13 सितंबर 2024 को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल हो चुकी फिल्म जिसे दर्शकों का बहुत ज्यादा प्यार मिला था, 10 अक्टूबर 2024 को यह फिल्म एक बार फिरसे बी एफ आई लंदन फिल्म फेस्टिवल में भी शामिल की गयी थी ।
खूब सारी सराहना के बाद अब यह फिल्म इंडिया में थियेटर्स रिलीज के लिए तैयार है। रीमा कागती के निर्देशन में बनी फिल्म जिसमें मेकर्स ने एक सच्ची घटना को बहुत ही इंप्रेसिव तरीके से दर्शकों के सामने रखा है। फिल्म की कहानी लिखी है वरुण ग्रोवर और रीमा कागती ने।
यह 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है जिसका इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है और वास्तव में यह एक ऐसी कहानी है जिसे हर दर्शक को जरुर देखना चाहिए। कॉमेडी जॉन में बनी इसका प्रोडक्शन एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी फिल्म प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया गया है।
2 घंटा 7 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह फिल्म एक ऐसे एसपिरेंट की कहानी आपको दिखाती है जो अपने ही गांव के कुछ दोस्तों का एक ग्रुप तैयार करके गांव के अंदर ही फिल्म बनाते है।
सुपर बॉयज ऑफ मालेगांव स्टोरी
फिल्म की कहानी 1997 की एक सच्ची घटना पर आधारित है जो महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव, मालेगांव से शुरू होती है। इस गांव में रहने वाले नासिर जो फिल्मों के लिए पागल है, इनके दिमाग में एक कीड़ा दौड़ता है कि क्यों ना फिल्मों को अपने ही गांव से बनाया जाए ताकि गांव के लोगों को नाम और काम सब कुछ मिल सके।
नासिर अपने खुद के बजट मे बड़ी-बड़ी फिल्मों के सीन्स को रि-क्रिएट किया करते थे जिन्हें लोगों के द्वारा बहुत पसंद किया जाता था यही वह वजह थी जिसके बाद नासिर ने एक ऐसी फिल्म को बनाने का फैसला किया जो पूरी तरह से उन्हीं के गांव की फिल्म हो।

जिसके लिए उन्होंने कई जुगाड़ वाले एक्यूपमेंट का इस्तेमाल किया जैसे साइकिल पर कैमरा लगाकर शूटिंग करना, प्रोफेशनल कैमरे के अभाव में शादी की शूटिंग करने वाले कैमरा का यूज़ करके फिल्म को शूट करना।
नासिर ने सबसे पहले अपने दोस्तों के ग्रुप के साथ शोले फिल्म को रि-क्रिएट किया था। जिसे वहां की जनता ने बहुत ज्यादा पसंद किया।
इन्हीं नासिर खान और उनके दोस्तों के ग्रुप पर फैजा अहमद खान ने साल 2008 में सुपरमैन ऑफ मालेगांव के नाम से एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई थी जिसे सिंगापुर के एक टीवी चैनल पर प्रसारित किया गया लेकिन यह फिल्म इतनी ज्यादा पसंद की गई कि पूरे वर्ल्ड में फेमस हो गई।
इसी डॉक्यूमेंट्री फिल्म से इंस्पायर होकर रीमा कागती ने सुपर बॉयज का मालेगांव बनाई है जिसमें दिखाया गया है कि किस प्रकार नासिर और उसके दोस्तों ने मिलकर मालेगांव की एक नई कहानी लिख दी है।
फिल्म के मुख्य कलाकारों में आदर्श गौरव,अनुज सिंह दुहान,जगदीश राजपुरोहित, अली अब्बास, बेबी अक्षय, शशांक अरोरा, मुकीम अरशद, साकिब अयूब, शकील दादा, प्रदीप बघेल,वराद भटनागर और संजय दाधीच जैसे कलाकार मिलकर सुनहरे सपने देखने और उन्हें पूरा करने की कहानी को प्रस्तुत करते हैं।
सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव थिएटर्स एंड ओटीटी रिलीज डेट –
आदर्श गौरव की इस फिल्म को, जिसे पहले ही दो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में रिलीज किया जा चुका है 28 फरवरी 2025 को इंडिया के थिएटर में रिलीज कर दिया जायेगा।
रीमा कागती जोया स्टार फरहान अख्तर और रितेश सिदवानी के द्वारा प्रोड्यूस की गई ये फिल्म जो प्राइम वीडियो ओरिजिनल फिल्म है 28 फरवरी के बाद इस फिल्म को प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया जायेगा।
READ MORE