना उसके साथ पास्ट में घटी है इन सब सवालो का जवाब आपको ये फिल्म देख कर ही पता लगने वाला है।
हीरो के हाथो में एक सुपर नेचुरल पॉवर दिखाई गयी है जिसके इस्तेमाल से वो प्रीस्ट के विरुद्ध डीमेंस को रोकता है। अगर आप हॉरर कोरियन फिल्म के फैन है तो इस फिल्म को देख सकते है। एक बार ये फिल्म देखि जा सकती है अच्छे एक्सपीरियंस के लिए। क्युकी कुछ डीमेंस और क्रिएचर के फाइट सीन आपको देखने को मिलते है जो आपका बखूबी मनोरंजन करने में कामयाब रहते है।
कहानी और करेक्टर को बहुत ज़ादा डेवलप्ड नहीं किया गया है। फिल्म देखते टाइम आपको इसमें बहुत से लूप होल देखने को मिलते है
फिल्म के लास्ट में ऐसा कुछ छोड़ा गया है जिसे देख कर तो यही लगता है के इसका पार्ट 2 बनाया जायेगा पर अभी तक तो किसी भी तरह की अपडेट निकल कर नहीं आयी है इसके पार्ट 2 के बारे में क्यूंकि पार्ट 1 आये हुए पांच साल हो गए है।
फिल्म का हॉरर आपको डराने वाला नहीं है आपको इंटरटेन करने वाला है अगर आप लोग सोच रहे है के ये फिल्म आपको बहुत डराने वाली है तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है।
फिल्म बहुत अच्छी नहीं है पर आप को इंटरटेन करती है एक लाइन में अगर इसका रिव्यु किया जाये तो अगर आपके पास कुछ देखने को नहीं है तो इस फिल्म को एक बार ट्राय किया जा सकता है।