Medusa Netflix Review: मर्डर मिस्ट्री के साथ एडल्ट कंटेंट की है तलाश तो ये शो है आपके लिए

Medusa Review

नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मेडूसा नाम की एक मर्डर मिस्ट्री से भरपूर थ्रिलर ड्रामा 5 मार्च 2025 को रिलीज किया गया। इस सीरीज की कहानी मेडूसा नाम की मुख्य भूमिका के चारों ओर घूमती है।

जिसमें आपको कोई फेंटेसी या फिर क्रिएचर या फिर मॉन्स्टर से जुड़ी कहानी देखने को नहीं मिलेगी बल्कि इसमें आपको मर्डर मिस्ट्री सुलझाने को मिलेगी जहां पर एक मर्डर के पीछे कई सस्पेक्ट नजर आते हैं लेकिन कौन असली कातिल है ये आपको शो देखकर पता लगाना है।

मेडूसा स्टोरी:

इस सीरीज के पहले एपिसोड की कहानी की शुरुआत मेडूसा नाम की मेन कैरेक्टर से होती है जो एक बहुत बड़ी कंपनी की सीईओ दिखाई गई है। मेडूसा नाम की इस सीईओ की फैमिली में उसका पति,कज़िंस, बेटी और भी बहुत सारे फैमिली मेंबर्स होते हैं। एक दिन अचानक से मेडूसा को उसके ही बोट पर कांस्पिरेसी के चलते मार दिया जाता है।

जिसके लिए उसके बोट पर एक बहुत बड़ा ब्लास्ट कर दिया जाता है और मेडुसा का लंबे समय तक कहीं पता नहीं चलता है। सबको लगता है कि मेडूसा मर गई है लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक दिन मेडूसा वापस आकर सबको शॉक्ड कर देती है।

क्यों देखनी चाहिए यह सीरीज?

इस सीरीज में ऐसे बहुत सारे सवाल है जिनके जवाब जानने के लिए आपको ये शो देखना होगा के आखिर कैसे मरने के बाद मेडूसा वापस आती है।मेडूसा को मारने वाला कौन है, कोई उसके फैमिली मेंबर्स में से या फिर कोई नया फैमिली से बाहर का।केस को इन्वेस्टिगेट करने वाले ऑफिसर और मेडूसा के बीच का कनेक्शन क्या है। ऐसे बहुत से सवाल है जिनका जवाब जानने के लिए आपको यह शो एक बार जरूर देखना चाहिए।

Medusa Review

मेडूसा एपिसोड रिलेटेड इनफॉरमेशन:

इस शो की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 12 एपिसोड देखने होंगे जिसे सुनकर आप चौक मत जाना क्योंकि भले ही एपिसोड 12 है लेकिन उनका रनिंग टाइम बहुत ज्यादा लम्बा नहीं है। हर एक एपिसोड की लेंथ लगभग 30 से 35 मिनट के आसपास की है। सबसे अच्छी बात यह है कि कहानी को फास्ट फेसिंग के साथ दिखाया गया है जिसकी वजह से आप बिल्कुल भी बोरियत महसूस नहीं करेंगे।

मेडूसा का अर्थ:

इस सीरीज का जो टाइटल रखा गया है मेडूसा उसके अगर मीनिंग की बात करें तो यह शब्द माइथोलॉजी से जुड़ा हुआ है जो एक लेडी का नाम हुआ करता था और इस लेडी के साथ पुरुषों के द्वारा कुछ गलत किया गया है। मेडूसा का अपीरियंस कुछ इस तरह का है

जिसके सिर के चारों ओर बालों की जगह पर आपको छोटे-छोटे सांप लटकते हुए देखने को मिलेंगे। माइथॉलजी से जुड़े हुये मेडूसा नाम की इस लेडी के पीछे क्या राज है यह सब जानने के लिए आपको इससे जुड़ी इनफार्मेशन निकालनी होगी।

Medusa Movie

लेकिन जैसा इस शो में दिखाया गया है उसके अकॉर्डिंग मेडूसा का मतलब एक ऐसी लेडी से है जो अपने साथ हुए अन्याय और अत्याचार का बदला लेने के लिए सामने आती है।

क्या यह शो फैमिली फ्रेंडली है

स्पेनिश लैंग्वेज में बनी यह सीरीज नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर आपको हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी लेकिन इसे आप फैमिली के साथ देखने की गलती ना करें। यह शो फैमिली फ्रेंडली कैटेगरी में नहीं आता है क्योंकि इसमें एक या दो नहीं बल्कि बहुत सारे एडल्ट सीन्स डाले गए हैं।

निष्कर्ष: मर्डर मिस्ट्री से जुड़ा यह शो आपको कुछ भी नया प्रोवाइड नहीं करता है। नेटफ्लिक्स पर ऐसे बहुत सारे शो हैं जिसमें आपको सेम यही कहानी देखने को मिलेगी लेकिन मेडूसा नाम की यह सीरीज एडल्ट कंटेंट के तड़के के साथ दर्शकों के लिए रिप्रेजेंट की गई है।

अगर आपको मर्डर मिस्ट्री थ्रीलर सस्पेंस वाली फिल्में देखना पसंद है जिसमें खूब सारा एडल्ट कंटेंट भी देखने को मिले तो यह शो आपके लिए है जिसे आप नेटफ्लिक्स पर हिंदी लैंग्वेज में ट्राई कर सकते हैं।
फिल्मीड्रिप की तरफ से इस शो को पांच में से ढाई स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Anora Oscar 2025:ऑस्कर की चैंपियन सही या हेरा फेरी?

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post

Leave a Comment