Agra Official Trailer Review: कानू बहल की दूसरी फिल्म जो देगी एनिमल को भी मात

Agra Official Trailer Review

Agra Official Trailer:बॉलीवुड की एक ऐसी शख्सियत जिसने अपनी फिल्में बनाकर लोगों को जबरदस्त झटका दिया था और उससे भी जादा झटका लोगों को तब लगा था जब सेंसर बोर्ड के द्वारा इस मशहूर डायरेक्टर और राइटर कानू बहल की फिल्म का पूरा 15 मिनट का पार्ट कट कर दिया गया था।इससे आप अंदाजा लगा सकते है

कि कानू बहल की फ़िल्में कितनी जादा माइंड डिस्टर्बिंग होती होंगी लेकिन इस बार तो कानू बहल ने सारी ही हदें पार कर दी हैं अपनी आने वाली फिल्म में । सस्पेंस थ्रीलर और अगर किसी को सेक्स से जुड़ी फ़िल्में देखने का शौक है तो उसके लिए ये फिल्म किसी उपहार से कम नहीं है।कानू बहल की इस आने वाली फिल्म का ट्रेलर आचुका है और ट्रेलर ने आते ही लोगों के दिलों को हिला कर रख दिया है।फिल्म में इस तरह के सीन्स और डायलॉग डालें गिर हैं जो एक दम रियल होने वाले हैं।


आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कानू बहल की आने वाली फिल्म आगरा के ट्रेलर के बारे में –

कैसा है ट्रेलर –

कानू बहल की फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।इस आगरा फिल्म का ट्रेलर दिल को दहला देने वाला बहुत जादा माइंड डिस्टर्बिंग है जिसे देखकर आपका पूरा मुंड खराबी होने वाला है और आखिर हो भी क्यों न क्यूंकि ये फिल्म भारतीय की सबसे जादा बोल्ड और दिमाग को हिलाने वाली फिल्म है। इस डायरेक्टर की पहले रिलीज हुई फिल्म तितली से सेंसर बोर्ड ने पूरे 15 मिनट की फिल्म को कट कर दिया था लेकिन जिस तरह का ट्रेलर रिलीज किया गया है उससे तो यही अंदाजा है की ये फिल्म किसी भी कीमत पर थिएटर्स पर तो रिलीज होने वाली नहीं है मेकर्स को इसे ott और ही रिलीज करवाना होगा।

बोल्ड सीन्स से भरा रहा पूरा ट्रेलर –

एक ऐसा ट्रेलर जिसमें पूरे दो मिनट के टाइम में सिर्फ और सिर्फ अबुसिंग और डिस्टर्बिंग सीन्स दिखाए गए है। फिल्म में दिखाया गया हीरो एक ऐसी गंभीर मानसिक बीमारी से ग्रस्त हो जाता है की उसे हर जगह सेक्स दिखाई देता है और हीरो की बरुटेलिटी इतनी बढ़ जाती है की वो एक गिलहरी को सेक्सुअली एब्यूज करने लगता है और उस सीन को एक दम नॉर्मल सीन की तरह दिखाया गया है जो संदीप रेड्डी वांगा के टककर का एक और डायरेक्टर ही कर सकता है और जिन लोगों ने एनिमल की जम कर आलोचना की थी उनके लिए एक बार फिर बहुत बड़ा मौका हाथ आने वाला है अपने विचार विमर्श रखने के लिए।

फिल्म की कास्ट –

कानू बहल की ये फिल्म जिस टॉपिक पर बनाई गयी है उस फिल्म के लिए कोई भी नाम वाला फिल्म इंडस्ट्री का सदस्य नहीं आसकता था इस वजह से फिल्म के मेन रोल के लिए नए हीरो को. लिया गया है जिसने अभिनय तो काफी अच्छा दिया है लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट ही ऐसी है कि फिल्म को बड़ी आलोचना का सामना करना पड़ सकता है भले ही फिल्म को विदेशो में सराहा गया हो। फिल्म कि कास्ट टीम मेंबर्स में आपको मोहित अग्रवाल,राहुल रॉय, रूहानी शर्मा,प्रियंका बोस, अंचल गोस्वामी,सोनल झा,विभा छिबर,राजेश अग्रवाल आदि कलाकार नज़र आने वाले है।

आगरा एक ऐसी फिल्म जिसको शूटिंग के दौरान छोड़ कर चली गयी आधी टीम –

फिल्म में इतना जादा ब्रुटल सीन्स और खुद को हरम पहुंचाते हुए दिखाया गया है कि फिल्म कि शूटिंग के दौरान इस फिल्म कि टीम से लगभग 70 से जादा लोग शूटिंग छोड़ कर चले गए थे। दरअसल फिल्म में एक ऐसे शख्स की कहानी दिखाई गयी है जो गुरु नाम का आदमी है और उसे एक ऐसी बीमारी हो जाती है कि वो असली और नखली में फर्क नहीं कर पाता है और अपनी इमेजिनेशन को सच समझ कर उनके साथ कुछ ऐसे कांड कर देता है जिसकी वजह से मामला काफी सीरियस हो जाता है। पूरी फिल्म अलग अलग क्राइम सीन्स से भरी हुई है।


जिन लोगों को सिनेमा में कुछ यूनिक कॉन्टेन्ट कि तलाश हमेशा रहती है ये फिल्म सिर्फ उनके लिए ही बनी है फिल्म का ट्रेलर देख कर इतना अंदाजा तो लग गया है कि फिल्म में कुछ पसंद आने लायक हो या न हो लेकिन यूनिक कॉन्टेन्ट कि गारंटी पूरे सौ परसेंट है।

READ MORE

अजय देवगन की दृश्यम 3, 2 अक्टूबर 2026 में सिनेमाघर में करेगी धमाल जाने पूरी खबर

Our Movie Episode 4 Release Date: नए एपिसोड में दिखेगा नया सरप्राइज, जानने के लिए हो जाइये तैयार

Robinhood Hindi Dubbed Release Date: सोनी मेक्स हिंदी डबिंग प्रीमियर”

Murderbaad Movie: क्राइम, ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर बॉलीवुड का नया सिनेमाई अनुभव”

Undekhi Season 3 Web Series review by filmydrip in hindi

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment