एक ऐसी सीरीज जिसकी हीरोइन को मिला “चुड़ैल” का टैग, फिर भी हासिल की 9.2 रेटिंग

Published: Tue Feb, 2025 12:14 PM IST
Highest Rating Holder Series of Week

Follow Us On

विकी के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने वाला कोरियन शो जिसके टोटल 10 एपिसोड होने वाले है मिस्ट्री रोमांस के साथ खूब सारे ड्रामा से भरपूर है ये सीरीज और यही वजह है कि शो को रिलीज़ होते ही हाईएस्ट रेटिंग वाले शोज़ मे शामिल होने का मौका मिल गया है। शो का प्रीमियर 15 फ़रवरी 2025 को किया गया था जिसके बाद शो कि रेटिंग बढ़ती जा रही है और आज तीसरे दिन 9.2* की रेटिंग इस शो ने प्राप्त कर ली है।

द विच स्टोरी:

दरअसल इस शो की कहानी बहुत ही इंट्रेस्टिंग टॉपिक के साथ आगे बढ़ती है जिसमें आपको रोह जेओंग यूई नाम की एक ऐसी लेडी की कहानी देखने को मिलेगी जिसके साथ उसके जन्मदिन से ही सब कुछ बुरा होने लगता है। जैसे ही इसका जन्मदिन होता है

सबसे पहले इसकी माँ मर जाती है और ये बिना माँ के ही बड़ी होती है। स्कूल से लेकर यंग ऐज तक इसे लोगों के द्वारा अपशगुनी और बुरी आत्मा वाली महिला का टैग भी दे दिया जाता है। इसके साथ होने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ जो कुछ भी बुरा होता है उसके लिए इसे ही जिम्मेदार मैन लिया जाता है और इसी वजह से इस लेडी को चुड़ैल का नाम भी दे दिया जाता है।

रोह जेओंग के जीवन मे बड़े बदलाव तब आते है जब इसके साथ पढ़ने वाला एक लड़का, पार्क जिन यंग इसके जीवन मे आता है और सभी गलत हो रही चीज़ों को ठीक करने की कोशिश करता है।

क्या पार्क जेओंग अपने इरादों को पूरा करने मे कामयाब होगा यां नहीं जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।

द विच एपिसोड 1,2 रिव्यु:

बात करें अगर इस शो की प्रोडक्शन क्वालिटी की तो ये एक बेस्ट सीरीज है अब तक रिलीज़ हुई कोरियन ड्रामा मे जिसमें आपको लव रोमांस मिस्ट्री और सस्पेंस सब कुछ देखने को मिलेगा।अगर कोरियन ड्रामा देखना पसंद करते है तो ये शो आपके लिए मस्ट वॉच की केटेगरी मे आता है जिसे आपको एक बार ज़रूर ट्रॉय करना चाहिए।

द विच एपिसोड 3,4 रिलीज़ डेट:

इस कोरियन शो के सभी एपिसोड वीकली बेसिस पर रिलीज़ किये जाने है जिसमें से एपिसोड 1,2 फ़रवरी के 15,16 मे शुक्रवार और शनिवार को रिलीज़ कर दिए गए है जिसकी कहानी ने दर्शकों को क्लिफहैंगर मोड़ पर छोड़ा है। जिसकी वजह से लोगों के इसके आने वाले एपिसोड का इंतजार है। आपको बता दें अगले दो एपिसोड 22,23 फ़रवरी को रिलीज़ कर दिए जायेंगे।

अगर आप एक एक एपिसोड देखना नहीं चाहते है तो इसके टोटल एपिसोड रिलीज़ होने के बाद एक साथ भी देख सकते है।जिसके लिए आपको 16 मार्च तक का इंतजार करना होगा। जब इस शो का लास्ट एपिसोड रिलीज़ कर दिया जायेगा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

सलमान खान और संजय दत्त दिखेंगे हॉलीवुड की फिल्म में,शूटिंग शुरू सऊदी अरेबिया में

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read

Leave a Comment