Offline Love:10 जोड़ियां,जो ऑफलाइन कर रहे हैं प्यार की तलाश, क्या इनकी तलाश होगी पूरी?

Offline Love

offline love netflix 2025:नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जैपनीज रियलिटी शो का प्रीमियर 18 फरवरी 2025 को किया गया है जिसमें आपको 10 जोड़ियां पार्टिसिपेट करती हुई देखने को मिलेंगी जिन्हें बिना किसी ऑनलाइन गैजेट के इस्तेमाल के अपने पार्टनर को ढूंढना है जिसके लिए 10 दिन का टाइम निर्धारित किया गया है। इस रियलिटी शो को देखने के बाद आपके मन में ज़रूर यह सवाल उठेगा की क्या अपना समय पूरा करने से पहले यह सभी पार्टिसिपेंट्स अपने प्यार को पाने में कामयाब हो पाएंगे या नहीं।

ऑफलाइन लव पार्टिसिपेंट्स इनफॉरमेशन:

बात करें अगर इस शो में पार्टिसिपेट करने वाले प्रतिभागियों की तो इसमें आपको जापान में रहने वाले अत्सुशी, अरु,केंसुके, तोहके, शो, कंका, युदाई, महो, नानामी और मिमी जैसे जापान में रहने वाले साधारण से नागरिक देखने को मिलेंगे जिन्हें इस शो के बाद ढेर सारा नाम प्यार और धन मिलने वाला है। इस शो को होस्ट करने का काम क्योको कोईजुमी और रीवा रोमन जैसे बेस्ट होस्ट संभाल रहे हैं।

शो के प्रीमियर से लगभग 6 दिन पहले इस शो का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इससे पहले लव और रोमांस से जुड़े और भी कई रियलिटी शो आ चुके हैं जिन्हें दर्शकों ने बहुत ज्यादा पसंद किया है। इन लव रोमांस रियलिटी शोज में द ब्वॉयफ्रेंड, लव विलेज और द फ्यूचर डायरी जैसे शोज़ का नाम शामिल है।

ऑफलाइन लव टोटल एपिसोड:

ऑफलाइन लव नाम की इस सीरीज के टोटल 10 एपिसोड रिलीज किए गए हैं जिनका रनिंग टाइम 1 घंटे के आसपास का है। सभी एपिसोड एक साथ रिलीज कर दिए गए हैं। इन 10 एपिसोड में आपको 10 लोगों की प्यार की तलाश भी पूरी होती देखने को मिलेगी। जिसे देखना बहुत ही ज्यादा दिलचस्प होने वाला है।

ऑफलाइन लव कॉन्सेप्ट:

यह शो एक नॉन स्क्रिप्टेड शो है जिसकी कहानी का अंदाजा तो हम नहीं लगा सकते हैं कि आगे क्या होने वाला है लेकिन जिस तरह इस शो को आगे बढ़ाया गया है तो आप पूरी तरह से यह भी नहीं कर पाएंगे कि यह शो बिना स्क्रिप्ट के शूट किया गया है।

इस रियलिटी शो की शुरुआत 10 पार्टिसिपेंट्स से होती है जिनके फोन जमा कर दिए जाते हैं। इन 10 लोगों में पांच लड़के और पांच लड़कियां शामिल हैं जिन्हें इन्हीं लोगों में से अपने लिए परफेक्ट प्यार को तलाशना है। अब यह सभी लोग अलग-अलग रास्तों पर निकल जाते हैं लेकिन यह सभी कैमरे की नजर में रहते हैं। कई जगह पर यह पार्टिसिपेंट्स एक दूसरे के सामने भी आते हैं लेकिन एक दूसरे को पहचान नहीं पाते हैं।

OFFILINE LOVE POSTER

PIC CREDIT NETFLIX

यह पूरा शो जापान के नीस शहर में सेट किया गया है जिसे देखना आपके लिए किसी उत्साह से कम नहीं होगा सिर्फ यह जानने के लिए की कैसे यह लोग एक दूसरे को पहचानेंगे और अपने प्यार की तलाश को पूरा करेंगे।

निष्कर्ष:

ऑफलाइन लव एक रोमांटिक सीरीज है जिसे देखने के बाद आपके दिल में भी उत्साह और प्यार पूरी तरह से भर जाएगा। लेकिन उसके साथ ही कई तरह के सवाल भी खड़े हो जाएंगे शो की स्क्रिप्ट को लेकर। जिस तरह सभी पार्टीसिपेंट्स नीस की सड़कों पर घूमते हुए अचानक से एक दूसरे से मिलते हैं

आपको पूरी तरह से शॉक्ड कर देगा के क्या सच में ऐसा भी हो सकता है। अगर आप थोड़े से पेशेंस के साथ अच्छी वाइब्स देने वाला रियलिटी शो देखना चाहते हैं तो इस शो को एक बार जरूर ट्राई करें जो आपको नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगा।

READ MORE

Kanneda teaser review:तबाह के बाद परमिश वर्मा एक नए स्वेग के साथ आ रहे फिल्म कनेडा लेकर

Dupahiya Release Date:धड़कपुर गांव की प्रतिष्ठा से जुड़ी ये कहानी, आपको दिलाएगी फुलेरा की याद

February ott release: इस हफ्ते 18,19, 20 और 21 फरवरी को देखे एक से बढ़ कर एक ओटीटी रिलीज़

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

लेटेस्ट आर्टिकल

Leave a Comment