जियोहॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक शो रिलीज़ किया गया है जिसके चार एपिसोड हर हफ्ते रिलीज़ किए जाते हैं। पॉवर ऑफ़ पांच नाम का यह एक फैंटेसी शो है जिसमें टेलीविजन की दुनिया के कई बेहतरीन कलाकार अपना अभिनय पेश करते हुए नज़र आ रहे हैं।
यह शो कुछ ही हफ्तों में हॉटस्टार के टॉप शो में शामिल हो गया है।लोग इसके आने वाले एपिसोड को देखने के लिए बेकरार रहते हैं क्योंकि कहानी को इतने अच्छे से रिप्रेजेंट किया गया है के इसके हर एक एपिसोड का अंत ऐसे क्लिफहैंगर मोड पर होता है के दर्शक इसका अगला एपिसोड देखने का इंतज़ार पूरे हफ्ते बेसबरी से करते हैं।
रीवा अरोरा बर्थडे
रीवा अरोरा, शो की मुख्य फीमेल कैरक्टर जो इस सीरीज में बेला का रोल करती हुई नज़र आ रही है एक बहुत ही टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने बचपन से ही एक्टिंग शुरू कर दी थी। 1 फरवरी 2006 में जन्मी रीवा अरोरा जो अभी मात्र 19 साल की उम्र की है, यह पिछले 13 सालों से एक्टिंग कर रही है। न सिर्फ एक्टिंग बल्कि इतनी कम एज में उन्होंने अपना लक मॉडलिंग के क्षेत्र में भी आजमा लिया है।
मॉम, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल, सेक्शन 375 जैसी मूवी में काम करने के साथ साथ पक्की वाली यारी,बंदिश बैंडिट्स,डिस्को वाली रात, भारत, रक्षक, पवित्र भाग्य और रितिक चौहान जैसी सीरीज और फिल्मों में भी रीवा अरोड़ा ने अच्छा काम किया है।
पॉवर ऑफ़ पांच स्टोरी
पावर ऑफ पाँच हिंदी लैंग्वेज में बना एक ऐसा शो है जिसमें आपको फैंटसी और सुपरहीरो से जुड़ी कहानी देखने को मिलेगी इस शो को प्रोड्यूस किया है एकता कपूर और शोभा कपूर ने बालाजी टेलीफिल्म्स के द्वारा। फिल्म की कहानी मुख्य रूप से बेला और उसके 4 दोस्तों के एक ग्रुप से जुड़ी हुई है जो सभी अलग-अलग पावर से ब्लेस्ड हो जाते हैं।
लेकिन इन सबको यह पावर कैसे और क्यों मिला है इन सब सवालों के जवाब जानने के लिए आपको देखना होगा जिसकी कहानी बहुत ही इंटरेस्टिंग है जिसमें आपको एक्शन क्राइम सस्पेंस फैंटेसी के साथ-साथ लव एंड रोमांस भी देखने को मिलेगा।
पॉवर ऑफ़ पांच एपिसोड 21 22 23 24 रिलीज डेट
इस शो के पहले 4 एपिसोड 17 जनवरी 2025 को रिलीज़ किया गए थे जिसके बाद हर हफ्ते 4 एपिसोड रिलीज़ करने के बाद अब तक टोटल 20 एपिसोड रिलीज़ हो चुके हैं।
जिस तरह से इस शो के एपिसोड रिलीज़ होना शुरू हुए थे तो दर्शकों को लगता था कि इस शो का पहला सीजन ठुकरा के मेरा प्यार के जैसे 20 एपिसोड के साथ पूरा हो जाएगा लेकिन जिस तरह इस शो की कहानी आगे बढ़ रही है और जो इनफार्मेशन निकल कर सामने आ रही हैं उसके अकॉर्डिंग इस सीजन के टोटल 50 एपिसोड रिलीज़ किये जायेंगे।
बात करें अगर शो के 21, 22, 23, 24 एपिसोड
की रिलीज़ डेट की तो ये आने वाले एपिसोड आपको 14 फरवरी 2025 को जियोहॉटस्टार पर देखने को मिल जाएंगे।
READ MORE







