shahid kapoor deva ott release:जानिये कब और किस ओटीटी पर रिलीज़ होगी शाहिद कपूर की देवामलयालम फिल्म निर्देशक रोशन एन्ड्रूज की फिल्म देवा जिसमे शाहिद कपूर मेन लीड में नज़र आरहे है सिनेमा घरो में रिलीज़ कर दी गयी है।देवा को एक 50 करोड़ के बड़े बजट के साथ तैयार किया गया ।
शाहिद कपूर ने देवा के लिए पूरे 25 करोड़ रूपये की मोटी फीस वसूली वैसे इन्होने अपनी पिछली एक वेबसिरीज के लिए 40 करोड़ की फीस ली थी।
शाहिद की देवा को समीक्षकों और दर्शको की मिली जुली प्रतिक्रियाये मिल रही है।रोशन एन्ड्रूज ने देवा के रिलीज़ से पहले इस बात को छिपाया था के यह मलयालम फिल्म मुंबई पुलिस का रीमेक है,छिपाने की ज़रूरत नहीं थी क्युकी मुंबई पुलिस अभी तक हिंदी में नहीं रिलीज़ की गयी है।और इससे किसी भी तरह का कोई भी नुकसान देवा फिल्म को नहीं होने वाला था।
देवा मूवी रिव्यु #Deva #Shahid #MovieReview #bollywood pic.twitter.com/uSVkzW9zsD
— FilmyDrip (@filmydrip) February 5, 2025
लोगो को यह जानना है के देवा सिनेमा में तो रिलीज़ हो गयी है पर ओटीटी पर कब तक देखने को मिल सकती है तो आइये जानते है देवा को ओटीटी पर कब तक रिलीज़ किया जाएगा।
देवा ओटीटी रिलीज़ डेट एंड टाइम
शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की देवा फिल्म को 31 जनवरी 2025 से सिनेमा घरो में रिलीज़ कर दिया गया है। यह एक एक्शन क्राइम फिल्म है। देवा को आईएमडीबी पर 17 हज़ार वोटिंग के ज़रिये 7.9 की रेटिंग दी गयी है। देवा से जिस तरह के परफोर्मेंस की उम्मीद की जा रही थी यह फ़िलहाल वैसा परफॉर्मेंस करती नज़र नहीं आ रही है।
देवा किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी
देवा के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स के द्वारा खरीद लिए गए है। नेटफ्लिक्स ने देवा के राइट्स को फिल्म रिलीज़ से पहले ही खरीद लिया था। अब सवाल उठता है के कब तक देवा नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जा सकती है तो अभी की रिपोर्ट के मुताबिक देवा को 28 मार्च शुक्रवार के दिन नेटफ्लिक्स पर दिन के 1 बजे तक रिलीज़ कर दिया जायेगा।
![shahid kapoor deva ott release date and time:जानिये कब और किस ओटीटी पर रिलीज़ होगी शाहिद कपूर की देवा 1 shahid kapoor deva ott release](https://filmydrip.com/wp-content/uploads/2025/02/shahid-kapoor-deva-ott-release.webp)
PIC CREDIT X
देवा फिल्म के टीवी राइट्स किसके पास है
देवा फिल्म के टीवी राइट्स ज़ी नेटवर्क के द्वारा लिए गए है तब यह फिल्म ओटीटी रिलीज़ के बाद अप्रेल के महीने में ज़ी सिनेमा टीवी चैनल पर देखने को मिल जाएगी,खैर ओटीटी और टीवी पर रिलीज़ होने में तो काफी देरी है ,देवा को अगर अभी देखना चाहते है तो यह फिल्म अभी भी बहुत से सिनेमा घरो में चल रही है।
देवा फिल्म बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार देवा ने अपने पहले दिन पर 5.5 करोड़ का कलेक्शन करके अपने पहले हफ्ते में 28.4 करोड़ का कलेक्शन किया था अभी तक का अगर टोटल कलेक्शन की बात की जाए तो देवा ने आठवे दिन पर 29.20 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है।चेन्नई मुंबई और जयपुर में अभी भी देवा को बहुत पसंद किया जा रहा है।
फिर भी देवा बॉक्स ऑफिस पर उतना अच्छा प्रदर्शन करती दिखाई नहीं दे रही देखते है आगे क्या यह अपने बजट तक पहुंचने में कामयाब रहती है देवा लॉस में तो नहीं जाने वाली क्युकी यह आने वाले टाइम में 40 करोड़ तक तो कलेक्शन कर ही लेगी साथ ही म्यूज़िक राइट्स,ओटीटी राइट्स,टीवी राइट्स से इसने अच्छी खासी कमाई पहले ही कर ली है।
कैसी है देवा
देवा में शाहिद कपूर एक एंग्री लुक में नज़र आरहे है। देवा में शाहिद दो अवतार में दिखाई देते है पहला अवतार है एक वर्दी वाले पुलिस ऑफिसर के रूप में वही दूसरे अवतार में यह नार्मल लुक वाले अवतार में नज़र आते है। कहानी गुंडे,पुलिस और राजनीती के बीच चलती है।
अगर कहानी को थोड़ा कम कर दिया जाता तो ज्यादा बेहतर रहता क्युकी फिल्म की लम्बाई 2 घंटे 36 मिनट की है जो की थोड़ी ज्यादा इस लिए भी लगती है के इसमें सिर्फ एक ही गाना डाला गया है।
इसे एक ड्रामा फिल्म न कह कर इन्वेस्टीगेशन फिल्म कहा जा सकता है। सच पूछो तो हमारी टीम शाहिद कपूर की बड़ी फैन है पर फिर भी देवा के ट्रेलर को देख कर जैसा लग रहा था वैसा कुछ देवा ने डिलिवर्ड किया नहीं ।
पर बहुत से सीन ऐसे भी है जो कहानी में रोमंच भरते नज़र आये है जिनमे से कलाइमेक्स का वो सीन जब पता लगता है के क़ातिल कौन है ।सिनेमाटोग्रॉफ,डायलॉग,बीजीएम,थोड़ा बहुत वीएफएक्स जो भी है ठीक ठाक है।
एक बार देवा फिल्म देखि जा सकती है ऐसा नहीं के देवा देखने लायक ही न हो अब यह आपके ऊपर डिपेंड करता है के इसे ओटीटी पर देखना है या सिनेमा घर में।
READ MORE
पाताल लोक के हाथीराम चौधरी मनाने जा रहे 45वां जन्मदिन, जयदीप अहलावत इन फिल्मो मे आएंगे नज़र।
10 14 15 February Upcoming Movies:वैलेंटाइन के इस हफ्ते में ये अपकमिंग फ़िल्में भरेंगी नए रंग
Newtopia Episode 3 to 4 Release Date:एपिसोड तीन और चार में जॉम्बीज के साथ एक नया ट्विस्ट