Nani The Paradise Glimpses Hindi Audiences Go Crazy:जर्सी जैसी तेलुगु फिल्म से प्रसिद्ध हुए अभिनेता नानी की फिल्मों के प्रति हिंदी भाषी दर्शकों में एक दीवानगी सी देखने को मिलती है।साउथ की फिल्में हिंदी डबिंग में इसलिए भी अधिक पसंद की जाने लगी हैं,जिसकी एक वजह कहानी में नया पन होना,उदाहरण के तौर पर केजीएफ, सलार, बाहुबली, पुष्पा, आर आर आर को ही ले लीजिए।
अब साउथ इंडस्ट्री की फिल्में आसानी से नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आसानी से देखने को मिल जाती हैं,इसी शृंखला को आगे बढ़ाते हुए नानी ने अभी हाल ही में ‘हिट द थर्ड केस’का टीज़र लॉन्च किया था। अब नानी एक और पावर बूस्टर लाए हैं, नाम है The Paradise द पैराडाइस। यह एक तेलुगु भाषा फिल्म है पर इसकी खासियत यह है कि इसे बनाने वाले श्रीकांत ओडेला हैं,जिन्होंने पहले भी नानी की फिल्म दसरा,जो कि 2023 में आयी थी, बनायी है।
दसरा बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। 65 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अनुमानित 121 करोड़ का कलेक्शन किया था।
viedo credit SLV Cinemas
कैसा है द पैराडाइस ग्लिम्प्स
अब जिन लोगों ने दसरा फिल्म देखी है वो यह बात अच्छे से जानते हैं कि नानी और श्रीकांत ओडेला की जोड़ी क्या बवाल बनाने वाले हैं। ग्लिम्प्स देख कर तो ऐसा लग रहा है कि शायद यह पुष्पा 2 को टक्कर दे, अब नानी कितना दे पाते हैं अल्लू अर्जुन को टक्कर, ये तो वक्त बताएगा।
द पैराडाइस को देख कर हिंदी पब्लिक में धूम मच गयी है, जो इसके यूट्यूब के कमेंट को पढ़ कर पता चल रहा है। अच्छे-अच्छे एक्शन स्टार भी ग्लिम्प्स देखकर डरने वाले हैं क्योंकि यहाँ नानी का फुल मासी अवतार देखने को मिल रहा है।
कहानी देखने को मिलेगी 1960 के दशक की। यहाँ मासी एक्शन एडवेंचर के साथ ही एक बढ़िया कंटेंट भी देखने को मिलेगा। शायद आपको लग रहा है कि यहाँ सिर्फ एक्शन ही देखने को मिलेगा तो ऐसा नहीं है, यहाँ एक्शन के साथ इमोशनल का तड़का भी डाला गया है।
जो शायद आपकी आँखों में आंसू तो ना लाए पर नम जरूर कर देगी। अब जब अनिरुद्ध फिल्म का म्यूज़िक दे रहे हों तो बात ही अलग है, सब कुछ फायर फायर होने वाला है।
नानी की यह फिल्म तेलुगु, कन्नड़, अंग्रेजी और स्पेनिश, हिंदी, तमिल, मलयालम, बंगाली, टोटल आठ भाषाओं में रिलीज़ होना है। 26 मार्च 2026 को यह फिल्म हमें सिनेमा घरों में देखने को मिल जाएगी, जिसके लिए अभी पूरा एक साल तक इंतज़ार करना होगा।
क्या है द पैराडाइस का मतलब
द पैराडाइस का मतलब होता है, शायद फिल्म में हमें ये दिखाने की कोशिश की जाए कि जिस स्वर्ग के बारे में हम मरने के बाद सोचते हैं, वह हमारे अंदर ही कहीं छुपा हो जिसे हम ढूंढ न पा रहे हों। यही वजह है कि इसे आठ भाषाओं में रिलीज़ किया जा रहा है, जिससे कि मेकर के द्वारा दिया गया सन्देश आसानी से लोगों तक पहुँचाया जा सके।
क्या है फ़िल्मी ड्रिप की राय
टीज़र की बहुत सी चीज़े ऐसी है जो समझना थोड़ा मुशकिल है,जिस तरह से यहाँ रंडी शब्द का इस्तेमाल किया गया है आखिर इसके पीछे की क्या वजह रही होगी। वैसे यहाँ आपको एक बात बताना ज़रूरी है के रंडी एक उर्दू शब्द है जहा पर इसका मतलब निकलता है पैसो के बदले देह व्यपार करना,वही अगर तेलुगू में देखे तो रंडी का मतलब है “अंदर आना “
फिल्म में एक माँ अपने बेटे के बारे में बताते हुए यह समझाना चाहती है कि एक माँ के तौर पर वह क्या है यहाँ पर इस शब्द को अपमान के तौर पर इस्तेमाल नहीं क्या गया है। कुछ हिंदी दर्शको को ऐसा लग रहा है के यहाँ इस शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था पर हमारा ये मानना है के इसे सिर्फ कैरेक्टर की इंट्रोडक्शन के लिए इस्तेमाल किया गया है।