सलार फिल्म को विजय किरागंदुर के द्वारा प्रोडूस किया गया था। सलार को 22 दिसंबर 2023 को भारत की सभी मुख्य भाषा में एक साथ रिलीज़ किया गया था।
सलार का बजट था 270 करोड़ और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ का कलेक्शन किया था,अब 2025 में इसे दोबारा से रिलीज़ करने की योजना बनायीं जा रही है कितनी है इस बात में सच्चाई आइये जानते है।
सलार री रिलीज़
सलार फिल्म की री रिलीज़ की आधिकारिक तौर पर पुष्टि इसके मेकर के द्वारा कर दी गयी है। प्रशांत नील ने अपने आधिकारिक एक्स अकॉउंट से इस बात की पुष्टि की है के सलार को दोबारा से रिलीज़ किया जाना है वो भी 21 मार्च को , ये सालार के फैन के लिए बहुत बड़ी खबर है के अब उन्हें यह फिल्म दोबारा से सिनेमा घरो में देखने को मिलने वाली है।
जियोहॉटस्टार पर रही एक साल तक ट्रेंडिंग
सलार को 22 दिसम्बर 2023 को जियोहॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया गया था और यह पुरे एक साल तक यहाँ ट्रेंडिंग पर रही थी जिन लोगो ने इसे ये सोच कर सिनेमा घरो में मिस कर दिया था के,भला क्या ही ख़ास दिखाया होगा सलार में उन लोगो ने जब इसे ओटीटी पर देखा तो आंखे खुली की खुली रह गयी,यहाँ तो एक अलग दुनिया ही बसा दी गयी थी।
अभी भी आप प्रभास की सालार फिल्म को हिंदी में जियोहॉटस्टार पर देख सकते है सलार यहाँ पर उपलब्ध है।
सलार री रिलीज़ से गुस्साए हिंदी दर्शक
सलार के फैन हिंदी पट्टी में बहुत अधिक है,पर जब इसकी री रिलीज़ की खबर आयी तो वही फैन गुस्से से भर गए। अब आप लोग सोचेंगे ऐसा क्या हुआ ,तो सलार की री रिलीज़ की खबर आते ही सभी लोगो में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी पर फिर जब पता लगा के इसे हिंदी डबिंग में रिलीज़ नहीं किया जाना तो वही ख़ुशी पल भर में निराश कर गयी।
समझ में नहीं आता के प्रशांत नील इसे हिंदी में सिनेमा घरो में री रिलीज़ क्यों नहीं कर रहे। प्रशांत नील ने अपने पिछले एक इंटरव्यू में कहा था के जितनी उन्हें इस फिल्म से उम्मीद थी उतना प्रदर्शन करती नहीं दिखी थी सलार।
पर यहाँ गलती मेकर की थी के उन्होंने इतनी बढ़िया फिल्म को शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी के साथ रिलीज़ किया था। आप अपनी फिल्म को हिंदी पट्टी के सुपरस्टार के साथ रिलीज़ करेंगे वो भी बिना प्रमोशन के तो भला कौन देखने जायेगा सिनेमा में,अब फिर से वही दोबारा गलती आप कर रहे है सलार को हिंदी में री रिलीज़ न करके।
सलार को सबसे ज़ादा हिंदी में ओटीटी पर देखा जा रहा है शायद इस बात का अंदाज़ा प्रशांत नील और इनकी टीम को नहीं होगा। जिस तरह से मेकर की वजह से पहले सलार बहुत अधिक कलेक्शन नहीं कर सकी थी ठीक उसी तरह इस बार भी गलत डिसीजन की वजह से सलार का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन होता नज़र नहीं आएगा।
होम्बले फिल्म्स को नही आता प्रमोशन करना
होम्बले फिल्म्स अपने कंटेंट को तो बहुत अच्छे से प्रजेंट करना जानता है पर अपनी फिल्मो का सही ढंग से प्रमोशन करने में चूक जाता है होम्बले फिल्म्स फिल्म को (Maddock Films) मैडॉक फिल्म्स से सीखना चाहिए के प्रमोशन क्या होता है और कैसे किया जाता है।
आप फिल्म चाहे जितनी भी अच्छी क्यों न बनाये अगर लोगो तक उसके बारे में जानकारी ही नहीं पहुंचेगी तो भला सिनेमा घरो में उसे देखने कौन आएगा ।
सलार अगर हिट हुई है तो प्रभास की फैन फॉलोविंग की वजह से अगर यह प्रभास की फिल्म न होती तो शायद इतने खराब प्रमोशन के बाद सलार का कलेक्शन जो आया है इतना न आता।
READ MORE







