रहस्य और सस्पेंस से भरी 7 स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज

7 Must Watch Spy Thriller Web Series Of 2025 In Hindi

अगर आप फिल्मों के शौकीन हैं तो स्पाई थ्रिलर जॉनर की फिल्म देखना भी आपको पसंद होगा क्योंकि ऐसी फिल्मों का कंटेंट आपको पूरी तरह से इंगेज कर लेता है यह जानने के लिए कि आगे क्या होने वाला है।

आज इस आर्टिकल में आपको ऐसी ही 9 वेब सीरीज़ सजेस्ट की जाएंगी जो साल 2025 में हिंदी डब में उपलब्ध हैं और ये सभी इस साल की सबसे ज्यादा एडिक्टिव स्पाई थ्रिलर सीरीज़ हैं जिन्हें आपको एक बार ज़रूर देखना चाहिए।

फूबार Fubar

2023 में रिलीज़ हुई इस सीरीज़ की कहानी एक ऐसे रिटायर्ड सीआईए एजेंट की कहानी दिखाती है जो शॉक्ड रह जाता है जब उसे यह पता लगता है कि उसकी बेटी किसी देश में फंसी हुई है क्योंकि वह भी एक सीआईए एजेंट है।

किस तरह यह रिटायर्ड एजेंट अपनी बेटी को दूसरे देश से बचा कर लाएगा, यह सब जानने के लिए आपको इस सीरीज़ को देखना होगा जिसमें आपको कॉमेडी के साथ-साथ स्पाई थ्रिलर से जुड़ी कहानी देखने को मिलेगी। अभी इस शो का सिर्फ सीज़न एक ही रिलीज़ किया गया है जिसके टोटल 8 एपिसोड आपको देखने होंगे जो नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब में उपलब्ध हैं।

क्लेओ Kleo

जर्मन लैंग्वेज में बनी यह सीरीज़ 2022 में रिलीज़ की गई थी जिसकी कहानी 1980 में सेट की गई है। इसमें आपको फिल्म की मेन लीड कैरेक्टर को उसके ही साथियों के द्वारा धोखा दे दिया जाता है जिसके बाद उसे एक अपराध का दोषी ठहरा कर जेल भेज दिया जाता है।

अब इस लड़की के जीवन का सिर्फ एक ही मोटिव होता है उस जेल से निकलना। ये सब कैसे हो पाएगा ये जानने के लिए आपको इस सीरीज़ को देखना होगा जिसके टोटल 12 एपिसोड आपको देखने होंगे जो नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में उपलब्ध हैं। सीरीज़ को आईएमडीबी पर 7.5 की रेटिंग मिली है।

रैबिट होल Rabbit Hole

2023 में रिलीज़ हुई ये एक कॉन्स्पिरेसी थ्रिलर स्पाई सीरीज़ है जिसकी कहानी दर्शकों के सामने जॉन वियर नाम के सीक्रेट एजेंट को प्रस्तुत करती है जो लोकतंत्र के संरक्षण के लिए लगातार संघर्ष करता है और लोगों के मतभेदों से लड़ता है। आईएमडीबी पर सीरीज़ को 7.4 की रेटिंग मिली है।

शो की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 8 एपिसोड देखने होंगे। इंग्लिश लैंग्वेज में बनी यह सीरीज़ आपको जियोहॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी।

द नाइट एजेंट The Night Agent

2023 में रिलीज़ हुई ये भी एक थ्रिलर स्पाई सीरीज़ है जिसमें आपको फिल्म के मेन कैरेक्टर के पिता की मौत के बाद, उसे व्हाइट हाउस में मिली नाइट एजेंट की जॉब की वजह से कैसी-कैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, यही सब दिखाया गया है।

इस शो के अभी तक दो सीज़न रिलीज़ किए जा चुके हैं जिसके टोटल 20 एपिसोड आपको देखने होंगे। एपिसोड का रनिंग टाइम लगभग 45 मिनट के आसपास है। नाइट एजेंट नाम के इस शो को आईएमडीबी पर 7.5 की रेटिंग मिली है। इस शो का तीसरा सीज़न 2026 में रिलीज़ किया जाएगा। सीज़न 1 और 2 नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब में उपलब्ध हैं जिसे आप इंजॉय कर सकते हैं।

द रिक्रूट The Recruit

यह सीरीज़ 2022 में रिलीज़ की गई थी जिसकी कहानी एक सीआईए वकील के चारों ओर घूमती है जिसने अभी-अभी अपनी जॉब ज्वाइन की है जिसके बाद इसे नई-नई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।

जिस प्रकार यह खुद फंसता है, उसके बाद औरों को भी अपने साथ फंसा देता है, यह सब देखना आपको बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग लगेगा। शो के दो सीज़न रिलीज़ हो चुके हैं जिसके आपको टोटल 16 एपिसोड देखने होंगे जिनका रनिंग टाइम 1 घंटे के आसपास है। आईएमडीबी पर 7.4 की रेटिंग वाला यह शो नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी लैंग्वेज में उपलब्ध है।

द स्पाई The Spy

2019 में रिलीज़ हुई ये एक बायोग्राफिकल स्पाई थ्रिलर सीरीज़ है जिसमें आपको इज़राइल के एली कोहेन नाम के एक स्पाई एजेंट के जीवन से जुड़े तथ्यों से इंट्रोड्यूस कराया जाएगा। इज़राइल के आसपास के सभी देश इज़राइल पर हमला करके उसे खत्म करना चाहते हैं।

इज़राइल खुद को इस हमले से बचाने के लिए हर एक देश में अपना एक एजेंट भेज देता है जिसमें से एक इस सीरीज़ का हीरो होता है जो अपनी फैमिली से बहुत प्यार करता है लेकिन देश को बचाने के लिए एक एजेंट बन कर सीरिया चला जाता है।

अब आपको आगे किस तरह के थ्रिलर मिस्ट्री से भरे हुए सीन देखने को मिलेंगे, यह सब जानने के लिए इस सीरीज़ को देखना होगा जिसके टोटल 6 एपिसोड रिलीज़ किए गए हैं और यह सभी नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएंगे। आईएमडीबी पर इस सीरीज़ को 7.9 की रेटिंग मिली है।

टर्मिनल लिस्ट The Terminal List

2022 की यह एक थ्रिलर सस्पेंस से भरी हुई सीरीज़ है जिसमें आपको एक पूर्व नौसेना अधिकारी को इस केस की जांच करते हुए देखने को मिलेगा कि आखिर क्यों और किसने उनकी सीक्रेट मिशन वाली फोर्स पर हमला किया था।

इस पूरी जांच में आपको कई षड्यंत्र देखने को मिलेंगे जो कहानी को थ्रिलर से भर देते हैं। आईएमडीबी पर 7.9 की रेटिंग वाली ये सीरीज़ आपको प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

फरवरी 2025 में ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्में

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment