यह टॉप 5 कोरियन ड्रामा, क्या अभी तक नहीं देखे? जल्दी देखे हिंदी डबिंग के साथ वो भी फ्री मे

Published: Mon Feb, 2025 9:05 PM IST
TOP 5 KDRAMA

Follow Us On

आज कल जहाँ हिंदी सीरियल का क्रेज़ कम होता नज़र आ रहा है, वहीँ कोरियन ड्रामा की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है। कोरियन ड्रामा की सबसे बड़ी दिक्क़त यह है कि इन्हें दर्शक हिंदी में देखना चाहते हैं, और वो भी फ्री में। तो अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो यह आर्टिकल आपकी बहुत मदद करेगा। आज हम आपको ऐसे कोरियन ड्रामा के बारे में बताएंगे जिन्हें आप हिंदी डबिंग के साथ देख सकते हैं, और वो भी फ्री में।

लव 020

लव 020 एक चीनी ड्रामा है, जिसके टोटल 30 एपिसोड हैं। ड्रामा के हर एपिसोड की लेंथ 40-50 मिनट की है। इस ड्रामा की कहानी एक लड़की बेई वेईवेई (झेंग शुआंग) के इर्द गिर्द घूमती है, जो एक कॉलेज स्टूडेंट और बहुत ही टैलेंटेड गेमर भी है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है,

जब उसकी वर्चुअल लाइफ में यानी गेम में उसका पति उसे धोखा दे देता है, और फिर उसकी मुलाक़ात होती है शियाओ नाई (यांग यांग) से, जो खुद एक ज़बरदस्त गेमर है। फिर यह दोनों मिल कर रियल लाइफ और वर्चुअल लाइफ में जो कमाल करते हैं, वो देख कर मज़ा आएगा। यह सीरीज आप एमएक्स प्लेयर पर हिंदी डबिंग के साथ फ्री में देख सकते हैं।

माय गर्लफ्रेंड इज़ एन एलियन

इस सीरीज के टोटल 28 एपिसोड हैं। यह एक रोमांटिक सीरीज है, जिसमें कहानी है चाई शियाओकी की और फांग लेंग की। चाई शियाओकी एक एलियन है, जो किसी वजह से पृथ्वी पर आ जाती है, और उसकी मुलाकात होती है फांग लेंग से। फिर इन दोनों की लाइफ में जो ट्विस्ट और टर्न आते हैं, उसे देख कर आपको बहुत मज़ा आने वाला है। इस सीरीज को भी आप एमएक्स प्लेयर पर हिंदी में फ्री में देख सकते हैं।

शी वाज़ प्रीटी

शी वाज़ प्रीटी एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें कहानी है एक लड़के की संग-जून और लड़की किम हये-जिन की। की संग-जून बचपन में बहुत मोटा और भद्दा होता है, जिसको कोई दोस्त नहीं बनाता। वहीँ एक प्यारी सी लड़की किम हये-जिन उसका ख्याल रखती है, उसे दोस्त बनाती है, पर की संग-जून अपने पिता के साथ यूएस चला जाता है।

फिर कहानी दिखाई जाती है 15 साल बाद की, जब वह लौट कर आता है और बहुत हैंडसम हो गया है। वहीँ किम हये-जिन वैसी नहीं रही, उसके फेस पर पिम्पल हैं। वह लड़का उससे मिलने के लिए बुलाता है, पर वह अपनी जगह अपनी दोस्त को भेज देती है। अब कहानी क्या मोड़ लेती है, और दोबारा वो लोग कहाँ मिलेंगे, यह देखना दिलचस्प होगा। इस सीरीज को आप एमएक्स प्लेयर और मिनी टीवी पर हिंदी में फ्री में देख सकते हैं।

आई एम नॉट ए रोबोट

ये कहानी है एक लड़के की, जिसकी बॉडी लोगों के टच में आने से अलग-अलग रिएक्शन देती है, जिसकी वजह से उसे बहुत सी चीज़ों से दूर रहना पड़ता है। साथ ही वह काफ़ी अरोगेंट भी है। फिर उसकी लाइफ में आती है एक लड़की, जो उससे बिलकुल उलट है। इन दोनों के मिलने के बाद कहानी में काफ़ी ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं। 32 एपिसोड का यह कोरियन ड्रामा एमएक्स प्लेयर पर हिंदी में उपलब्ध है।

माय डिअर ब्रदर्स

यह एक कॉमेडी रोमांस ड्रामा है, जिसमें एक लड़की और उसके भाई की कहानी है। उन दोनों के माता-पिता एक एक्सीडेंट में मर चुके होते हैं। एक दिन उसका भाई उसे बर्थडे सरप्राइज देने के लिए एक जगह पर ले जाता है, पर अचानक वह गायब हो जाता है। वह लड़की अपने भाई को ढूंढने के लिए जब आगे बढ़ती है,

तो वह भी एक नई दुनिया में प्रवेश करती है। इसके बाद उसकी मुलाकात होती है कहानी के हीरो से। अब यह नई दुनिया कैसी है, और उसका भाई कहाँ गायब हुआ, यह सब देखना काफ़ी दिलचस्प होगा। इस सीरीज को भी आप एमएक्स प्लेयर पर हिंदी में फ्री में देख सकते हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

जानिये “स्टडी ग्रुप” एपिसोड 7-8 के गहरे राज़, क्या होगा इस सीरीज का अंत

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read

Leave a Comment