बॉबी कोली की फिल्म डाकू महाराज को सिनेमा घरों में हर भाषा में रिलीज़ कर दिया गया है। नंदमुरी बालकृष्ण,बॉबी देओल,उर्वशी रौतेला की डाकू महाराज के हिंदी डब्ड वर्ज़न का सबको इंतज़ार था।
पर जब यह हिंदी में रिलीज़ की गई तो कुछ सिलेक्टेड सिटी में ही ,जिस कारण इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफ़ी निराशाजनक दिखा। डाकू महाराज जब तेलुगु में रिलीज़ की गई थी तब इस बात का अंदाज़ा किसी को भी नहीं था कि आगे चलकर यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म होने वाली है।
डाकू महाराज का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क के डाटा के अनुसार डाकू महाराज ने अभी तक इंडिया बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ से ज़्यादा का आँकड़ा पार कर लिया है। वहीं अगर वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन की बात की जाए तो ये बनता है 120 करोड़ रुपए का। डाकू महाराज का अनुमानित बजट 100 करोड़ का है। OTT राइट्स ,म्यूज़िक राइट्स ,सैटेलाइट राइट्स सब को मिलाकर यह पहले ही एक हिट फिल्म बन चुकी है।
डाकू महाराज नेटफ्लिक्स हिंदी डब्ड OTT रिलीज़ डेट एंड टाइम
नंदमुरी बालकृष्ण की डाकू महाराज की OTT रिलीज़ का सभी को बेसब्री से इंतज़ार था ख़ास कर के हिंदी दर्शकों को अब फाइनली डाकू महाराज की OTT रिलीज़ डेट निकल कर आ गई है डाकू महाराज को हिंदी डब्ड के साथ साउथ की हर भाषा में 21 फरवरी दोपहर एक बजे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दिया जाएगा।
वैसे तो कयास यही लगाए जा रहे थे कि इसकी हिंदी डब्ड वर्ज़न को OTT पर बाद में रिलीज़ किया जाएगा पर अब नई अपडेट के अनुसार सभी भाषा में डाकू महाराज को एक साथ नेटफ्लिक्स पर 21 फरवरी शुक्रवार के दिन पर रिलीज़ किया गया दोपहर एक बजे तक।
कैसी है डाकू महाराज फिल्म आइए जानते हैं
नंदमुरी बालकृष्ण की तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में फैन फॉलोइंग बहुत ज़्यादा है। 64 वर्ष के नंदमुरी बालकृष्ण खुद जिस तरह से फिल्मों में प्रेजेंट करते हैं वो देखना सभी के लिए रोमांच से भरा होता है। फिल्म के पहले हिस्से में नंदमुरी बालकृष्ण कुछ और होते हैं वहीं इंटरवल के बाद इन्हें डाकू के रूप में प्रेजेंट किया जाता है। एक छोटे से बच्चे की जान बचाते हुए यह पूरी कहानी आगे बढ़ती रहती है देखा जाए तो कहानी में बहुत कुछ नया देखने को नहीं मिलता ।
अगर आप साउथ इंडियन फिल्मों को देखने का शौक रखते हैं तब डाकू महाराज बहुत सी जगह पर देखी-देखी सी लगने वाली है। 2002 में चिरंजीवी की एक फिल्म इंद्रा द टाइगर रिलीज़ की गई थी 5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर 85 करोड़ का कलेक्शन किया था डाकू महाराज कुछ-कुछ इसी फिल्म के जैसी लगती है।
पर जिस तरह से फिल्म में एक्शन सीक्वेंस हैं वो देखने में बहुत मज़ा आता है। उर्वशी रौतेला का फिल्म में बहुत छोटा सा सीन है। बॉबी देओल विलेन के रूप में दिखाई दे रहे हैं कॉमेडी सस्ती है पर इंटरवल के बाद फिल्म में आता है ट्विस्ट जो इसके अगले पिछले सभी गुनाहों को माफ़ कर देता है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह मनाने जा रही हैं 67वां जन्मदिन, कैसे चलाती हैं घर का खर्च?