Surviving Black Hawk Down netflix review in hindi:साल 2001 में आई हॉलीवुड फिल्म “ब्लैक हॉक डाउन”, जिसमें टॉम हार्डी और जोश हार्टनत जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे, जिसकी कहानी युद्ध रणभूमि पर आधारित थी।
ठीक उसी प्रकार की आज 10 फरवरी 2025 के दिन नेटफ्लिक्स पर एक “डॉक्यूमेंट्री फिल्म” रिलीज़ की गई है, जिसका नाम “सर्वाइविंग ब्लैक हॉक डाउन” है, जो कि “रिडले स्कॉट” के प्रोडक्शन के तहत आती है, जिन्होंने ब्लैक हॉक डाउन भी बनाई थी।
सर्वाइविंग ब्लैक हॉक डाउन नाम की इस डॉक्यूमेंट्री की कहानी भी ‘मोगादिशु’ में दर्शाई गई है, जिसके तहत दो अमेरिकन विमानों को ‘सोमालिया’ के लोगों द्वारा मार गिराया गया था। इसी पर इस डॉक्यूमेंट्री की पृष्ठभूमि आधारित है, जिसमें हमें कुल 3 एपिसोड देखने को मिलते हैं, जिनकी लंबाई 50 मिनट के भीतर है। आइए जानते हैं, अपनी कैटेगरी में बनी डॉक्युमेंट्रियों से यह कितनी अलग है, और करते हैं इसका फुल रिव्यू।
The real story that inspired Ridley Scott’s 'Black Hawk Down,' as told by those who survived.
— Netflix (@netflix) January 16, 2025
Surviving Black Hawk Down premieres February 10. pic.twitter.com/nqjVu8GkMz
सर्वाइविंग ब्लैक हॉक डाउन कहानी:
किसी भी युद्ध भूमि को आप कितना ज़्यादा क्रूर समझ सकते हैं? आपकी सोच से परे, इस डॉक्यूमेंट्री में देखने को मिलता है, जहाँ हर तरफ गोलीबारी और भयावह दृश्य नज़र आते हैं। लोग ऐसे मरते हुए दिखाई देते हैं, जैसे मानो वे मोम के बने हों। कहानी मुख्य रूप से 3 अक्टूबर 1997 की घटना पर आधारित है,
जिसमें किस तरह से अमेरिकी विमान, जिन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, में बैठे अमेरिकन सोल्जर अपनी जान बचाते हैं और सोमालिया की राजधानी मोगादिशु से सही सलामत किस तरह से बाहर निकलते हैं, इसी पूरे घटनाक्रम को विस्तार से दिखाने की कोशिश की गई है। हालाँकि, यह भले ही एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म हो, पर जिस तरह से स्टोरी को इम्प्लीमेंट किया गया है, वह बिल्कुल भी बोरिंग नहीं दिखाई देता।
Streaming Alert 🚨
— BINGED (@Binged_) February 10, 2025
In extraordinary detail, US soldiers and Somali fighters recall the 1993 Battle of Mogadishu and the now famous downing of three Black Hawk helicopters. #SurvivingBlackHawkDown now available on @NetflixIndia pic.twitter.com/Xx3h8vGR2Z
क्योंकि ज़्यादातर डॉक्युमेंट्रियों में इंटरव्यू और फोटो दिखाए जाते हैं, पर सर्वाइविंग ब्लैक हॉक डाउन में आपको पूरा सिनेमैटिक व्यू भी दिया जाता है। हालाँकि, युद्ध में मौजूद असली कलाकारों का इंटरव्यू इसमें नहीं दिखाया गया है, जो कि काफ़ी आश्चर्यजनक है, क्योंकि ऐसा करने से तथ्यों का रियलिटी चेक बिल्कुल भी नहीं किया जा सकता। हालाँकि, यह घटना एक रियल इंसिडेंट है और जिस तरह से डायरेक्टर ने दिखाया है, उन पर हमें विश्वास करना होगा।
निगेटिव पॉइंट्स:
डॉक्यूमेंट्री की सबसे बड़ी कमी इस घटना से जुड़े हुए असली किरदारों का इंटरव्यू न दिखाना है, जिससे तथ्यों की पुष्टि बिल्कुल भी नहीं हो पाती, और तथ्यों की पुष्टि से मेरा मतलब बहुत सारे सीन्स को बदलकर दिखाने से है।
पॉजिटिव पॉइंट्स:
सर्वाइविंग ब्लैक हॉक डाउन की सिनेमैटोग्राफी काफ़ी लाजवाब है, जिसे देखते वक्त हम कब इस युद्ध रणभूमि में खो जाते हैं, पता ही नहीं चलता। एक्शन सीन हों या फिर बैकग्राउंड म्यूजिक, सभी चीजें मनमोहक हैं।
फाइनल वर्डिक्ट:
यदि आप एक्शन से भरपूर फिल्में देखना पसंद करते हैं और घट चुके रियल इंसिडेंट को पर्दे पर देखने की चाहत रखते हैं, तब आप इसे बिल्कुल भी मिस न करें।
फिल्मीड्रिप रेटिंग: 5/3 ⭐ ⭐ ⭐
READ MORE
Inanma:भूतों का साम्राज्य,जंगल में फंसी लड़की की आत्मा का जानें राज़।
Marco Hindi Dubbed ओटीटी रिलीज़
सनम तेरी कसम पार्ट 2 अपडेट ,बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ज़बरदस्त कास्ट जाने यहाँ