एंटरटेनमेंट के दीवानों को रिलीज़ होने वाली फिल्मों का इंतज़ार बेसब्री से रहता है, और बात जब वैलेंटाइन वीक की हो तब ये इंतज़ार और भी ज़्यादा बढ़ जाता है।
आज का यह आर्टिकल उन प्यार करने वालों के लिए है जो अपने इस वैलेंटाइन वीक को स्पेशल बनाना चाहते हैं। इस आर्टिकल में इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली सभी फिल्में आपके साथ शेयर करेंगे जिन्हें आप अपने पार्टनर के साथ इंजॉय कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन सी फिल्म किस दिन रिलीज़ होगी
10 फरवरी 2025
आसमा
हिंदी लैंग्वेज में बनी फिल्म जिसका रनिंग टाइम 1 घंटा 45 मिनट के आसपास का है, आसमा की शूटिंग मसूरी जैसी खूबसूरत लोकेशन पर की गई है, आसमा 10 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज़ कर दी गई जिसमें मुख्य कलाकारों में शनि हिंदूजा, स्वतंत्रता और विश्वजीत प्रधान जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिली।
आसमा के डायरेक्टर हैं सुदीप्तो सेन और कहानी लिखी है अपराजिता शुक्ला ने। बात करें अगर इस आने वाली फिल्म की कहानी की तो आसमा की कहानी कश्मीर में फैले आतंकवाद के मुद्दे से जुड़ी हुई है।
14 फरवरी 2025
कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड
एक्शन एडवेंचर साइंस फिक्शन से भरी यह फिल्म जिसका रनिंग टाइम 2 घंटे 3 मिनट के आसपास का है, 14 फरवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ कर दी गई। कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड के डायरेक्टर हैं जूलियस ओनाह और कहानी लिखी है माइकल वाल्ड्रॉन,मैल्कम स्पेलमैन, तायलर मैरी ने। मुख्य कलाकारों में आपको हॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार जैसे एंथनी मैकी, हैरिसन फोर्ड, लिव टायलर, शिया लाबफ आदि देखने को मिले।कहानी अमेरिका के न्यू कैप्टन सैम विल्सन के चारों ओर घूमती है जो अंतरराष्ट्रीय इंसीडेंट के बीच खोज करते हैं कि कैसे दुष्टतापूर्ण प्लान पूरे ग्लोब पर लागू होता है।
छावा
डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी एक्शन ड्रामा मिस्ट्री फिल्म की कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन का परिचय देती है,छावा को 14 फरवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ कर दिया गया।छावा के मुख्य कलाकारों में विक्की कौशल,रश्मिका मंदाना,अक्षय खन्ना,विनीत कुमार सिंह, डायना पेंटी,दिव्या दत्ता, आशुतोष राणा संतोष जुवेकर आदि कलाकार देखने को मिले।छावा का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है बहुत जल्द आपको यह फिल्म भी देखने को मिल गई।
वंस मोर
यह तमिल लैंग्वेज में बनी एक रोमांटिक फिल्म है जिसे 14 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज़ किया गया। मिलियन डॉलर स्टूडियो के द्वारा वंस मोर का प्रोडक्शन वर्क कंप्लीट किया गया है। वंस मोर की कहानी की तो दो अलग-अलग फैमिली अलग-अलग सोशल सर्कल से आने वाले प्यार करने वालों की कहानी वंस मोर दिखाती है। क्या होगा जब दो विरोधाभास वाली फैमिली आपस में टकराती हैं जानने के लिए देखें ये फिल्म।
2K लव स्टोरी
तमिल लैंग्वेज में बनी ये एक रोमांटिक फिल्म है जिसकी कहानी सुसीनथिरण द्वारा लिखी गई है,और इन्होंने ही फिल्म का डायरेक्शन भी किया है। मुख्य कलाकारों में 2K लव स्टोरी में जगदीर मीनाक्षी गोविंद राजन बाला सरवन्नन आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिली। लगभग 2 घंटे के आसपास के रनिंग टाइम वाली ये फिल्म 14 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज़ कर दी गई।
दिलरुबा
तेलुगु लैंग्वेज में बनी फिल्म, जिसमें मुख्य कलाकारों में आपको किरण अब्बावाराम,रुखसार ढिल्लन,सत्य और जॉन विजय जैसे कलाकार देखने को मिले यह 14 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज़ कर दी गई। दिलरुबा का डायरेक्शन दिया है विश्वा करून ने और इन्हीं के द्वारा कहानी भी लिखी गई है।
लैला
यह तेलुगु लैंग्वेज में बनी एक रोमांटिक फिल्म है जिसकी कहानी सोनू नाम की एक मॉडल के चारों ओर घूमती है जो पुराने शहर में रहने वाली है ब्यूटीशियन है लेकिन उसे अलग तरह से इसलिए पेश किया जाता है ताकि वह आगे आए और अपने टैलेंट को लोगों के सामने लाए। लैला को भी 14 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज़ किया गया। लैला के डायरेक्टर हैं राम नारायण और कहानी लिखी है वासुदेव मूर्ति ने। विश्वास सेन और आकांक्षा शर्मा जैसे दो कलाकार इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको देखने को मिले।
सनकी
यासीन झा और अदनान शेख के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म जिसकी कहानी लिखी है रजत अरोड़ा और साजिद नाडियाडवाला ने इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली फिल्मों में से एक है। मुख्य कलाकारों में आपको इस फिल्म में पूजा हेगड़े,आहान पांडेय जैसे कलाकार देखने को मिले।
फिल्म की कहानी एक युवा व्यक्ति के चारों ओर घूमती है जो खुद को एक रहस्यमय कहानी में बंधा हुआ पाता है अनएक्सपेक्टेड ट्विस्ट के साथ। इन सबसे छुटकारा पाने के लिए एक लड़की जो खुद कई रहस्यों को खुद में ही समेटे हुए हैं इस व्यक्ति की मदद करती है, कैसे और क्यों यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो 14 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज़ कर दी गई।
पेनकिली
ढाई घंटे के रनिंग टाइम वाली पेनकिली मलयालम फिल्म है पेनकिली के डायरेक्टर हैं श्रीजीत बाबू और कहानी लिखी है जीतू माधवन ने, इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली फिल्मों में से एक। पेनकिली के मुख्य कलाकार हैं अनुस्वर राजन, लीजो जोशी पेलिसेरि, साजन गोपू आदि।
पेनकिली की कहानी सुक्कू नाम के व्यक्ति के चारों ओर घूमती है जो कानून से बचने के लिए पागलपन का नाटक करता है और फिर पागलपन के इस नाटक के साथ ही प्यार में पड़ जाता है। यह कॉमेडी और रोमांस से भरी हुई एक बेहतरीन फिल्म होने वाली है जिसे 14 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज़ कर दिया गया।
भूवनम गंगनम
कन्नड़ भाषा में बनी यह फिल्म 14 फरवरी 2025 को रिलीज़ होने वाली फिल्मों में से एक है, भूवनम गंगनम की कहानी रोमांस और फैमिली ड्रामा से भरी हुई है। भूवनम गंगनम की कहानी एक ऐसी यात्रा को दिखाती है जिसमें सभी अनजान लोग एक दूसरे का साथ देते हुए सफर को पूरा करते हैं। गिरीश मुलिमानी के डायरेक्शन में बनी भूवनम गंगनम जिसकी कहानी लिखी है प्रसन्न वी ऐम ने इस हफ्ते आपको देखने को मिल गई। बात करें अगर मुख्य कलाकारों की तो आपको इस फिल्म में अच्युत कुमार, रेसल डेविड, शरद लोहिताश्वा,पृथ्वी अंबर आदि कलाकार देखने को मिले।
ब्रोमांस
मलयालम भाषा में बनी एक ड्रामा फिल्म है जिसकी कहानी पिंटू नाम के कैरेक्टर के चारों ओर घूमती है जो अपने भाई के दोस्तों के साथ एक टीम बनाकर
कुछ एडवेंचरस काम को आगे बढ़ाने का फैसला करता है। लेकिन नए ट्विस्ट के साथ कई डिस्कवरी सामने देखने को मिलेगी जिन्हें जानने के लिए आपको यह फिल्म 14 फरवरी 2025 को थिएटर में देखनी होगी।
सिडलिंगू 2
2012 में आई फिल्म सिडलिंगू का यह दूसरा पार्ट होने वाला है जिसकी कहानी कॉमेडी से भरी हुई है। सिडलिंगू 2 के डायरेक्टर हैं विजय प्रसाद और कहानी भी इनके द्वारा ही लिखी गई है। मुख्य कलाकारों में सुमन रंगनाथ,सोनू गौड़ा, और योगेश जैसे कलाकार देखने को मिले। यह 14 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज़ कर दी गई।
नरागल पैसाइल
तमिल लैंग्वेज में बनी यह क्राइम ड्रामा फिल्म है जिसका प्रोडक्शन इन्फो स्टूडियो द्वारा किया गया है। नरागल पैसाइल की कहानी दो पुलिस वालों के चारों ओर घूमती है जिसमें से एक का नाम रावण और एक का नाम रॉबर्ट है। दोनों को साथ मिलकर एक मर्डर को इन्वेस्टिगेट करना है लेकिन इस दौरान इनका सामना एक फूड डिलीवरी मैन से होता है जो इस इन्वेस्टिगेशन में एक ट्विस्ट ऐड करता है। वह ट्विस्ट क्या है यह जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जिसे 14 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज़ कर दिया गया।
बाबू शोना
बंगाली भाषा में बनी यह कॉमेडी और रोमांस से भरी हुई फिल्म है इसके डायरेक्टर हैं अंशुमान प्रत्यूष और कहानी लिखी है परमीत ए घोष ने।
मुख्य कलाकारों में बाबू शोना में अलेक्जेंड्रा टेलर, पायल सरकार, जीतू कमल, एंटोनियो ओलिवेरा, श्रबंती चटर्जी,साग्निक चौधरी, तारक नाथ गोरी, अटरी भट्टाचार्य, बिलाश दे आदि कलाकार नज़र आए। बाबू शोना 14 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज़ कर दी गई जिसे आप वैलेंटाइंस के मौके पर अपने पार्टनर के साथ इंजॉय कर सकते हैं।
नखरेवाली
दिव्या निधि शर्मा और संजय त्रिपाठी द्वारा लिखी गई नखरेवाली जिसको निर्देशन दिया है राहुल संकलया ने, नखरेवाली इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली फिल्मों में से एक है जिसमें मुख्य कलाकारों में नीता सतनानी,अंश दुग्गल, प्रगति श्रीवास्तव, फरहाना फातिमा, शुभम डोंगरे और ऋषि राज भसीन जैसे कलाकार देखने को मिले। नखरेवाली रोमांटिक फिल्म भी 14 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज़ कर दी गई।
बेटर हाफ ची लव स्टोरी
मराठी भाषा में बनी यह फिल्म जिसका संजय अमर ने डायरेक्शन दिया है और इन्होंने ही कहानी भी लिखी है। बेटर हाफ ची लव स्टोरी में आपको सुबोध भावे, रिंकू राजगुरु, प्रार्थना बेहरे,अनिकेत विश्वास राव, गणेश यादव और अक्षय शेट्टी जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिली।
कहानी हॉरर और कॉमेडी से भरी हुई है जिसमें अजय नाम के एक ऐसे व्यक्ति की कहानी दिखाई गई है जिसकी पत्नी उससे लड़ाई करने के बाद अचानक से मर जाती है।
लेकिन कहानी में ट्विस्ट और टेंशन तब शुरू होते हैं जब अजय को उसके मरने के बाद भी आज़ादी नहीं मिलती है। पत्नी की आत्मा मरने के बाद भी पति के जीवन में इंटरफेयर करना नहीं छोड़ती है। किस तरह से पत्नी पति को परेशान करती है यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जिसे 14 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज़ कर दिया गया।
राजू जेम्स बॉन्ड
यह एक एक्शन फिल्म है इसके डायरेक्टर हैं दीपक मधुवनाहल्ली और लेखक हैं जगदीश नादहन हल्ली। मुख्य कलाकारों में सेमी जोनास हिनी, अच्युत कुमार,पी.रविशंकर आदि कलाकार देखने को मिले। एक्शन क्राइम और थ्रिलर से भरी साउथ लैंग्वेज की यह फिल्म हिंदी डब में 14 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज़ कर दी गई।
फायर
तमिल लैंग्वेज में बनी यह फिल्म जिसका प्रोडक्शन जेएसके फिल्म कॉर्पोरेशन के द्वारा किया गया है 14 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज़ कर दी गई।
किशन की कहानी एक फिजियोथेरेपिस्ट के चारों ओर घूमती है जो अचानक से गायब हो जाता है और उसे ढूँढने के लिए पुलिस इन्वेस्टिगेशन शुरू होती है।
इसके बाद जो चौंकाने वाले तथ्य सामने आते हैं जिन्हें जानने के लिए आपको इसे देखना होगा। इस फिल्म के डायरेक्टर हैं जेएसके सतीश कुमार और कहानी लिखी है एस.के.जीीवा ने। मुख्य कलाकारों में आपको साक्षी अग्रवाल, रचिता महालक्ष्मी, बालाजी मुर्गादौस,चांदनी तमिलारासन, सुरेश चक्रवर्ती और सिंगमपुली जैसे कलाकार देखने को मिले।
निमित्ता मात्र
यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है जिसकी कहानी एक जर्नलिस्ट के चारों ओर घूमती है जो अपने पिता की परंपराओं से प्रेरित है और कुछ ऐसे गहरे राज़ खोलता है जिन्हें जानकर आप चौंक जाएँगे। मिस्ट्री और सस्पेंस पसंद करने वालों के लिए यह फिल्म 14 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज़ कर दी गई। निमित्ता मात्र के डायरेक्टर हैं रोशन डी’सोसा और कहानी लिखी है प्रद्युम्न नरहल्ली और संगीता राजीव ने।
कपल फ्रेंडली
कपल फ्रेंडली नाम की यह एक रोमांटिक फिल्म जिसे 14 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज़ किया गया। कपल फ्रेंडली के डायरेक्टर हैं अश्विन चंद्रशेखर और कहानी भी इनके द्वारा ही लिखी गई है। बात करें अगर मुख्य कलाकारों की तो संतोष सोभन और मानसा वाराणसी जैसे कलाकार आपको इस में देखने को मिले। तेलुगु भाषा में बनी कपल फ्रेंडली रोमांस और कॉमेडी से भरी हुई है जिसे आपको इस वैलेंटाइन ज़रूर इंजॉय करना चाहिए।
14 डेज़ (गर्लफ्रेंड इंट्लो)
तेलुगु भाषा में बनी फिल्म जिसमें वनीला किशोर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नज़र आएँगे 14 फरवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ कर दी गई। जिस को डायरेक्शन दिया है श्री हर्षा मानने ने और कहानी भी इनके द्वारा ही लिखी गई है। मुख्य कलाकारों में वनीला किशोर इंद्र राजा अंकित कोया आदि एक्टर और एक्ट्रेस देखने को मिले। 14 डेज़ का प्रोडक्शन सत्य आर्ट एंटरटेनमेंट के द्वारा किया गया है।
15 फरवरी 2025
होप सोलो
15 फरवरी 2025 को रिलीज़ होने वाली होप सोलो एक बायोग्राफिकल फिल्म है जिसकी कहानी लिखी है सैवयन क्वॉड्रा ने। इस फिल्म में आपको सुनील शेट्टी पंकज कपूर और अथिया शेट्टी के साथ गुलशन ग्रोवर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नज़र आए।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Newtopia Episode 3 to 4 Release Date: एपिसोड तीन और चार में जॉम्बीज के साथ एक नया ट्विस्ट