द ट्रामा कोड The Trauma Code Netflix
VIDEO CREDIT Official Hindi Trailer
टोटल 8 एपिसोड के साथ इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर 24 जनवरी से रिलीज़ कर दिया गया है। यह कोरियन मेडिकल कॉमेडी ड्रामा सीरीज है जिसकी कहानी Trauma Center: Golden Hour नाम की किताब से लिया गया है। यह नेटफ्लिक्स पर 2025 का सबसे पहला के ड्रामा है। इस पूरी सीरीज को वैसे तो इन्ही आठ एपिसोड में खत्म कर दिया गया है तो शायद हमें इसके आगे के सीजन देखने को न मिले।
द ट्रामा कोड को फैमिली के साथ देखा जा सकता है इसमें किसी भी तरह के एडल्ट सीन देखने को नहीं मिलते,कहानी डॉक्टर बेक की है। जो एक नए हॉस्पिटल को ज्वाइन करते है ये पहले भी अगानिस्तान में काम कर चुके है। यह बहुत इमोशनल इंसान है और मेडिकल में हो रहे भ्र्षटाचार को खत्म करना चाहते है ,डॉक्टर का यही मानना के मरीजों के साथ किसी भी तरह का स्कैम न किया जाये कम कमाओ पर किसी की जान न जाए पूरा रिव्यु पड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आन काल On Call PRIME VEDIO
VIDEIO CREDIT Prime Video
आन काल को 8 एपिसोड के साथ प्राइम विडिओ पर 9 जनवरी 2025 से रिलीज़ किया गया है। कहानी की बात की जाये तो इसमें एक पुलिस ऑफिसर का मर्डर हो जाता है जिसके मर्डर की इन्वेस्टीगेशन दो पुलिस वाले कर रहे है।अब क्या यह इस इन्वेस्टीगेशन में मर्डर करने वाले तक पहुंचते है या नहीं यही सब इस सीरीज को देख कर पता लगता है।
एपिसोड की बात करें तो बहुत लम्बे न होकर इन्हे 20 से 30 मिनट के अंदर ही रक्खा गया है। यहाँ हमें बहुत कुछ नया तो देखने को नहीं मिलता पर शुरू से लेकर आखिर तक ये खुद से जोड़े रखने में माहिर है।आन काल सीरीज के बारे में और अधिक जानकारी पाने के लिए यहाँ पर क्लिक करें।
इन्विंसिबल सीजन ३ INVINCIBLE – SEASON 3 PRIME VEDIO
VIDEIO CREDIT Prime Video
इस सीरीज के अभी तक टोटल तीन सीजन को रिलीज़ कर दिया गया है। सीजन २ के दो महीने के बाद ही इसकी फैन फॉलोविंग को देख कर इसका सीजन ३ रिलीज़ कर दिया गया। जिसने भी इसके पुराने सीजन देखे है वह इस सीजन को भी मिस नहीं करने वाला। यह एडल्ट एनीमेशन सुपरहीरो सीरीज है। जिसे पूरी फॅमिली के साथ बैठ कर देखा जा सकता है।2025 का यह बेस्ट एनिमे शो कहा जा सकता है।
Newtopia प्राइम वीडियो
VIDEIO CREDIT Prime Video
7 फरवरी 2025 को प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफार्म पर एक ज़ोंबीज सीरीज रिलीज़ की गयी है जिसमें आपको किम जी सू और पार्क जेओंग मिन जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे। ये शो अब तक रिलीज़ हुए थ्रीलर ज़ोंबीज़ शो में से एक है जिसे उन लोगों के द्वारा बहुत पसंद किया गया है जिन्हें थ्रीलर जोनर की कहानियाँ देखना काफी पसंद है।
इस शो के टोटल 8 एपिसोड है जिसमें से अभी सिर्फ दो एपिसोड रिलीज़ किए गए हैं।बाकी के एपिसोड हर हफ्ते दो एपिसोड रिलीज़ किये जायेंगे।और लास्ट एपिसोड 28 फ़रवरी को रिलीज़ कर दिया जायेगा।
The Pitt PRIME VEDIO JIYO CINEMA
VIDEIO CREDIT JioCinema
प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुआ यह एक मेडिकल ड्रामा सीरीज है जिसे आईएमडीबी पर 8.3 स्टार की रेटिंग मिली । शो का प्रीमियर 9 जनवरी 2025 को मैक्स पर किया गया था।इसके टोटल 15 एपिसोड है जिनके दो एपिसोड एक साथ रिलीज किए गए हैं बाकी के बचे एपिसोड वीकली बेसिस पर रिलीज़ किये जाएगे।
Cassandra नेटफ्लिक्स
VIDEIO CREDIT Netflix
ये थ्रीलर से भरपूर एक शो है जिसका प्रीमियर 6 फ़रवरी 2025 को हुआ था। टोटल 6 एपिसोड इस शो की कहानी जानने के लिए आपको देखने होंगे जिन्हें एक साथ रिलीज़ कर दिया गया है।हॉरर थ्रीलर साइंस फिक्शन जोनर के इस शो में आपको मीना तंडर, लविनिआ विल्सन,जोशुआ कांतरा और फिलिप सचनक जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।इस शो की कहानी केसेनड्रा नाम के रोबोट पर आधारित है जिसे बहुत ही इंट्रेस्टिंग वें में बनाया गया है।
C.B. Strike जियो सिनेमा
VIDEIO CREDIT HBO
हिंदी लैंग्वेज में बना ये एक मिस्ट्री ड्रामा सीरीज है जिसके टोटल 6 सीजन अब तक रिलीज़ हो चुके है जिसमें से अभी सिर्फ लास्ट सीजन को जिओ सिनेमा पर रिलीज़ कर दिया गया है जिसके टोटल 4 एपिसोड है। अभी पहला एपिसोड रिलीज़ किया गया है बाकी के सभी एपिसोड वीकली बेसिस पर रिलीज़ किये जायेंगे।
शो की कहानी एक प्राइवेट डिटेक्टिव टीम के साथ शुरू होती है जो आपके सामने कई ट्विस्ट और टर्न्स के साथ प्रेजेंट की गयी है।कहानी थोड़ी लेंथी की गयी है जिसे थोड़ा शार्ट किया जा सकता था लेकिन जिस तरह का हॉरर थ्रिलर मिस्ट्री और सस्पेंस आपको इस शो में देखने को मिलेगा , आपके रोंगटे पूरी तरह से खड़े हो जायेंगे।
READ MORE
3 करोड़ का बजट,कमाई हैरान करने वाली,कब दिखेगी ओटीटी पर ?
एलियन बनी, किडनी फेल हुई, नग्नशूट से आई विवादों मे कौन है शेरलिन चोपड़ा।