Korean OTT Releases 2025: स्क्विड गेम से गॉब्लिन तक

5 k Dramas for Beginners

स्क्विड गेम

स्क्विड गेम एक ऐसी कोरियन सीरीज है, जो आपकी बचपन की यादों को ताज़ा करती है, पर एक खौफनाक गेम के माध्यम से, जहाँ हमें गोली कंचे, छुपन-छुपाई, ग्रीन लाइट रेड लाइट, इस तरह के कुछ गेम कुछ चुनिंदा कंटेस्टेंट को एक द्वीप पर लाकर खिलाए जाते हैं, और जो इनमें हारता है, उसे सजा होती है मौत की।

इस सीरीज में 456 लोग कंटेस्टेंट के तौर पर लिए गए हैं, पर जीतने वाला सिर्फ एक। पूरी सीरीज में इतने ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं, जो शरीर के रोंगटे खड़े कर देते हैं। यहाँ लालच, बेईमानी, जलन, दोगलापन, सब कुछ एक जगह पर देखने को मिलेगा।

सीजन वन की सफलता के बाद हाल ही में इसका सीजन 2 भी रिलीज़ कर दिया गया। और इसका तीसरा सीजन भी 2025 में देखने को मिल जाएगा। स्क्विड गेम को हिंदी में नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

विन्सेंज़ो

विन्सेंज़ो कहानी ‘पार्क जो’ की है, कहानी दिखाती है, ‘पार्क जो’ अपने बचपन में इटली चला जाता है। विन्सेंज़ो इटली से कुछ टाइम बाद साउथ कोरिया आ जाता है। अब विन्सेंज़ो डेढ़ टन सोना हथियाना चाहता है।

पर यह सोना आसानी से नहीं पाया जा सकता, अब विन्सेंज़ो किस तरह से इस सोने को पाने की गणित लगाता है, साथ ही विन्सेंज़ो को कोरिया में एक लड़की से प्यार भी हो जाता है।

यह सब जानने के लिए विन्सेंज़ो देखना होगा। यह हिंदी में नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है, हिंदी डबिंग काफी अच्छी है। इसमें टोटल 20 एपिसोड हैं, और यह सभी एपिसोड की लंबाई लगभग एक घंटे की है।

ऑल ऑफ अस डेड

इसका मतलब होता है हम सब मर चुके हैं, अपने नाम की तरह ही यह एक सर्वाइवल थ्रिलर है। ऑल ऑफ अस डेड के पहले सीजन में टोटल 12 एपिसोड हैं, और सभी एपिसोड की लेंथ एक घंटे की है। यह पूरा शो ब्रूटैलिटी से भरा हुआ है। कहानी एक स्कूल से शुरू होती है, और इस स्कूल में अचानक से कुछ ज़ॉम्बी का आतंक हो जाता है।

अब किस तरह से यह ज़ॉम्बी वायरस स्कूल के अंदर आतंक मचाता है, क्या ये बच्चे इनसे बच भी पाते हैं या नहीं, यही सब इस सीरीज में देखने को मिलता है।

बहुत दिमाग लगाए बिना इसे देखा जा सकता है। यहाँ ज़ॉम्बी कुछ अलग तरह के दिखाए गए हैं, जो और ज़ॉम्बी जैसी फिल्मों के जैसे नहीं हैं। आपको लग रहा होगा कि ये एक आसान सी कहानी है, पर ऐसा नहीं है, यहाँ कहानी बहुत उलझी हुई है। इसे नेटफ्लिक्स पर हिंदी डबिंग के साथ देखा जा सकता है।

बिग माउथ

बिग माउथ को हिंदी डबिंग के साथ जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। 16 एपिसोड की इस सीरीज के सभी एपिसोड की लेंथ लगभग एक घंटे की है। जॉली एलएलबी जैसा ही एक कैरेक्टर हमें सीरीज में देखने को मिलता है।

यह जिन केस को लड़ता है, उनका हारना पक्का है। वकील है, तो ज़ाहिर सी बात है कि इसे बोलने की आदत बहुत होगी, यही कारण है कि लोग इसे बड़बोला कहकर इसकी खिंचाई भी करते हैं।

सीरीज में एक क्रिमिनल है, जिसका नाम भी बिग माउथ है, अब इस बिग माउथ के चक्कर में इसे जेल हो जाती है। जेल में ज़िंदा रहने के लिए इसे अपने आप को बिग माउथ की तरह ही प्रेजेंट करना होता है, अगर यह ऐसा नहीं करेगा, तो लोग इससे डरेंगे नहीं और इसे मार देंगे।

जिस तरह से जिगर फिल्म में आलिया भट्ट अपने भाई को जेल से छुड़ाती है, वैसे ही कुछ यहाँ बिग माउथ को इसकी पत्नी जेल से आज़ादी दिलाने का काम करती है। अब क्या असली बिग माउथ पकड़ा जाता भी है या नहीं, यही सब इस सीरीज में आगे देखने को मिलता है।

गॉब्लिन

इसे एमएक्स प्लेयर पर हिंदी डबिंग के साथ फ्री में देखा जा सकता है। यह एक पीरियड रोमांटिक फैंटेसी सीरीज है। कहानी 900 साल पहले की है, जहाँ एक योद्धा दिखाया गया है। यह इतना बड़ा योद्धा बन जाता है कि इनके खुद का राजा इनसे जलने लगता है। उसे लगता है कि यह सबको हरा के आ जाता है और सबका चहेता बनता जा रहा है। राजा इसे मार देता है, जब यह मर कर ऊपर जाता है।

तब वहाँ इससे कहा जाता है कि तुमने अपने देश की सेवा के लिए बहुत लोगों का खून बहाया है, इतनी आसानी से तुम्हें मुक्ति नहीं मिलेगी, और वहाँ इसके सीने में एक तलवार डाल दी जाती है, और कहा जाता है कि जो भी जब यह तलवार तुम्हारे सीने से निकाली जाएगी, तब तुम्हें मुक्ति मिलेगी। यह तलवार भी वो लड़की निकालेगी, जो इसे बहुत प्यार करती होगी।

अब यह पीरियड ड्रामा से एक नई जनरेशन में तब्दील हो जाती है, अब क्या इसकी गर्लफ्रेंड उस तलवार को निकालती है, क्या इसे मुक्ति मिल पाती है या नहीं, यही सब इसमें देखने को मिलता है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

नई ओटीटी रिलीज़: द ट्रामा कोड से लेकर सी.बी. स्ट्राइक तक

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment