Netflix My Family:मरते हुए इंसान की दिल दहला देने वाली दिखा शो

MY FAMILY NETFLIX

My Family Netflix Show Hindi Review:फैमिली छोटी हो या बड़ी, भारतीय हो या फिर विदेशी। सभी तरह के परिवारों के सदस्यों में, कोई ना कोई मतभेद तो हमेशा ही बना रहता है। पर क्या हो जब ऐसे ही एक परिवार का मुखिया मरने की कगार पर अकेला खड़ा हो।

इसी तरह की एक दिलचस्प कहानी को लेकर आया है ‘नेटफ्लिक्स‘ का नया “इटेलियन” शो “माई फैमिली“, जिसका डायरेक्शन “फ्लिप्पो ग्रेवीनो” ने किया है। जिन्होंने इससे पहले टीवी शो “पब्लिक डिसऑर्डर” में डायरेक्शन और “द फ्लड” जैसे शो में अपनी स्क्रिप्ट राइटिंग का योगदान दिया है।

शो में टोटल 6 एपिसोड देखने को मिलते हैं जिनमें से हर एक की लंबाई 41 से 51 मिनट के भीतर है। चलिए जानते हैं इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर ट्रेंडिंग में रहे “द फर्स्ट फ्रॉस्ट” और “ऑफलाइन लव” जैसे शोज़ को माई फैमिली टक्कर दे पाएगा या नहीं।

कास्ट:

एडुआर्डो स्कार्पेटा,क्रिस्टियाना डेल’अन्ना,वैनेसा स्केलेरा,गैया वीस।

पटकथा:

फिल्म के मुख्य किरदार एडुआर्डो स्कार्पेटा इससे पहले ‘किंग ऑफ़ लाफ्टर’ में अपने परदादा का किरदार भी निभा चुके हैं, जिसके लिए उन्हें पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। माई फैमिली शो की कहानी मुख्य रूप से ‘फॉस्टो’ (एडुआर्डो स्कार्पेटा) के किरदार पर फोकस करती है।

जो फिलहाल अपने दोनों बेटों और वाइफ ‘सारा’ (गैया वीस) से अलग रहता है। और हालही में फॉस्टो को एक गंभीर बीमारी डायग्नोस हुई है। जिसके चलते,जल्द ही वह इस दुनिया को अलविदा कह देगा। और अब वह अपने इस बचे हुए समय को अपनी फैमिली के साथ एंजॉय करना चाहता है।

जिसके लिए फॉस्टो अपनी फैमिली को इकट्ठा करके, उसके इस दुनिया से अलविदा कहने से पहले ही एक जुट करना चाहता है। जिसके लिए वह अपनी मां ‘लूसिया’ (वैनेसा स्केलेरा) और बचपन की दोस्त ‘मारिया’ (क्रिस्टियाना डेल) की मदद लेता है।

अब क्या फॉस्टो अपनी वाइफ को मना पाएगा, जिससे उसके इस दुनिया से चले जाने के बाद भी उसकी वाइफ सारा,बच्चों की अच्छे से देखभाल कर सके। क्या यह बिखरी हुई फैमिली अंत तक एक परफेक्ट फैमिली बन पाती है यह सब जाने के लिए आपको देखते होंगे इस शो के सभी एपिसोड्स।

नेगेटिव पॉइंट्स:

शो की सबसे बड़ी कमी यही है कि इसे नेटफ्लिक्स पर बाकी सभी लैंग्वेज के साथ तो उपलब्ध कराया गया है, पर उनमें हिंदी भाषा शामिल नहीं है। इसकी अगली कमी की बात करें तो यह स्टोरी वाइज थोड़ा स्लो पेसिंग है। जिसके लिए दर्शकों को इसे देखते वक्त थोड़ा पेशेंस रखना होगा।

पॉजिटिव पॉइंट्स:

जिस तरह से फॉस्टो अपनी बिखरी हुई फैमिली को एक जुट करने की कोशिश करता है वह काफी इमोशनल है। हालांकि यह इमोशंस उस हद तक नहीं पहुंचते जिससे आपकी आंखों में आंसू आ जाए।

टोटल एपिसोड्स की संख्या और नाम:

1-फोसतो (लेंथ-45 मिनट)
2-लूसिया (लेंथ-45 मिनट)
3-डेमेत्रियो (लेंथ-44 मिनट)
4-वल्लरियो (लेंथ-41 मिनट)
5-मारिया (लेंथ-43 मिनट)
6-अवर लाइफ (लेंथ-51 मिनट)

निष्कर्ष:

अगर आपको ड्रामा और इमोशंस से भरी हुई वेब सीरीज देखना पसंद हैं,तब आप माय फैमिली को रिकमेंड कर सकते हैं। हालांकि भले ही फिलहाल इसे हिंदी भाषा में रिलीज नहीं किया गया है,पर अगर आप चाहे तो इसे इंग्लिश सब टाइटल के साथ भी इंजॉय कर सकते हैं।

फिल्मीड्रिप रेटिंग: 5/2.5

READ MORE Study Group:जानिए क्यों है यह सबसे ज्यादा देखा जाने बना के ड्रामा Tving ओटीटी के बढ़े रातो रात यूजर

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

लेटेस्ट आर्टिकल

Leave a Comment