OTT release from 10th to 16th February:ओटीटी प्लेटफार्म पर हर हफ्ते एक से बढ़ कर एक वेबसीरीज़ और मूवी आती है।अगर आप भी घर बैठकर ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का सोर्स ढूंढ रहे है,तो इस हफ्ते 10 से 16 फरवरी देखे ओटीटी प्लेटफार्म पर एक से बढ़ कर एक फिल्मे वी और वेबसिरीज़ चलिए जानते है इस हफ्ते क्या क्या देखने को मिलने वाला है।
सर्वाइविंग ब्लैक हॉक डाउन-
यह एक डॉक्यूमेंट्री मूवी है जिसमे 1993 के मोगादेशू युद्ध की घटनाओ को याद किया गया है इसमें मुख्य भूमिका मे मैथ्यू थॉमस रॉबिंसन, रैगी मक्खिल, रॉबी टेलर जैसे कलाकार शामिल है।यह फ़िल्म नेटफ्लिक्स पर 10 फरवरी को हिंदी भाषा मे उपलब्ध कर दी गई है।
इनानमाँ –
इनानमाँ एक हॉरर मूवी है जिसमे 1989 के समय खूबसूरत रहस्मयी शहर डलहौजी को दिखाया गया है जहाँ बहुत कुछ भूतिया और रहस्य भरी घटनाये होती है इस फ़िल्म को चौपाल टीवी पर पंजाबी भाषा मे 10 फरवरी को रिलीज़ किया गया।
दा विचर साइरेन्स ऑफ़ द डीप-
अगर आप एनिमेटेड फैंटासी फिल्मो के शौक़ीन है तो यह फ़िल्म आपको पसंद आएगी इस फ़िल्म की कहानी दा विर्चर ब्रह्मांड पर आधारित है यह फ़िल्म नेटफ्लिक्स पर 11 फरवरी को हिंदी भाषा मे उपलब्ध कराई जाएगी।
बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी –
इस फ़िल्म मे मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अमरीश पूरी के पोते वर्धान पूरी नज़र आएंगे यह एक लव स्टोरी है,जो दो कपल्स पर आधारित है जिनकी विदेश मे मुलाक़ात होती है इस फ़िल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 11 फरवरी को रिलीज़ किया जाएगा।
काधालिका निरामीलाई –
यह तमिल भाषा की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है फ़िल्म मे मुख्य भूमिका में रवि मोहन और नित्या मेनन है फ़िल्म मे स्पर्म की अदला बदली से हुई कंफ्यूजन को दिखाया गया है यह नेटफ्लिक्स पर हिंदी सहित तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा मे 11 फरवरी को रिलीज़ होंगी।
ए साइलेंट एस्केप –
यह एक पंजाबी मूवी है जिसमे गगन दीप, रूडी देवगन,किरनप्रीत कौर और कुलवंत कौर जैसे कलाकार शामिल है इस फ़िल्म को चौपाल टीवी पर पंजाबी भाषा मे 11 फरवरी को स्ट्रीम किया जा रहा है।
डेथ बिफोर वेडिंग –
इस फिल्म में माजा की कहानी को दिखाया गया है जो अपने मंगेतर को अपने ट्रेडिशनल परिवार से मिलाती है,और उसके बाद कहानी नया मोड़ लेती है फ़िल्म मे कॉमेडी और इमोशंस का मिश्रण है जो 12 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जाएगी।
हनीमून क्रैशर-
हनीमून क्रेशर एक फ्रेंच मूवी है यह फ़िल्म भी 12 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जा रही है जिसमे एक ऐसे लड़के की कहानी है जो एक लड़की से शादी करता है और उसके बाद उस लड़की की बजाये अपनी मां के साथ हनीमून पर चला जाता है यह फ़िल्म भी 12 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जा रही है।
माय फाल्ट लंदन –
माय फॉल्ट लंदन एक ब्रिटिश रोमांटिक ड्रामा मूवी है जिसमे नोआ अपनी मां के साथ अमेरिका से लंदन अपने सौतेले पिता के घर रहने आती है और यहां वह अपने सौतेले भाई से मिलती है,पर उसको अपने सौतेले भाई के प्रति अट्रैक्शन होने लगता है जिसे वह इग्नोर करने की कोशिश करती है।इस फ़िल्म को 13 फरवरी को हिंदी इंग्लिश दोनों भाषाओं में अमेज़न प्राइम पर रिलीज किया जाएगा।
ला डॉलसे विला –
इसमे एरिक और उसकी बेटी की कहानी है जो एक पुराना हंसना हाल तस्कन विलास खरीदने इटली जाती है पर एरिक अपनी बेटी को यह करने से रोकना चाहता है, यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 13 फरवरी को रिलीज होगी।
हेलो लव अगेन –
हेलो लव अगेन एक फिलीपाइन रोमांटिक मूवी है जो आपके वैलेंटाइन वीक को इंटरेस्टिंग बना सकती है यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 13 फरवरी को रिलीज होगी।
कुदरत –
कुदरत एक पंजाबी फ़िल्म है जिसे चौपाल टीवी पर 13 फरवरी को रिलीज़ किया जायेगा अगर आप इसे हिंदी भाषा मे देखना चाहते है तो अभी नहीं देख सकते हैं यह केवल पंजाबी भाषा में ही उपलब्ध है।
ग्राफटेड –
ग्राफ्टेड एक हॉरर मूवी है जिसे हिंदी इंग्लिश दोनों भाषाओ मे बुक माय शो पर वैलेंटाइंस डे के दिन यानी 14 फरवरी को रिलीज किया जाएगा इस फ़िल्म मे मुख्य किरदारों मे ज़ोईना सन है और इसका निर्देशन साशा रेनबो ने किया है।
प्यार टेस्टिंग –
यह फिल्म आप वैलेंटाइन डे के दिन अपने पार्टनर के साथ देख सकते हैं इसमें पति-पत्नी के बीच के रिश्ते को अलग-अलग ढंग से दर्शाया गया है इसे जी 5 पर 14 फरवरी को रिलीज किया जायेगा।
धूम धाम –
इस फ़िल्म मे ब्यूटीफुल एक्ट्रेस यामी गौतम प्रतीक गांधी के साथ नज़र आने वाली है इस फ़िल्म मे दो शादी शुदा जोढे को दिखाया गया है जहाँ शादी के बाद पति के सामने पत्नी के ऐसे राज सामने आएंगे,जिसे देखकर आपको मजा आएगा। फिल्म में कॉमेडी एक्शन और रोमांस सभी कुछ मिलने वाला है इसको 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।
मारको –
साउथ मूवी मार्को काफी चर्चाओं में पाएंगे बहुत समय से दर्शक इसका ओटीटी पर इंतजार कर रहे थे जो आप खत्म हुआ है यह फ़िल्म सोनी लिव पर 14 फरवरी को साउथ इंडियन भाषा मे रिलीज़ की जाएगी जिसमे धुआंधार एक्शन और मारधाड़ देखने को मिलेगी।
सुलतान –
सुल्तान एक साउथ इंडियन मूवी है फ़िल्म मे एक सीबीसीआईडी विभाग के अधिकारी अशोक को दिखाया गया है जिसे एक बहुत बड़े आतंकवादी सुल्तान को पकड़ना है।इस फ़िल्म को 16 फरवरी को गोल्ड माइंस टीवी चैनल पर हिंदी मे उपलब्ध कराया जा रहा है।
READ MORE
Marco Hindi Dubbed ओटीटी रिलीज़
सनम तेरी कसम पार्ट 2 अपडेट ,बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ज़बरदस्त कास्ट जाने यहाँ
Friendly Rivalry:क्या टीज़र की तरह ये फिल्म भी दर्शकों के लिए होगी शॉकिंग?