एक्शन क्राईम थ्रिलर और कॉमेडी अगर आपको सब कुछ एक ही शो में चाहिए है तो न्यूटोपिया कोरियन वेब सीरीज आपके लिए ही बनी है। जॉम्बीज का तांडव किस तरह सोल्जर्स के जीवन को बुरी तरह से खतरे में डालता है साथी आम जनता का भी जीवन किस तरह जॉम्बीज के खतरे से प्रभावित होता है यह सब कुछ बहुत ही इंटरेस्टिंग वे में दिखाया गया है।
साउथ कोरिया की बहुत ही प्रतिष्ठित सीरीज जिसमें आपको किम जीसू और पार्क जंग मिन जैसे बेहतरीन कलाकार मुख्य भूमिका में कहानी को प्रस्तुत करते हुए दिखाए गए हैं।
इनके अलावा कई और भी इम्पोर्टेन्ट साइड कैरक्टर्स इस सीरीज की जान है जो कॉमेडी और सैडनेस को बैलेंस करने का काम करते हैं। अभी तक दिखाई गयी कहानी के अनुसार इस समय आपको एक्शन थ्रिलर सस्पेंस मिस्ट्री के साथ अच्छी खासी कॉमेडी और एक लुभावनी लव स्टोरी देखने को मिलेगी।
इस शो के टोटल 8 एपिसोड है जिसमें से पहले दो एपिसोड 7 फरवरी को रिलीज किये गए थे एक हफ्ते बाद 14 फरवरी को एपिसोड 3 रिलीज किया गया और अब 21 फरवरी 2025 को एपिसोड 4 भी रिलीज कर दिया गया है।
प्राइम वीडियो के प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुए अब तक के पिछले तीन एपिसोड की कहानी इतनी ज़्यादा इंगेजिंग थी कि सभी दर्शक जिन्होंने इसका पहला एपिसोड देखा है वो इसके आने वाले एपिसोड की रिलीज़ का इंतजार बहुत ही बेसबरी के साथ करते है।
आईए जानते हैं क्या है चौथे एपिसोड की कहानी क्या दर्शकों के इंट्रेस्ट कों इंगेज रखने में कामयाब रहेगा ये एपिसोड या कुछ और होगी कहानी।
न्यूटोपिया एपिसोड 4 स्टोरी:
जहाँ पिछले एपिसोड का अंत हुआ था, एपिसोड 4 की कहानी उसके आगे से शुरू होती है यहां लोग हर हाल में ज़ोंबीज से खुद कों बचाने और आखरी बार अपने प्रियजनों से मिलने की हर कोशिश करते हुए देखने कों मिलेंगे।
शुरुआत में ही कांग यंग सू और ली जे यून के कॉलेज दिनों के एक बहुत ही खूबसूरत सीन को दिखाया गया है जिसमें कांग यंग सू ली जे यून के प्यार भरे लम्हों को याद करती है के किस तरह कई बार उसके प्रस्तावों को नकारने के बाद ली जे यून, कांग यंग सू के प्रस्ताव को स्वीकार कर लेता है
लेकिन उसके बाद किसी और की तरफ नजर उठा कर भी नहीं देखता है।कांग यंग सू को पिछली ली जे यून के साथ मीठी यादों में एक पल वो भी याद आता है ज़ब ली जे यून उसे बहुत प्यार के साथ शू लेस बांधना सिखाता है।
अगले सीन की शुरुआत कांग यंग सू, सेओ जिन वुक और एलेक्स के साथ होती है जिन्हें किसी भी हाल में टावर ए नाम के होटल तक पहुंचना है खुद को ज़ोंबीज से सुरक्षित करते हुए।
जिसके लिए तीनों एक ऐसी लाश का इस्तेमाल खुद को जॉम्बीज से बचाने के लिए करते हैं जो जॉम्बीज का शिकार पहले ही हो चुका है लेकिन अभी तक ना तो ज़ोंबीज में बदला है और नहीं उसकी सांस पूरी तरह से खत्म हुई है।
अगले सीन में आपको ली जे यून और रा इन हो देखने को मिलेंगे जो मरने से पहले हर हाल में अपने घर वालों से मिलना चाहते हैं जिसके लिए यह दोनों अपने बैरक से निकलकर टावर ए के बाहर निकल जाते हैं।
आगे क्या होगा,किस तरह ये पांचो सड़क पर घूम रहे जानलेवा जॉम्बीज से खुद को बचाएंगे, क्या इन सभी का अपने प्रिय जनों से मिलने का सपना पूरा हो पाएगा यह सब जानने के लिए आपको शो का अगला एपिसोड देखना होगा।
न्यूटोपिया एपिसोड 5 रिलीज डेट:
शो का अगला एपिसोड देखने के लिए आपको पूरे एक हफ्ते का इंतजार करना होगा। नेक्स्ट फ्राईडे 28 फरवरी को इस शो का पांचवा एपिसोड रिलीज कर दिया जाएगा। शो के टोटल 8 एपिसोड है और हर हफ्ते एक एपिसोड रिलीज किया जाता है जिसके अकॉर्डिंग 21 मार्च को लास्ट एपिसोड रिलीज कर दिया जाएगा।
READ MORE
Dragon Movie Review hindi:क्या ड्रैगन तोड़ पाएगा लव टुडे के रिकॉर्ड ?
Crime beat review:सुधीर मिश्रा के तनाव के बाद एक और थ्रिलिंग शो