26 TO 28 February Upcoming Movies:फरवरी का ये लास्ट हफ्ता रहेगा एंटरटेनमेंट से मालामाल,लगातार तीन दिन होगी फिल्मों की बारिश

26 TO 28 February Upcoming Movies

26 TO 28 February Upcoming Movies:फिल्मों के शौक़ीन लोगों के लिए हर हफ्ते कई फ़िल्में रिलीज़ की जाती है जो एंटरटेनमेंट का धमाका दर्शकों के लिए लेकर आती है। इस हफ्ते भी थिएटर पर रिलीज़ के लिए कई फ़िल्में तैयार है, आइये जानते है किस दिन कौन सी फ़िल्म रिलीज़ की जारही है।

अगर आप भी फ़रवरी के लास्ट वीकेंड को बनाना चाहते है खास तो ज़रूर देखें ये फ़िल्में।

26 फरवरी 2025

मज़ाका Mazaka

ये एक कॉमेडी फिल्म हैं जिसे तेलुगु लैंग्वेज में बनाया गया है,इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली फिल्मों में से एक है ये फिल्म जिसमें अंशु, अजय,सुदीप किशन, ऋतू वर्मा आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।2 घंटा 8 मिनट के रनिंग टाइम वाली ये फ़िल्म 26 फरवरी 2025 कों थिएटर्स में रिलीज़ कर दी जाएगी जिसमें कहानी पिता और पुत्र की शादी से जुड़ी देखने कों मिलेगी।

मोती सेठानी Moti Sethani

2 घंटे 22 मिनट के रनिंग टाइम वाली ये फिल्म जिसकी कहानी महाभारत के अभिमन्यु की पत्नी उत्तरा के पुनर्जन्म से जुड़ी देखने कों मिलेगी।

फिल्म के निर्देशक हैं राणा संजय तुलस्यान और मुख्य कलाकारों के तौर पर मोहित शर्मा, राणा संजय और अनन्या बुबना आदि देखने को मिलेंगे।ये डेवोशनल फिल्म भी 26 फ़रवरी 2025 कों रिलीज़ कर दी जाएगी।

27 फरवरी 2025

तकिता तदिमी तंडाना Takita Tadimi Tandana

तेलुगु लैंग्वेज में बनी ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। जिसका प्रोडक्शन येल्लो मैंगो प्रोडक्शन हॉउस के द्वारा किया गया है इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली फिल्मों में से एक है जिसे 27 फ़रवरी 2025 कों रिलीज़ कर दिया जायेगा।

इस फिल्म में आपको मुख्य कलाकार के रूप में सतीश सारिपल्ली, प्रिया कोम्मीनेनी,गंगव्वा, आदित्यागढ़ और जया नायडू आदि कलाकार देखने को
मिलेंगे।

कहानी एक ऐसे आदमी को आपके सामने प्रस्तुत करती है जिसकी शादी से कुछ दिन पहले ही उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है क्योंकि कुछ ऐसे गहरे राज सामने आते हैं जिन्हें जानने के लिए आपको यह फिल्म 27 फरवरी 2025 को थिएटर में देखनी होगी।

मचानते मलाखा Machante Malakha

मलयालम भाषा में बनी इस फिल्म की कहानी एक ऐसे विवाहित जोड़े को प्रस्तुत करती है जो हर तरह की अच्छी बुरी परिस्थितियों में साथ मिलकर एक दूसरे का मनोबल बढ़ाने की हर संभव कोशिश करते हैं।

बोबन सैमुअल द्वारा निर्देशित फिल्म में सौबीन साहिल, दिलीश पोथन,ध्यान श्रीनिवासन, नमिता प्रमोद,विनीत डेविड और मनोज केयू जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। मलयालम भाषा में बनी यह फिल्म भी 27 फरवरी 2025 कों थिएटर्स में रिलीज़ कर दी जाएगी।

28 फरवरी 2025

क्रेज़क्सी Crazxy

सोहम शाह फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है जिसके मुख्य कलाकारों में भी आपको सोहम शाह देखने को मिलेंगे जो एक्टर के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी है।

क्रेज़क्सी की कहानी थ्रीलर से भरी हुई है जिसमें अभिमन्यु सूद नाम के कैरेक्टर को एक बहुत ही अच्छे सर्जन लेकिन पूरे पिता की तरह दिखाया गया है जो एक संदिग्ध की तरह अपना जीवन बिता रहा है। गिरीश कोहली द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म 28 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।

सुपरबॉयज ऑफ मालेगाव Superboys of Malegaon

13 सितंबर 2024 को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल TIFF में इनिशियली रिलीज हो चुकी फिल्म इंडिया के थिएटर्स में 28 फरवरी 2025 को रिलीज के लिए तैयार है ।

रीमा कागती द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी नासिर शेख जैसे फिल्म निर्माता के जीवन कों दर्शाती है जिनके ऊपर 2008 में भी सुपर मैन ऑफ मालेगांव के नाम से एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बन चुकी है।

बदनाम Badnaam

इस हफ्ते रिलीज़ हो रही फिल्मों में एक नाम बदनाम फिल्म का भी शामिल है जो पंजाबी लैंग्वेज में बनी एक फिल्म है।इस ड्रामा फिल्म की कहानी जय रंधावा, जैस्मिन भसिन,मुकेश ऋषि और निर्मल ऋषि जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ आगे बढ़ती हुई देखने कों मिलेगी।ये भी 28 फ़रवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ कर दी जाएगी।

आप कैसे हो? Aap kaise Ho?

मलयालम भाषा में बनी ये एक कॉमेडी फिल्म है जिसकी कहानी आपको एक दम नया एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार है।फिल्म के निर्देशक है विनय जोश और कहानी लिखी है ध्यान श्रीनिवासन नें।

मुख्य कलाकारों में आपको इस फिल्म में अजु वर्गेस, श्रीनिवासन, रमेश पिशारोडी, सैजू कुरूप,सुधीश, जीवा और दिव्यदर्शन जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।28 फ़रवरी 2025 को ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज़ कर दी जाएगी।

प्रिशती Prishati

राइटक्लिक प्रोडक्शन हॉउस के द्वारा बनी ये फिल्म जिसकी शूटिंग लखनऊ उत्तरप्रदेश में की गयी है इस हफ्ते थिएटर्स में रिलीज़ कर दी जाएगी।कृष्ण कांत पांडे द्वारा निर्देशित और लिखित इस फिल्म में अंशा सईद, रजनीश दुग्गल,सौमिल चावला, प्रीति शुक्ला आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।28 फ़रवरी 2025 को ये फिल्म भी थिएटर्स में रिलीज़ कर दी जाएगी।

अगाथिया Aghathiyaa

इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली ये फिल्म थ्रीलर और फैंटेसी से भरपूर फिल्म है जिसका रनिंग टाइम दो घंटा 14 मिनट के आसपास का है।निर्देशक पा. विजय के द्वारा निर्देशित और लिखित ये फिल्म राशि खन्ना, अर्जुन सरजा और जीवा जैसे कलाकारों की मुख्य भूमिका वाली फिल्म है जो इस हफ्ते, 28 फ़रवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ कर दी जायेगी।

शब्दम Sabdham

ये एक तमिल लैंग्वेज फिल्म है जिसे डायरेक्शन दिया है अरिवज़हागन वेंकटाचालम ने।2 घंटा 28 मिनट के रनिंग टाइम वाली ये फिल्म 28 फरवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ कर दी जाएगी।

मुख्य कलाकारों में सिमरन, लक्ष्मी मेनन, आधी आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।हॉरर और थ्रीलर से भरपूर ये फिल्म इस हफ्ते रिलीज़ हो रहे कंटेंट में से एक है जिसे तमिल तेलुगु और कन्नड़ लैंग्वेज में रिलीज़ किया जायेगा।

अपायावीड़े इच्छारिके Apaayavide Eccharike

इस फिल्म की पहली रिलीज़ डेट 19 फरवरी थी लेकिन किसी वजह से इसे पोस्ट पोंड कर दिया गया जो अब 28 फ़रवरी 2025 को रिलीज़ के लिए तैयार है।

2 घंटा 26 मिनट की ये फिल्म मुख्य रूप से तीन युवाओं के जीवन के चारों ओर घूमती हैं जो अभी तक बेरोजगार हैं लेकिन जंगलो में किसी काम से घूमते समय कई रहस्ययों से रूबरू होते हैं।अभिजीत तीर्थ हल्ली और अश्विनी हसन की ये फिल्म इसी हफ्ते 28 फ़रवरी को देखने को मिल जाएगी।

इन गलियों में Inn Galiyon Mein

28 फरवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ होने के लिए एक और फिल्म तैयार है जिसका नाम इन गलियों में है।ये एक ड्रामा फिल्म है जो प्यार और सोशल मीडिया का समाज पर पड़ने वाले असर को दिखाती है फिल्म के निर्देशक है अविनाश दास और कहानी लिखी है पुनर्वसु नें।

मुख्य कलाकारों में जावेद जाफरी, अवंतिका दसानी, विवान शाह और अभिषेक यादव जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।

शाबाश बड्डी मगाने Shabaash Baddi Magane

ये फिल्म कन्नड़ लैंग्वेज में बनी वो फिल्म है जिसकी कहानी एक रियल इंसिडेंट पर बेस्ड है जो चिक्कमागुलुरु के ग्रामीण इलाके में बने पुलिस स्टेशन से जुड़ी कहानी दिखाती है।

फिल्म के मुख्य कलाकार है प्रमोद शेट्टी, प्रिया,अदया प्रिया, मिथरा,प्रकाश तुमिनाडु आदि।एक्शन थ्रीलर से भरपूर ये फिल्म 28 फ़रवरी को रिलीज़ होने वाली फिल्मों में से एक है जो आपको थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।

मोंक द यंग Monk the Young

कन्नड़ लैंग्वेज में बनी फिल्म की कहानी थ्रीलर और फैंटेसी पर बेस्ड है जिसकी कहानी जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी जो 28 फ़रवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ कर दी जाएगी।

फिल्म में आपको सरोवर आर, लेफ्टिनेंट कर्नल ए राजेन्द्रन,कृति भट्ट, रवि मत्ती और तरुण भास्कर जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।

चिकि चिकि बूम बूम Chikichiki Boom boom

मराठी लैंग्वेज में बनी ये फिल्म जिसमें आपको स्वप्निल जोशी, प्रार्थना बेहरे, प्राजकता माली प्रसाद महादेव और वनिता खरात जैसे एक्टर्स की एक्टिंग देखने को मिलेगी।इस फिल्म को भी 28 फ़रवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ कर दिया जायेगा।

प्रत्यार्थ Pratyartha

कन्नड़ भाषा में बनी ये एक थ्रीलर फिल्म है जिसका रनिंग टाइम 2 घंटा 19 मिनट का है। इस मिस्टेरियस कहानी में आपको अइश नाम के करैक्टर की इंगेजिंग कहानी देखने को मिलेगी जो 15 दिनों के लिए बिना कुछ निशान छोड़े गायब हो जाता है।

रामनाथ शंभाग, अक्षय करकला, श्रुति चंद्रशेखर,सुमन और नवीन जैसे कलाकारों की मुख्य भूमिका वाली ये फिल्म इसी हफ्ते 28 फ़रवरी 2025 को रिलीज़ कर दी जाएगी।

अरिकू Ariku

वी एस सनोज के निर्देशन में बनी ये फिल्म जिसमें रॉनी डेविड, संथी बालचंदरण की केमिस्ट्री के साथ कहानी को आगे बढ़ाया गया है, इस हफ्ते थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।

मलयालम भाषा में बनी इस फिल्म की कहानी आपको पूरी तरह से खुद से जोड़ लेगी।जिसका ट्रेलर रिलीज़ कर दोय गया है और दर्शकों को बहुत पसंद भी आया है।28 फ़रवरी 2025 को ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज़ कर दी जाएगी।

कूरन Kooran

ये एक तमिल लैंग्वेज फिल्म है जिसकी कहानी को निर्देशित किया है निथिन वेमुपती और रमेश रंगास्वामी नें और कहानी लिखी है एस ए चंद्रशेखर ने।

कन्ना प्रोडक्शन हॉउस के द्वारा बनी इस फिल्म में जॉर्ज मरयण, एस ए चंद्रशेखर,बालाजी शक्तिवेल, वाई जी मेहेंन्द्रन,साथयन,इंद्राजा संकर आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।ये फिल्म भी इस हफ्ते रिलीज़ हो रही फिल्मों में से एक है जिसे 28 फ़रवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ कर दिया जायेगा।

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment