Vishnu Priya Review: प्यार की ऐसी कहानी जो आपको याद दिलाएगी 23 साल पहले आई फिल्म की

Vishnu Priya Review

के.मंजू सिनेमाज़ के द्वारा बनाई गई फिल्म, जिसमें आपको रोमांस और एक्शन से भरपूर कहानी देखने को मिलेगी। यह एक कन्नड़ फिल्म है जिसे 21 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज किया गया है।

इस रोमांटिक फिल्म की कहानी को लिखा है रवि श्रीवास्तव और सिंधु श्री ने। बात करें अगर फिल्म के डायरेक्टर की तो वी के प्रकाश ने फिल्म को डायरेक्शन दिया है।

विष्णु प्रिया कास्ट:

इस फिल्म की कहानी प्रस्तुत करते हुए आपको साउथ के बेस्ट एक्टर्स जैसे अचयुत कुमार, श्रेयस मंजू, सुचिंद्र प्रसाद, अच्युत राव और प्रिया प्रकाश वरियर आदि जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे।

आईए जानते हैं फिल्म की कहानी के बारे में,क्या यह फिल्म आपका कीमती समय डिजर्व करती है?

विष्णु प्रिया फिल्म स्टोरी:

फिल्म की कहानी की शुरुआत विष्णु (श्रेयस मंजू) और बालू (निहाल राज गौड़ा) से होती है जो बचपन के पक्के दोस्त दिखाए गए हैं। लेकिन दोनों की दोस्ती में दरार उस समय पैदा हो जाती है जब फिल्म की मेन लीड फीमेल कैरक्टर प्रिया (प्रिया प्रकाश) इन दो दोस्तों के बीच आ जाती है।

दरअसल बालू प्रिया से प्यार करने लगता है और उसे प्रपोज करने के लिए अपने बेस्ट फ्रेंड विष्णु का सहारा लेता है। लेकिन जब विष्णु बालों का संदेश प्रिया तक पहुंचाने का काम करता है तो उसे पता लगता है कि प्रिया की फीलिंग्स बालू के लिए नहीं है बल्कि विष्णु के लिए है। ये मोमेंट विष्णु के लिए किसी शॉकिंग मोमेंट्स से कम नहीं होता।

विष्णु प्रिया की कहानी बहुत इंटरेस्टिंग वे में आगे बढ़ती है ज़ब धीरे धीरे विष्णु और प्रिया के बीच एक दूसरे के लिए मर मिटने वाला प्यार पैदा हो जाता है।बालू, जो कभी विष्णु का जिगरी दोस्त हुआ करता था प्रिया की वजह से दोनों की दोस्ती जानलेवा दुश्मनी में बदल जाती है।

प्यार की इस जंग में विष्णु और प्रिया के बीच का प्यार जीतेगा या फिर इन दोनों के प्यार पर बालू की दुश्मनी भारी पड़ जाएगी यह सब जानने के लिए आपको विष्णु प्रिया को देखना होगा। जिसे थिएटर्स में रिलीज कर दिया गया है।

23 साल पुरानी फिल्म की याद दिलाती कहानी: एक्शन और रोमांस से भरपूर कहानी वाली ये फिल्म आपको 2002 में रिलीज हुई एक्शन रोमांटिक फिल्म “यह दिल आशिकाना” की याद दिलाएगी।

फिल्म में आपको कई ऐसे सीन देखने को मिलेंगे जो आपको 23 साल पहले रिलीज हुई फिल्म को याद करने पर मजबूर कर देंगे। फिल्म के एक सीन में दिखाया गया है जब विष्णु प्रिया का हाथ पकड़ कर भागती है, यह सीन हूबहू करण नाथ और जीविथा वर्मा की फिल्म से लिया गया है।

1990 के समय को सुंदरता से प्रकट करती हुई फिल्म :

प्यार रोमांस और दुश्मनी को दर्शाती हुई कहानी जिसे रवि श्रीवास्तव और सिंधु श्री ने बहुत ही खूबसूरती के साथ लिखा है और उतने ही काबिलियत के साथ वी के प्रकाश ने फिल्म को निर्देशित भी किया है।

कन्नड़ भाषा में बनी यह फिल्म कॉलेज स्टूडेंट्स को बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है क्योंकि वह पूरी तरह से करैक्टर से रिलेट कर पाएंगे।

आज के समय में प्यार की परिभाषा बिल्कुल बदल चुकी है लेकिन विष्णु प्रिया को देखकर अगर आप 90s की कॉलेज लाइफ से गुजर चुके हैं तो कॉलेज की मीठी यादें पूरी तरह से ताजा होने वाली है।

उस समय लोगों के लिए प्यार का मतलब क्या होता था फिल्म में यह बहुत ही बखूबी के साथ दिखाया गया है। फिल्म का म्यूजिक,स्क्रीन प्ले, सिनेमैटोग्राफी,एक्टर्स की एक्टिंग सब कुछ बहुत ही बेहतरीन देखने को मिलेगा।

निष्कर्ष:

अगर आप कॉलेज लाइफ लव रोमांस के साथ खूब सारा एक्शन ड्रामा और थ्रीलर सब कुछ एक ही फिल्म में देखना चाहते हैं तो विष्णु प्रिया आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है जिसमें आपको एंटरटेनमेंट के सभी एलिमेंट्स मिलेंगे। एक अच्छे एक्सपीरियंस के लिए आप इस फिल्म को ट्राई कर सकते हैं।

यह फैमिली फ्रेंडली फिल्म है जिसे अभी सिर्फ कन्नड़ लैंग्वेज में ही रिलीज किया गया है। अगर आप हिंदी लैंग्वेज में देखना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कंफर्मेशन आने तक थोड़ा इंतजार करना होगा।

आईएमडीबी पर विष्णु प्रिया फिल्म को 8.2 स्टार की रेटिंग मिली है जिसे फिल्मी ड्रिप की तरफ से 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

ओडेला 2 Teaser: तमन्ना भाटिया की तेलुगु सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म का हुआ टीज़र रिलीज़

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment