अरिवाझगन वेंकटचलम के निर्देशन में बनने वाली तमिल भाषा की फिल्म “सबधाम” का आधिकारिक ट्रेलर हिंदी में रिलीज़ कर दिया गया है।
सबधाम हॉरर जॉनर की फिल्म है अरिवाझगन वेंकटचलम ने पहले सोनी लिव की सीरीज तमिल रॉकरज़ बनाई है। इसके मेन लीड में हमें आधी पिनिसेट्टी,लक्ष्मी मेनन देखने को मिलेंगे। 28 फ़रवरी से सबधाम को सभी भाषाओ में रिलीज़ कर दीया जायेगा ।
सिनेमाटोग्राफी वीजे साबू जोसेफ और म्यूज़िक एस. थमन का है।
कैसा है ट्रेलर
ट्रेलर में एक लड़की कहती दिख रही है लगता है जैसे हज़ारो चमगादड़ कान में चिल्ला रहे हो। तभी एक आवाज़ सुनाई देती है के जो उसे सुनाई दे रहा है दर्द के साथ चमगादड़ की आवाज़े वो एक तरह का ऑडियो हेलुसिनेशन है।
क्या होता है ऑडियो हेलुसिनेशन
ऑडियो हेलुसिनेशन आवाज़ों का भ्र्म होता है जिसमे ऐसा लगेगा के बहुत सी आवाज़े आ रही है या कुछ लोग बात कर रहे है ये आवाज़े वास्तव में न होकर इंसान के दिमाग में चलती है।
आम तौर पर ऐसा तब होता देखा गया है जब कोई इंसान दिमागी रूप से परेशान हो चिंता या तनाव से ग्रसित हो या फिर सिज़ोफ्रेनिया नाम की मानसिक बीमारी से जूझ रहा हो।
इन सबसे इस लड़की को छुटकारा दिलाने के लिए आता है आधी पिनिसेट्टी जो की एक पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर है। जो बात करता है अल्ट्रासोनिक साउंड के बारे में
अल्ट्रासोनिक साउंड क्या होता है
अल्ट्रासोनिक साउंड वो होता है जो इंसानो को नहीं सुनाई देते। पर ये आवाज़े जानवर आसानी से सुन सकते है जिनमे बिल्ली कुत्ते डॉल्फिन और चमगादड़ शामिल है ऐसा भी माना जाता है के चमगादड़ अपना रास्ता खोजने और शिकार करने के लिए इन तरंगो का सहारा लेता है।
पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर अक्सर इन साउंड वेव का इस्तेमाल करते है भूत प्रेत को पहचानने में। यही सब डिटेल में हमें इस फिल्म के माध्यम से जानने का मौका मिलने वाला है।
यहां साइंस और शैतान की लड़ाई एक साथ देखने को मिलने वाली है यह ट्रेलर पूरी तरह से एंगेजिंग है जिसे देख कर ऐसा लग रहा है के इस बार फिल्म के मेकर ने बहुत मेहनत की स्टोरी पर रिसर्च करने में।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Suits LA Series Hindi Review: जानना चाहेंगे अमीरो को ज़िंदगी? तो ज़रूर देखें JioHotstar पर हिंदी में


