7 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर मिसेज मूवी स्ट्रीम की गई, जिसे दर्शकों से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं मिलीं। किचन की उथल-पुथल में फंसी एक महत्वाकांक्षी महिला की कहानी, जिसको देख महिलाओं ने काफी रिलेट किया। मार-धाड़ और खून-खराबे से बिल्कुल दूर, यह एक परिवार की कहानी है। कम बजट में फिल्म ने जनता को बड़े-बड़े संदेश दे दिए।
अगर आपने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है और देखने का सोच रहे हैं, तो इस फिल्म से जुड़ी इन 5 बातों को जरूर जानें।
वास्तविकता को दर्शाती
इस फिल्म में कई घरेलू महिलाओं की कहानी को बहुत बारीकी से दर्शाया गया है। जहां आजकल एक्शन और हॉरर फिल्मों का दौर चल रहा है, इस दौर में एक ऐसी कहानी को जनता के बीच लाया गया, जिसे आम घरों की महिलाएं खुद से कनेक्ट कर पाएंगी।
रोजमर्रा के जीवन में एक गृहिणी क्या कुछ सहन करती है और बदले में चाहती है अपने पति का सहयोग और प्रेम, और जब वह नहीं मिलता, तो फिर उसका एक नया रूप देखने को मिलता है।
सामाजिक संदेश
मिडिल क्लास फैमिली की एक महिला, जो घर-गृहस्थी में इतना फंसा दी जाती है कि उसकी जिंदगी घर के किचन तक सीमित हो जाती है। इस बीच उसकी ख्वाहिशें कुचल जाती हैं। जहां ऋचा (सान्या मल्होत्रा) एक ऐसी लड़की है, जिसको डांस से बहुत प्रेम है।
वह अपना डांस ग्रुप चलाती है, पर शादी के बाद उसे जॉब करने की इजाजत नहीं मिलती। अपने ससुर और पति दिवाकर (निशांत दहिया) को खुश करने के लिए वह बस किचन तक सीमित रह जाती है, जहां पति को गर्म रोटियां चाहिए, तो ससुर को सिलबट्टे की पीसी हुई चटनी। और इस सिलबट्टे पर उसके अरमान भी कुचल दिए जाते हैं। यह फिल्म संदेश है उन पुरुषों के लिए, जो अपनी पत्नी को सिर्फ घर की नौकरानी समझते हैं।
सान्या मल्होत्रा की जबरदस्त एक्टिंग
सान्या मल्होत्रा बहुत कम फिल्मों में दिखाई देती हैं, पर जब भी वह मैदान में उतरती हैं, तो उनके अभिनय में इतनी वास्तविकता होती है कि आप उनमें खो जाएंगे। वैसा ही कुछ काम इस बार भी उन्होंने मिसेज फिल्म में किया है, जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा सराहा है।
स्टीरियोटाइप मानसिकता
फिल्म में स्टीरियोटाइप मानसिकता को दिखाया गया है। हालांकि यह अब बहुत कम हो गया है, पर फिर भी कुछ घरों में आज भी महिलाएं इस परंपरा से जूझ रही हैं, जहां एक मानसिकता बनी हुई है।
कि घर की औरत घर के सारे काम अकेले करेगी और बाहर जाकर नौकरी करने का काम सिर्फ पुरुषों का है। पहले जमाने में यह औरतों के लिए आसान होता था, पर आज की महिला महत्वाकांक्षी है। उसे बाहर निकलना है, खुद के पैरों पर खड़े होना है। जब यह सब उसे नहीं मिलता, तो वह घुटती है।
मलयालम फिल्म का रीमेक
यह फिल्म 2021 की मलयालम फिल्म द ग्रेट इंडियन किचन का रीमेक है, जिसे आलोचकों से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली थीं। इस फिल्म को खूब पसंद किया गया और अब डायरेक्टर अरति कदव इस फिल्म का रीमेक लेकर आई हैं। फिल्म को पिछली फिल्म से थोड़ा हटके बनाया गया, पर बहुत कुछ समान है।
तो अगर आप द ग्रेट इंडियन किचन मूवी देख चुके हैं, तो इस फिल्म को न देखें। अगर आपने यह मलयालम फिल्म नहीं देखी थी, तो फिल्म का रीमेक मिसेज मूवी पसंद आएगी।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
दो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर कर चुकी फिल्म, जानिए इंडिया में थिएटर और ओटीटी रिलीज डेट