अगर आपको एंटरटेनमेंट के लिए बेस्ट कंटेंट की तलाश है और जिओहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन आपके पास है, तो इस प्लेटफॉर्म पर टॉप 10 ट्रेंडिंग हिंदी शो और फिल्में जरूर देखें। ये सभी शो और फिल्में आपको एकदम नया और यूनिक एक्सपीरियंस देंगे। इनमें एक्शन, थ्रिलर, सस्पेंस और कॉमेडी सभी जोनर शामिल हैं। ये टॉप 10 शो और फिल्में हिंदी, इंग्लिश के साथ-साथ साउथ की भाषाओं में भी उपलब्ध हैं।
आइए जानते हैं जिओहॉटस्टार के ट्रेंडिंग टॉप 10 शो और फिल्मों के बारे में –
1. सीक्रेट ऑफ शिलेदार
31 जनवरी 2025 को जिओहॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर “सीक्रेट ऑफ शिलेदार” नाम की एक सीरीज स्ट्रीम की गई, जिसे दर्शकों ने इतना प्यार दिया है कि यह सीरीज जिओहॉटस्टार के प्लेटफॉर्म पर टॉप 10 ट्रेंडिंग शो में शामिल है। एक्शन, एडवेंचर और मिस्ट्री से भरपूर यह सीरीज छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़े हुए खजाने की खोज की कहानी दिखाती है। शो का मुख्य किरदार राजीव उस खजाने को गलत हाथों में पड़ने से रोकने की पूरी कोशिश करता है, जिसके लिए उसे शिलेदारों का प्रमुख बनाया जाता है।
राजीव खंडेलवाल, गौरव अमलानी और साई ताम्हणकर की मुख्य भूमिका वाली इस सीरीज की पूरी कहानी जानने के लिए आपको 6 एपिसोड देखने होंगे। शो को IMDb पर 7 स्टार की रेटिंग मिली है। यह शो जिओहॉटस्टार पर उपलब्ध है, जिसे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए।
2. द वाइल्ड रोबोट
2024 में रिलीज हुई यह एक एक्शन और एडवेंचर से भरपूर एनिमेटेड फिल्म है, जिसे देखने के लिए आपको 1 घंटा 42 मिनट का समय देना होगा। इस फिल्म की कहानी आपको मोगली की याद दिलाएगी। कहानी रोज़ नाम के एक बुद्धिमान रोबोट से शुरू होती है, जो एक जहाज डूबने के बाद एक ऐसे द्वीप पर फंस जाता है, जहां इंसानों का नामोनिशान नहीं है।
अब सरवाइव करने के लिए वह जंगल के जानवरों के साथ पूरी तरह से घुलमिल जाता है, ताकि अपने साथ एक बच्चे को भी उन जंगली जानवरों से सुरक्षित रख सके। क्रिस सैंडर्स के निर्देशन में बनी यह फिल्म जिओहॉटस्टार की ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर दो पर चल रही है। फिल्म को IMDb पर 8.2 स्टार की रेटिंग मिली है, जिसे आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए।
3. सालार
एक्शन-थ्रिलर जोनर की यह 2023 की हिट फिल्म, जिसका रनिंग टाइम 2 घंटे 55 मिनट के आसपास है, जिओहॉटस्ट
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
सैफ के लाडले इब्राहिम अली खान की फ़िल्म नादानियाँ का प्रीमियर हुआ जारी