The Crow ott hindi dubbed release date confirm:साल 2024 में 23 सितंबर के दिन एक काफी बेहतरीन हॉलीवुड फिल्म “द क्रो” रिलीज हुई थी। जिसके मुख्य किरदारों में ब्रैंडन ली और रोशेल डेविस देखने को मिले थे।
इस फिल्म को बनाने में 50 मिलियन डॉलर का खर्च आया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 14 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया। भले ही फिल्म सिनेमाघर में अच्छा प्रदर्शन न कर पाई हो पर लोगों को इसके हिंदी ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।
तो अब उन दर्शकों के लिए खुशखबरी है जो फिल्म के ओटीटी प्रीमियर का इंतजार कर रहे थे। पर इससे पहले आइए जानते हैं फिल्म की कहानी संक्षिप्त में।
द क्रो की स्टोरी:
फिल्म की कहानी मुख्य रूप से बिल स्कार्सगार्ड (एरिक ड्रेवेन) और एफकेए ट्विग्स (शेली वेबस्टर) के किरदारों पर आधारित है जोकी प्रेमी और प्रेमिका हैं। एरिक जिसने कहानी में एक नशेड़ी इंसान का किरदार निभाया है साथ ही वह इस नशे की बुरी लत का आदि है।
तो वहीं दूसरी ओर शेली ने सिंगर का किरदार निभाया है, जिसके हाथों एक खुफिया वीडियो लग जाता है। और यहीं से कहानी एक नया मोड़ लेती है क्योंकि वह सीक्रेट वीडियो जेडी का है और जेडी सिंगर के भेस में शैतान का पुजारी है। इसके आगे की इंट्रेस्टिंग कहानी जानने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म।
द क्रो ओटीटी रिलीज़ डेट-
जैसा कि जल्द ही 14 फरवरी आने वाला है और यह दिन प्रेमी जोड़ों के लिए काफी खास होता है, इस दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स आपके लिए लेकर आया है हॉलीवुड फिल्म द क्रो। जिसे इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज कर दिया जाएगा। हालांकि वीडियो ऑन डिमांड पर लायंस गेट प्ले ओटीटी द्वारा इस फिल्म को, काफी समय पहले ही इंग्लिश भाषा के साथ रिलीज किया जा चुका है।
मूवी के बुलेट पॉइंट्स:
फिल्म के दोनों किरदारों के बीच जिस तरह की लव केमिस्ट्री दिखाई गई है, वह देखने में काफी ब्यूटीफुल है, जिसे दर्शकों द्वारा काफी सपोर्ट भी दिया गया, फिल्म के दोनो पत्रों के बीच की केमेस्ट्री ठीक उसी तरह की दिखाई देता है। जैसी इससे पहले आपने साल 2019 में आई हॉलीवुड फिल्म जोकर में ‘लेडी गागा’ और ‘जोआक्विन फीनिक्स’ के बीच देखा होगी।
READ MORE
जानिये कब और किस ओटीटी पर रिलीज़ होगी शाहिद कपूर की देवा
अमरीश पुरी के पोते वर्धान पुरी की अगली फिल्म।
पाताल लोक के हाथीराम चौधरी मनाने जा रहे 45वां जन्मदिन, जयदीप अहलावत इन फिल्मो मे आएंगे नज़र।