Ishq Interrupted show now streaming on jiohotstar:वैसे तो जिओ सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मर्जर होने के बाद बहुत सारी नई फिल्में और टीवी शोज़ “जियोहॉटस्टार” पर देखने को मिल रहे हैं। पर उन सभी में से एक ऐसा रियलिटी शो भी शामिल है जिसे काफी अतरंगी कॉन्सेप्ट के साथ तैयार किया गया है।
हम बात कर रहे हैं ‘जियोहॉटस्टार’ के नए शो “इश्क इंटरप्टेड” के बारे में। ‘जिसमें शामिल सभी लोग दर्शक हैं और कंटेस्टेंट भी’ इसके पहले सीजन के पहले और दूसरे एपिसोड को फिलहाल जियोहॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
जिसे ‘कुल्लू’ नाम से प्रसिद्ध मशहूर कॉमेडियन और यूट्यूबर ‘आदित्य श्रेष्ठा’ होस्ट कर रहे हैं। जो इससे पहले ‘प्यार वर्सेस दोस्ती’ और ‘फर्जी मुशायरा’ जैसे शोज़ में भी नजर आ चुके हैं।
New show #IshqInterrupted with @kullubaazi, premieres Feb 14th on @DisneyPlusHS. pic.twitter.com/1MqVKvAbAT
— CinemaRare (@CinemaRareIN) February 11, 2025
प्यार इंटरप्टेड का कॉन्सेप्ट:
जैसा कि हमने बताया कि यह शो बाकी शोज़ की तरह नहीं बल्कि काफी अतरंगी है। इसका मुख्य कारण इश्क इंटरप्टेड की थीम है,जिस पर इस शो को दिखाया जा रहा है। जिसके हर एक एपिसोड में,एक नया सेलिब्रिटी चेहरा देखने को मिलेगा। और यह खास सेलिब्रिटी किन्हीं दो रेंडम कपल्स की डेट को, इस शो के होस्ट के साथ मिलकर रिव्यू करेगा।
प्यार और कॉमेडी का भरपूर मिश्रण:
अब क्योंकि इश्क इंटरप्टेड का कांसेप्ट पूरी तरह से लड़का और लड़की की डेटिंग पर आधारित है। जिससे इसके हर एक एपिसोड मे खूब सारा मनोरंजन देखने को मिलता है। और इस बात का अंदाजा शो से जुड़े हुए एक बेहतरीन कॉमेडियन ‘तन्मय भट्ट’ के नाम से ही लगा सकते हैं। जिन्होंने इससे पहले काफी सारे कॉमेडी शोज़ को बनाने में अपना सहयोग दिया है।
Yahan ishq interrupted hai but entertainment nahi 😉#IshqInterrupted streaming from Feb 14 only on #DisneyPlusHotstar#IshqInterruptedOnHotstar pic.twitter.com/e6bjfyadfe
— JioHotstar (@JioHotstar) February 13, 2025
युवा वर्ग के लिए है बेहतर ऑप्शन:
जिओ हॉटस्टार के इस नए शो का फोकस मुख्य रूप से यंग जनरेशन पर है। “जो डेटिंग करने की सोच रहे हैं या फिर कर चुके हैं”, हालांकि इश्क इंटरप्टेड को पूरी तरह से साफ सुथरा रखा गया है, जिससे सभी लोग इसे देखकर इसका लुत्फ उठा सकें।
READ MORE
Vanangaan Ott: तमिल सुपरस्टार अरुण विजय की एक और बेहतरीन पेशकश
Cleaner Movie:सेना की एक्स जवान,मुश्किल में उसके भाई की जान।
Get Set Baby:मार्को में ब्रुटलटी के बाद उन्नी मुकंदन का कॉमेडी अवतार