एनिमेटेड फिल्मों के गुरु कहे जाने वाले डायरेक्टर डेव नीधम के डायरेक्शन में बनी स्पोंज बॉब यूनिवर्स की एक और एनिमे फिल्म जिसका नाम प्लेनकटन द मूवी है। प्लेनकटन द मूवी को 7 मार्च 2025 से रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म इंग्लिश लैंग्वेज में बनी है जो नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब में भी देखने को मिलेगी।
टोटल रनिंग टाइम 1 घंटा 27 मिनट के आसपास का है,जिसकी कहानी कंप्यूटर एनीमेशन, एडवेंचर, कॉमेडी, फैमिली, फैंटेसी के साथ-साथ म्यूजिकल ड्रामा भी प्रस्तुत करती है। कहानी लिखी है स्टेफेन हिलेनबर्ग, काज़ और मिस्टर लॉरेंस ने।
यह एक एनिमेटेड फ़िल्म है जिसमें अपनी वॉइस ओवर देने वाले कलाकारों में मिस्टर लॉरेंस, जिल टैली, टॉम केनी,बिल फगैरबक्के,मेरी जो कैटलेट, लोरी अलान,करोल्यन लॉरेंस, क्लान्सी ब्राउन,रोडगर बम्पास,डी ब्रैडले बेकर, कैट हिगिंस,आदि जैसे और भी कई बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे।
स्पंजबॉब यूनिवर्स या फिर उसके कैरक्टर एनिमे की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं,जिसकी वजह से इनकी फिल्मों को पसंद करने वाले दर्शकों की एक लंबी लाइन है। लोगों को इस यूनिवर्स की फिल्में देखने का इंतज़ार रहता है।स्पन्जबॉब यूनिवर्स की फिल्में भले ही अपने आप में कुछ अनोखा ना लेकर आए लेकिन फिर भी वह आपको एंटरटेन करने का एक अलग दम रखते हैं।
आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे हाल ही में रिलीज हुई फिल्म प्लेंकटन द मूवी, आपका कीमती समय डिजर्व करती है या नहीं। क्या है फिल्म की कहानी और कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी।

प्लेंकटन द मूवी स्टोरी:
यह कंप्यूटर से जुड़े एडवेंचर को दिखाती है जिसमें आपको प्लेनकटन के चारों ओर घूमती हुई कहानी देखने को मिलेगी।इस कहानी में आपको प्लेनकटन की लव स्टोरी के साथ-साथ दुनिया पर राज करने का सपना भी देखने को मिलेगा।
यहां ट्विस्ट तब आता है जब प्लेकटन की बीवी कई जरूरी निर्णय खुद लेने लगती है और प्लेनकटन की कोई भी आवश्यकता नहीं समझती । जब अचानक कई फैसले गलत समय पर ले लिए जाते हैं,उस समय प्लेंकटन का दुनिया पर राज करने का सपना पूरी तरह से टूट जाता है,
अब कहानी मे केरेन नाम के कम्प्यूटर के गलत फैसलों को रोकने के लिए प्लेनकटन को समझदारी से काम करना होगा और दुनिया को नष्ट होने से बचाने के लिए कुछ फैसले लेने होंगे।
अब किस तरह प्लेनकटन केरेन के मंसूबो को रोकेगा ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
किसके लिए है ये फिल्म?
आपको एनिमे फ़िल्में देखना पसंद है और अगर एनिमे के साथ कहानी मे वो एलिमेंट भी मौजूद हो जो आपके अंदर के बच्चे को ज़िंदा कर दे तो ये फिल्म आपके लिए ही बनी है। जिसे हम एंटरटेनिंग के साथ-साथ अमेजिंग भी कह सकते हैं।
ये कहानी उन्हीं को समझ में आएगी जो लोग स्पन्ज बॉब यूनिवर्स के फैन रह चुके हैं या फिर एडवेंचर से भरपूर थोड़े से टेक्निकल इफेक्ट वाली एनिमेटेड फिल्में देखना पसंद है।
यह भले ही एक एनिमेटेड फिल्म है लेकिन करैक्टर रिप्रेजेंटेशन और स्टोरी लाइन इतनी बेहतरीन है कि आप इसे लास्ट तक देखना चाहेंगे और हर एक कैरेक्टर से कनेक्ट फील करेंगे। अगर आप फील गुड के परपस से कोई फिल्म देखना चाहते हैं तो यह बेस्ट ऑप्शन है जो कॉमेडी के तड़के के साथ आपको अच्छा फील कराने में कामयाब रहेगी।
निष्कर्ष:
निकेलोडियन मूवीज के द्वारा बनाई गई ये फिल्म उन बच्चों को पुरा मज़ा देगी जो इस फ्रैंचाइज़ी की पहले आचुकी फिल्म के फैन है। स्पन्ज बॉब स्क्वायपैन्ट्स फ्रेंचाइजी की ये दूसरी फिल्म है जो आपको नेटफ्लिक्स से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी।
फिल्म में करैक्टर्स की आपसी नोक झोक के साथ प्यार भरा रिश्ता दिखाया गया है।मेरी तरफ से इस एनिमे फिल्म की रेटिंग है 5/3 स्टार की।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Fardeen khan Birthday:14 साल बाद की वापसी, बॉलीवुड से दूरी की आखिर क्या थीं वजह