तमिल फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार सूर्या जिनकी, बीते साल फ़िल्म कंगुवा रिलीज़ हुई थी।जिसे १४ नवंबर २०२४ के दिन देशभर के सिनेमाघरों में लाया गया। ३५० करोड़ रुपए के भारी भरकम बजट में बनी कंगुवा, जो सिनेमाघरों में दर्शकों को अपनी ओर खींचने में पूरी तरह से नाकाम रही।
भले ही बॉबी देओल को भी फिल्म के एक अहम किरदार में दिखाया गया हो,पर उनका जादू भी फीका पड़ता हुआ नजर आया। अब फाइनली अपनी बीती गलतियां भुलाकर सूर्या ने अपनी एक नई फिल्म “रेट्रो‘ का टीजर लॉन्च किया है।
जिसके मुख्य किरदारों में सूर्या और पूजा हेगडे जैसी दमदार अभिनेत्री देखने को मिलेंगी। साथ ही इस बार मूवी के बजट को भी कंट्रोल में रखा गया है,जोकी मात्र 75 करोड़ है। आइए जानते हैं क्या होगी रेट्रो की कहानी और करते हैं इसका टीजर ब्रेकडाउन।
रेट्रो स्टोरी:
भले ही कंगुवा मूवी की तरह इसे 3D में नहीं लाया जाएगा, पर जिस तरह से इसकी पहली झलक में फिल्म की कहानी देखने को मिल रही है, वह काफी धांसू है। जिसमें सूर्या अपने पुराने अवतार में एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सूर्या जोकि टीजर में दिखाई गई कहानी के हिसाब से, फिल्म में एक माफिया का किरदार निभा रहे हैं।
जो अपने पिताजी के जुर्म भरे एंपायर को बढ़ाने के लिए उनके साथ देता है। पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब सूर्य पूजा से टकराता है और उसे प्यार हो जाता है, जिसके लिए वह अपनी जुर्म से भरी दुनिया को भी त्यागने के लिए तैयार हो जाता है।
लेकिन जैसा कि अब अपने पिता को छोड़ना चाहता है जिस कारण कहानी में बहुत से ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे जिन्हें जानने के लिए करना होगा इंतजार और देखनी होगी फिल्म।

मूवी रिलीज़ डेट:
फिल्म के पहले टीज़र के साथ ही इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। जिसे 1 मई 2025 थर्सडे के दिन देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा। इस मूवी को तमिल, तेलुगू, मलयालम के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी देखा जा सकेगा।
मूवी रिलीज़ डेट:
फिल्म रेट्रो की सीधी टक्कर बॉलीवुड के सुपरहिट कलाकार अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार देदे २’ से होगी। क्योंकि अजय कि यह फिल्म भी १ मई के दिन ही आने वाली है। जिसमें अजय के साथ-साथ तब्बू, रकुल प्रीत सिंह, जिमी शेरगिल जैसे और भी अन्य फेमस चेहरे देखने को मिलेंगे।

निष्कर्ष:
भले ही सूर्या की इस नई फिल्म का टीजर काफी लुभावना हो, पर इसमें एक बड़ी कमी दिखाई दे रही है जोकी सूर्या द्वारा हिंदी डबिंग वर्जन में बोले गए डायलॉग हैं। जिन्हें खुद सूर्या ने ही डब किया है। अब क्योंकि वे तमिल भाषा बोलने वाले व्यक्ति हैं ,जिस कारण उनके द्वारा बोले गए सभी हिंदी डायलॉग सुनने में काफी अटपटे लग रहे हैं। और मेकर्स का यह फैसला रेट्रो मूवी के लिए एक डिसएडवांटेज भी साबित हो सकता है।
READ MORE