A.I से भविष्य में खतरा समझाती यह फिल्म जानिए कहा देखे

Subservience

Subservience Hindi Dubbed Release:2024 में रिलीज़ हुई अमेरिकन साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म है। एक घंटा 46 मिनट की यह फिल्म अब हिंदी में उपलब्ध करवा दी गयी है आइये जानते है किस ओटीटी पर सबसर्विएंस रिलीज़ की जाने वाली है। 14 फ़रवरी वेलेंटाइन के दिन से यह आपको Lionsgate India ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंदी डबिंग के साथ उपलब्ध करवा दी जाएगी।

क्या है सबसर्विएंस

सबसे पहले जानते है के सबसर्विएंस का मतलब क्या होता है सबसर्विएंस का मतलब उदारण के तौर पर ले तो घर के नौकर की तरह,जिसे आप जो कहते वो बिना अपनी राय दिए उस काम को पूरा करता है।

अगर उसका मन नहीं भी हो रहा है काम करने का तब भी वह काम को पूरा करता है इसे ऐसे भी कहा जा सकता है,”चापलूसी करने जैसा”कुछ लोग किसी दूसरे की चापलूसी करने के लिए उसकी हर बात को सही ठहराते है।

अगर आप किसी ऑफिस या कम्पनी में काम करते होंगे तब इस “सबसर्विएंस”नाम को जान ले क्युकी शायद आप भी अपने बोस की सभी बातो को बिना न कहे पूरा करते होंगे अब बात करते है सबसर्विएंस फिल्म की कहानी के बारे में, कहानी निक और मैगी की है इनकी ज़िंदगी बहुत खुशहाल है

Subservience

PIC CREDIT IMDB

पर वो कहते है न के कब किसकी बुरी नज़र लग जाए पता नहीं चलता इसी तरह से एक दिन अचानक से मैगी के सीने में दर्द उठता है। जब यह हॉस्पिटल जाती है तब पता लगता है के इसको एक खतरनाक बीमारी है जिसका जल्द ही ओप्रशन न किया गया तब इसकी जान भी जा सकती है।

अब मैगी हॉस्पिटल में एडमिट हो जाती है और निक को अपने बच्चो का ख्याल अकेले ही रखना पड़ रहा था तब निक एक दिन सोचता है के क्यों न रोबोट को लाया जाये जो इसके बच्चो का अच्छे से ख्याल रख सके तब निक एक रोबोट कम्पनी में जाता है।

तब इस कम्पनी से निक एलिस नाम के रोबोट को निक अपने साथ अपने घर में ले आता है अब यह रोबोट कुछ दिन तो ठीक काम करता है इसके बाद एक विकराल रूप ले लेता है जो निक के साथ इसकी फैमिली के लिए भी घातक सिद्ध होने वाला है। आगे की कहानी आपको यह फिल्म देख कर पता करनी है।

SUBSERVIENC

PIC CREDIT IMBD

क्या ख़ास है सबसर्विएंस में

जिस तरह से फिल्म में इस रोबोट को दिखाया गया है भविष्य में हमें ऐसा ही कुछ दिखने वाला है पर है इस बात से बिलकुल अनजान के कही ए आई टेक्नलॉजी मनुष्य के अस्तित्व के लिए खतरा न बन जाए। कुछ इस तरह की भी बाते भी हमारे सामने निकल कर आरही है ।

के चाइना जापान कोरिया जैसे विकसित देशो में लोग शादिया नहीं करना चाह रहे है उनके लिए इस तरह के रोबोट तैयार किये जायेगे जिससे वह अपनी सेक्सुअल नीड को पूरा कर ले वो भी शादी जैसी बड़ी ज़िम्मेदारी से बचकर ज़रा सोचिये यह सब नेचर के लिए कितना घातक सिद्ध होने वाला है।

कहानी कुछ ऐसा नहीं दिखाती है जो इससे पहले हमें देखने को न मिला हो इस तरह की कहानी पहले भी हमने कई हॉलीवुड और कोरियन फिल्मो में देख रक्खी है। कहानी में आगे क्या होने वाला है आसानी से जाना जा सकता है कुछ बेमतलब के सीन भी यहाँ नज़र आते है जो बे सर पैर के है।

अगर आपको साइंस फिक्शन फिल्मे देखना पसंद है तब यह देखि जा सकती है आईएमडीबी की ओर से इसे 5.4 की रेटिंग दी गयी है कहानी फैमिली के साथ देखने लायक नहीं है क्युकी यहाँ कुछ एडल्ट सीन देखने को मिलेंगे।

READ MORE

प्रभास के विलन ‘डॉन ली ये’ की देखे यह एक्शन फिल्मे हिंदी में

A silent scape:सच्ची घटना पर आधारित जाने कैसी है यह फिल्म?

All Of Us Are Dead Season 2: ‘474.24 मिलियन’ बार देखे गए इस शो का आखिर कब आएगा सीजन 2

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

लेटेस्ट आर्टिकल

Leave a Comment