don lee hindi movies list:कोरियन फिल्म इंडस्ट्री में बेस्ट कॉमेडी और एक्शन के लिए जाने जाने वाले कलाकार जिनका नाम है डॉन ली ये अपनी लम्बी फैन फॉलोइंग के लिए भी जाने जाते है।
न सिर्फ कोरिया बल्कि भारत में भी इन्हे पसंद करने वालों की एक लंबी लिस्ट है जिन्हें इनकी आने वाली फिल्मों का इंतजार रहता है।आज अपने इस आर्टिकल में हम डॉन ली के उन्ही फैंस के लिए टॉप 6 डॉन ली की बेस्ट फिल्में लेकर आए हैं जिन्हें आप हिंदी में भी इंजॉय कर सकते हैं।
1- द आउट लॉज़
VIDEO CREDIT IOF – Hindi
यह फ़िल्म 2017 में रिलीज की गई थी जिसमें आपको एक्शन थ्रीलर और कॉमेडी देखने को मिलेंगी। फिल्म की कहानी की शुरुआत कोरिया के शहर स्योल में रहने वाले एक डिटेक्टिव से होती है जिसे पता लगता है कि कोरिया और चीन के बीच एक लड़ाई छिड़ गयी है जिसकी वजह से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अब लोगों के बीच फैली हुई परेशानियों को खत्म करने के लिए यह डिटेक्टिव आगे आता है और हर मुमकिन कोशिश करता है लड़ाई झगड़े को खत्म करने की। इस फिल्म में डॉन ली एक अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। द आउट लॉज़ नाम की यह फिल्म आप प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब में भी देख सकते हैं। जिसे आईएमडीबी पर 7.2 स्टार की रेटिंग मिली है।
2- स्टार्टअप
VIDEO CREDIT Ma Lovely Ma Dong Seok
2019 में आई ये एक कॉमेडी और एक्शन से भरी हुई मूवी है जो अब हिंदी में रिलीज कर दी गई है। अभी तक इस फिल्म की हिंदी डब्ड किसी भी प्लेटफार्म पर रिलीज़ नहीं की गई थी।
कहानी की शुरुआत ऐसे पेरेंट्स के साथ होती है जो अपने बच्चों को आगे बढ़ाने और कुछ नया करने के लिए प्रेरित करते हैं। लेकिन कहानी में ट्विस्ट आपको तो देखने को मिलता है जब यह लड़का नई जॉब के साथ एक रेस्टोरेंट में काम करना तो शुरू कर देता है।
लेकिन उसके साथ और कौन-कौन सी नई परेशानियां भी शुरू हो जाती हैं यह सब जानने के लिए आपको यह शो देखना होगा। प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म आपको हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी जिसे आईएमडीबी पर 6.8 स्टार की रेटिंग मिली है।
3- इंटर्नल्स
VIDEO CREDIT IndiaMarvel
2021 में रिलीज हुई इंटर्नल्स नाम की यह फिल्म जिसमें एक्शन और फेंटेसी से भरी हुई कहानी देखने को मिलेगी, फिल्म के लीड रोल में कई बेहतरीन एक्टर्स के साथ डॉन ली जैसे बेस्ट एक्टर भी देखने को मिलेंगे।
फिल्म की कहानी की शुरुआत सुपर हीरोज के साथ होती है जो मिलकर सालों से पृथ्वी की रक्षा कर रहे हैं। कहानी में ट्विस्ट आपको तब देखने को मिलेगा जब पृथ्वी पर बहुत बड़ा खतरा आता है जिससे पृथ्वी को बचाने के लिए इन सभी छुपे हुए सुपर हीरोज को सामने आना पड़ता है।
अब यह नया खतरा क्या है और क्यों आया है यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा जो प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगा जिसके आईएमडीबी रेटिंग 6.3 स्टार की है।
4- अलॉन्ग विद गॉड्स
MOVIE CREDIT Rotten Tomatoes Indie
2018 में रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी की शुरुआत एंजल आफ डेथ से होती है जो एक व्यक्ति को मुक्ति दिलाने की कोशिश में लगा होता है जिसके लिए इसे पृथ्वी पर भी आना पड़ता है। पृथ्वी पर आने के बाद कई राज उसके सामने आते हैं जिससे उसे पता चलता है कि एक ऐसा एंजेल भी है जो पृथ्वी पर इंसानों के एक परिवार की मदद कर रहा होता है।
जो उसे अपने रूल्स के बिलकुल खिलाफ लगता है। अब यह एंजेल इस सब को रोकने के लिए क्या करेगा यह जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो आपको नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.1 स्टार की रेटिंग मिली है।
5- ट्रेन टू बुसान
VIDEO CREDIT BTSpink official
2016 में रिलीज हुई ये एक्शन हॉरर फिल्म है जिसकी कहानी जोंबी से जुड़ी हुई है। इस फिल्म के मुख्य रोल में आपको डॉन ली जैसे कलाकार भी देखने को मिलेंगे।
कहानी की शुरुआत एक ऐसे बंदे से होती है जो अपनी बेटी को जोम्बी से बचाने के लिए एक ट्रेन पर चढ़ जाता है लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब देखने को मिलता है जब उसे ही पता चलता है की ट्रेन में भी जॉम्बीज का खतरा आ चुका है अब वह ट्रेन में भी सेफ नहीं है।
किस तरह एक पिता अपनी बेटी को बचाने के लिए जॉम्बीज का खत्मा करने का प्रणय लेता है यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जिसे जिओ सिनेमा के ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंदी डब में भी रिलीज़ कर दिया गया है। बात करे अगर फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग की तो 7.6 स्टार की रेटिंग फिल्म को मिली हुई है।
6- द राउंड अप
VIDEO CREDIT IOF – Hindi
2024 में रिलीज हुई ये एक एक्शन क्राइम फिल्म है जिसमें डॉन ली एक बार फिर से डिटेक्टिव का रोल करते हुए नजर आएंगे। कहानी की शुरुआत इस डिटेक्टिव से होती है जो ऑनलाइन गैम्बलिंग को रोकने के लिए गेम के सिंडिकेट को पूरी तरह से रोकने और बर्बाद करने के लिए कोशिश में लगा होता है।
ये फिल्म भी आपको प्राइम वीडियो की ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी। जिसे आईएमडीबी पर 6.6 स्टार की रेटिंग मिली है।
ऊपर रि कमेंड की गई सभी फिल्में डॉन ली की बेस्ट फिल्मों में शामिल है जिन्हें आपको एक बार जरूर देखना चाहिए अच्छे एक्सपीरियंस के लिए।
READ MORE
Friendly Rivalry:क्या टीज़र की तरह ये फिल्म भी दर्शकों के लिए होगी शॉकिंग?