जाने कैसा है ये के ड्रामा जो पहले दिन से ही कोरियन टीन का बना पहली पसंद

STUDY GROUP K DRAMA REVIEW HINDI

STUDY GROUP K DRAMA REVIEW HINDI:विकी के ओटीटी प्लेटफार्म स्टडी ग्रुप के ड्रामा को रिलीज़ कर दिया गया है। स्टडी ग्रुप में टोटल 10 एपिसोड देखने को मिलते है जिनकी लेंथ 40 से 45 मिनट के बीच की है।

यहाँ बहुत से ब्रूटल यानी खून खराबे वाले सीन के साथ थोड़ी बहुत गाली गलौज भी सुनने को मिलती है पर एडल्ट सीन एक भी नहीं है। क्या है स्टडी ग्रुप की कहानी और कैसी है यह सीरीज आइये इस पर विस्तार से चर्चा करते है।

कहानी

कहानी एक हाई स्कूल की देखने को मिलती है जहा लड़के पढ़ाई न करके उल्टे सीधे काम मतलब लड़ना झगड़ना जैसे कामो में लगे हुए है।

इन्ही सबके बीच शो का हीरो ह्वांग मिन-ह्युन पढ़ाई करना चाहता है अपना एक ग्रुप बना कर। अब यह पड़ने लिखने वाला ग्रुप बना भी पाता है या नहीं इस ग्रुप को बनाने में इसकी राह में वो कौन-कौन सी मुश्किलें आने वाली है यही सब आपको यहाँ देखने को मिलेगा।

अगर आपको इससे पहले भी स्कूल पर बने शो देखना पसंद आये है तो यहाँ पर भी इसे देख कर मज़ा आने वाला है। कहानी का कॉन्सेप्ट बहुत बढ़िया है। स्टडी ग्रुप अपने पहले एपिसोड से ही दर्शको को खुद से जोड़ लेता है। 12 साल से 22 साल के बच्चो को यह शो काफी पसंद आने वाला है कोरिया में तो पसंद किया जा ही रहा है।

कैरेक्टर

सभी कैरेक्टर का चुनाव बहुत अच्छे से किया गया इन्हे देख कर लगता है के यह रोल सिर्फ यही कर सकते थे इन सभी कैरेक्टरों की जो हरकते रहती है वो देखने में मज़ा आता है।

स्क्रीनप्ले

स्क्रीन प्ले कही से भी एक बार भी आप को बोर होने का मौका नहीं देता, कही पर भी शो सुस्त नहीं पड़ता शुरुवात से ही रफ़्तार की तरह भागता रहता है।

एक्शन

शो के सभी एक्शन सीक्वेंस ज़बरदस्त है इसके रिलीज़ से पहले ऐसा बिलकुल नहीं लग रहा था के यहाँ इस तरह के एक्शन देखने को मिलने वाले है।

स्टडी ग्रुप के नेगेटिव पॉइंट

शो के हीरो को इतना पावर दे दिया गया है के यहाँ कुछ भी हो पर इनको एक खरोच तक नहीं आती है। जिसे देख कर लगता है के आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। स्टडी ग्रुप का कॉन्सेप्ट तो अच्छा है पर कहानी बहुत प्रिडिक्टबल है जो पहले से ही पता लग जाती है के आगे क्या दिखाया जाने वाला है।

एक्शन को छोड़ कर ट्विस्ट और टर्न में ऐसा कुछ नहीं था जिसे देख कर लगे अरे बाप रे ये क्या देख लिया। एक्शन सीन को देखते वक़्त तो एक जगह तो ऐसा लगने लगा के स्टडी ग्रुप के निर्देशक ली जंग-हो और यू बीओम-सुंग शायद भारतीय साऊथ फिल्मो के फैन होंगे ।

निष्कर्ष

अगर आप की आयु 10 वर्ष से 25 वर्ष के बीच की है तो ये के ड्रामा आपको बहुत पसंद आने वाला है जहा स्कूल के बच्चो का एक्शन सीक्वेंस कमाल का देखने को मिलता है यहाँ वो सब कुछ देखने को मिलेगा जो शायद आपके स्कूल में भी होता दिखाई देता हो। शो को फैमिली के साथ देखा जा सकता है।

मुझे तो यह शो थोड़ा एवरेज सा लगा वो शायद इसलिए के मै उस उम्र से आगे निकल आया हूँ जिसको टारगेट कर के यह शो बनाया गया है फ़िल्मी ड्रिप की ओर से स्टडी ग्रुप को दिए जाते है पांच में से तीन स्टार।

READ MORE

10 K Drama:एक हफ्ते में वायरल हुए यह 10 कोरियन शो,अपने मिस किया क्या ?

Ishq Interrupted:जियोहॉटस्टार का धमाका लाइव डेटिंग कॉन्सेप्ट पर बना नया शो

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

लेटेस्ट आर्टिकल

Leave a Comment