शाहरुख खान 28 फ़रवरी से दिल को पागल करने आरहे है सिनेमा घरो में

Dil To Pagal Hai Re Release

Dil To Pagal Hai Re Release:राहुल, नाम तो सुना होगा” डायलॉग जब शाहरुख खान ने अपनी एक फिल्म में बोला था तो ना जाने कितने नवजात बच्चो का उस समय उनके माता पिता के द्वारा राहुल नाम रख दिया था जी हां हम बात कर रहे है शाहरुख खान करिश्मा कपूर माधुरी दीक्षित की फिल्म दिल तो पागल है की।

शाहरुख खान की दिल तो पागल है को 31 अक्तूबर, 1997 को यश राज फिल्म्स के द्वारा रिलीज़ किया गया था। जिसके निर्देशक थे यश चोपड़ा और इसे लिखा था आदित्य चोपड़ा ने अब मेकर के द्वारा इसे दोबारा से लोगो के दिलो में ज़िंदा करने की प्लानिंग की जा रही है जी हां दिल तो पागल है को सिनेमा घर में दोबारा से रिलीज़ करने की योजना बना ली गयी है।

दिल तो पागल है कब री रिलीज़ होगी सिनेमा घरो में

यश राज ने अपने आधिकारिक एक्स अकॉउंट पर एक पोस्ट करते हुए इस बात को साझा किया है के वह शाहरुख खान की फिल्म दिल तो पागल है को 28 फ़रवरी शुक्रवार के दिन सिनेमा घरो में रीलीज़ करेंगे।

जैसे ही खबर शाहरुख़ खान के फैन को पता चली एक्स पर कमेंट्स की बाढ़ सी आगयी लोगो को दोबारा से शाहरुख खान और अक्षय कुमार के एक साथ सिनेमा में दर्शन हो जायेगे। कुछ विदेश में रहने वाले फैन तो ये भी बोल रहे है के दिल तो पागल है को इंटरनॅशनली रिलीज़ किया जाये।

आज 28 साल के बाद भी दिल तो पागल को उतना ही पसंद किया जाता है जितना की उस टाइम पर किया जाता था। शाहरुख खान को रोमांटिक हीरो बनाने में दिल तो पागल है का एक बड़ा हाथ रहा था।

क्या है ख़ास दिल तो पागल है में

यह एक म्यूज़िकल ड्रामा फिल्म है। पूरी फिल्म में दस गाने थे जिनकी लेंथ लगभग 54 मिनट की थी इसके सभी गाने सुपर डुपर हिट रहे थे। दिल तो पागल है के सभी गानो ने म्यूज़िक इंडस्ट्री में एक अलग तरह का ट्रेंड इस्थापित कर दिया था 1997 में 1 करोड़ 25 लाख से ज्यादा कैसेट दिल तो पागल है की सेल हुई थी।

दिल तो पागल है का बजट 9 करोड़ का था वर्ड वाइड कलेक्शन की बात की जाये तो 71 करोड़ 86 लाख का हुआ था। दिल तो पागल है को देखने के लिए सिनेमा घरो में लगभग 2 करोड़ 95 लाख लोग गए थे। 1997 में ही बॉर्डर फिल्म रिलीज़ हुई थी जो कमाई के मामले में पहले नंबर पर थी तो वही दूसरे नंबर पर थी दिल तो पागल है।

इसी साल आमिर खान की फिल्म इश्क़ शाहरुख खान की परदेस और सन्नी देओल की फिल्म ज़िद्दी भी रिलीज़ की गयी थी।

दिल तो पागल है ओटीटी प्लेटफार्म

शाहरुख खान की दिल तो पागल है को आप प्राइम विडिओ के ओटीटी प्लेटफार्म कर देख सकते है

READ MORE

Maalik OTT Release: राजकुमार राव की खूंखार गैंगस्टर ड्रामा 5 सितंबर को प्राइम वीडियो पर, क्या आप तैयार हैं?

Rachita Ram: कन्नड़ की ‘डिंपल क्वीन’ रचिता राम ने ‘कूली’ से तमिल सिनेमा में जमाया असर

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment

Notifications Powered by   DiziPush