Chaava Day 7 Collection:280 करोड़ के पार गया कलेक्शन,लेकिन क्या 500 करोड़ तक पहुंचकर बॉक्स ऑफिस पर छाएगी छावा?

Chaava Day 7 Collection

अपनी रिलीज के 7वें दिन छावा के कलेक्शन ने मेकर्स की खुशी को दोगुना कर दिया है, जैसा कि फैन्स का अनुमान था कि यह एक हफ्ते में 300 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन करेगी फिल्म ने फैन्स के इस अनुमान कों एकदम सच कर दिया है।

छावा छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित एक ऐतिहासिक परिदृश्य को प्रस्तुत करती हुई फिल्म है जिसे लोगों ने बड़ी तादाद में थिएटर में जाकर देखा।

फिल्म की कामयाबी की एक वजह यह भी है कि इसे छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मदिन के समय रिलीज किया गया है जिसकी वजह से इसे देखने वाले लोगों में इजाफा हुआ है। फिल्म ने मेकर्स को बड़ी कामयाबी दिलाई है।

आईए जानते हैं विकी कौशल, रश्मिका मंदांना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और अक्षय खन्ना की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म ने रिलीज के पूरे एक हफ्ते बाद बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाया है।

छावा डे 7 कलेक्शन:

रिलीज के पूरे 1 हफ्ते बाद फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 180 करोड़ के आसपास है और अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो बढ़ती हुई ऑक्युपेंसी के साथ अगर फिल्म की एक्जेक्टली नेट वर्ल्ड वाइड कमाई की बात करें तो

इस फिल्म ने 280 करोड़ की कमाई ट्रेड से कर ली है। लेकिन कुछ लोगों का यह भी मानना है कि फिल्म ने 300 करोड़ से ऊपर का कारोबार कर लिया है।

पर अभी मेकर्स की तरफ से इसे पोस्टर के जरिए कंफर्म नहीं किया गया है। इसके बाद लोग इस बात का कयास लगा रहे हैं कि ये फिल्म जरूर बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का कारोबार पूरा करेगी।

बात करें अगर फिल्म के साथ में दिन की कमाई की तो इसने 22 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है।अगर ट्रेड के हिसाब से इसका टोटल कलेक्शन देखें तो एक हफ्ते में छावा 300 करोड़ का कारोबार करके बॉक्स ऑफिस पर छा गई है।

विकी कौशल के करियर की यह पहली फिल्म है जिसमें उन्होंने अपने ही दम पर मेकर्स को इतना बड़ा मुनाफा कमा कर दिया है।

बुक माय शो पर छावा फिल्म प्रति घंटा 30-31,000 टिकट सोल्ड कर रही है अपने नॉरमल डेज में जिससे ये कहा जा सकता है कि जरूर वीकेंड पर टिकट सोल्ड में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

READ MORE

प्राइम वीडियो पर मौजूद ये 4 फिल्में,जिन्हें IMDb ने दी टॉप रेटिंग

Top 10 Jio Hotstar Trending Show and Movies In Hindi:जिओहॉटस्टार पर पैसावसूल कंटेंट, इसे नहीं देखा तो बाद में होगा पछतावा

Nadaaniyan release date:सैफ के लाडले इब्राहिम अली खान की फ़िल्म नादानियाँ का प्रीमियर हुआ जारी

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

लेटेस्ट आर्टिकल

Leave a Comment