rakhi sawant cyber summon indias got latent case:इंडिया गोट लटेंट आजकल बहुत चर्चा में है क्यों है चर्चाओं में ये तो अबतक आपको पता ही चल गया होगा। इंडिया गोट लटेंट के मामले में अब राखी सावंत को भी पुलिस दरबार में हाज़री लगाने जाना होगा। राखी को महराष्ट्र पुलिस ने समन भेजा है और इन्हे 27 फ़रवरी को हाज़िरी देना है।
इंडिया गोट लटेंट में अब तक जो भी लोग शामिल हुए थे रणबीर इलहाबादिया का एक विडिओ वायरल होने के बाद इन सब के लिए मुश्किले खड़ी हो चुकी है। सभी के पास एक एक कर के महाराष्ट्र साइबर पुलिस का बुलावा आ रहा है। यही वजह है के राखी को भी बुलावा आगया है क्युकी एक बार इंडिया गोट लटेंट के शो में राखी बतौर जज के तौर पर शामिल हो चुकी है।
राखी सावंत तो खुल कर बात करने के लिए जानी जाती है और जब इन्हे ऐसा प्लेटफार्म मिले जहा कुछ भी कैसे भी बोल सकते है तब ये कहा चुप रहने वाली थी इन्होने भी बहुत अशलील बाते शो में की थी।
सपोर्ट किया था राखी ने इंडिया गोट लटेंट को
जब रणबीर इलहाबादिया की कॉन्ट्रवर्सी हुई थी तब राखी ने रणवीर इलहाबादिया को सपोर्ट किया था शायद तब राखी को इस बात का अंदाज़ा बिलकुल भी नहीं था के यह मामला इतना बड़ा होने वाला है,और वो भी इसमें लपेट ली जाएगी।
राखी सावंत पर अपनी बेबाकी भारी पड़ने वाली है इन्हे इस बात का अंदाज़ा अब अच्छे से हो जायेगा के हर जगह हर बात नहीं बोलने की होती है सोसाईटी में कुछ प्रोटोकाल है इनको अगर फॉलो नहीं किया गया तब तब समाज में असंतुलन पैदा होगा।
मुंबई प्लस ने रणवीर अल्लाहबादिया की कॉन्ट्रवर्सी के बाद इंडिया गोट लटेंट में शामिल हुए सभी 42 जजों को सम्मन भेजा है। अब इन सभी लोगो से पूछ ताछ की जानी है राखी सावंत पहले से ही बहुत मुश्किलों का सामना कर रही है क्युकी इनके पति आदिल दुर्रानी ने इन पर पहले ही केस कर रक्खा है।
बॉलीवुड चर्चा के अनुसार कोर्ट में इनकी ज़मानत को ख़ारिज कर इनके खिलाफ वारंट को भी इश्शु कर दिया गया है। यही एक वजह है के राखी सावंत भारत वापस नहीं आ पा रही है काफी टाइम से वो भारत से बाहर दुबई में ही रह रही है।
अब राखी 27 फ़रवरी को दुबई से मुंबई आती है या नहीं।
रणवीर इलहाबादिया कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा के इनके द्वारा बोले गए वाक्य निंदनई है वही कोर्ट ने इनकी गिरफतारी को रोक कर जाँच में सहयोग देने के लिए बोला साथ ही पासपोर्ट भी जमा करवा लिया गया ताकि यह विदेश न जा सके।
समन पर राखी की प्रतिक्रिया
समन पर राखी ने अपनी राय रखते हुए कहा के मुझे समन भेजने की ज़रूरत नहीं है आप मुझे डायरेक्ट विडिओ काल करें मै आपको आपके हर सवाल का जवाब दूंगी।
राखी ने आगे कहा के मै एक एक्टर हूँ मुझे जहा पैसा मिलता है वहा जाती हूँ इस शो पर भी गयी थी पर वहा जाकर मैंने किसी को गाली नहीं दी मेरे पास काम नहीं है मै दुबई में रहती हूँ आगे बोलते हुए राखी ने कहा के भारत में रोज़ाना रेप केस होते है उनके अपराधियों को पकड़ो मैंने किसी भी तरह का गुनाह नहीं किया है मै पूरी तरह से साफ़ हूँ।
READ MORE
ओडेला 2: तमन्ना भाटिया की तेलुगु सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म का हुआ टीज़र रिलीज़