आज 7 फरवरी 2025 के दिन राजश्री प्रोडक्शन की ओर से एक नई वेब सीरीज़ “बड़ा नाम करेंगे” रिलीज़ कर दी गई है जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर लाइव कर दिया गया है। अब क्योंकि इसके साथ राजश्री का नाम जुड़ा हुआ है इस कारण लोगों के बीच इसे देखने की उत्सुकता चरम सीमा पर पहुँच चुकी है।
क्योंकि इससे पहले राजश्री प्रोडक्शन ने बहुत सारी फैमिली फ्रेंडली फिल्में प्रोड्यूस की हैं, इस कंपनी के मुखिया ‘सूरज बड़जात्या’ हैं। जिन्होंने इससे पहले साल 1995 में आई फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ और शाहरुख खान की सुपरहिट मूवी ‘हम साथ-साथ हैं’ जैसी अनगिनत हिट फिल्में बनाई हैं।
ठीक अपनी उसी लय पर चलते हुए इस बार भी सूरज ने भारतीय दर्शकों को वेब सीरीज़ के रूप में एक ऐसी यूनीक कहानी प्रदान की है, जोकि इंगेजिंग होने के साथ-साथ फैमिली फ्रेंडली भी है, जिसे ‘पलाश वासवानी’ ने डायरेक्ट किया है। आइए जानते हैं क्या है इसकी कहानी और करते हैं इस वेब सीरीज़ बड़ा नाम करेंगे का फुल रिव्यू।
वेब सीरीज़ की कहानी विस्तार में
स्टोरी मुख्य रूप से दो किरदारों पर आधारित है जिनमें ऋत्क घनश्यामी (ऋषभ) और आयशा काडुसकर (सुरभि) शामिल हैं। ऋषभ जो फिलहाल मुंबई में रहकर अपनी एमबीए की पढ़ाई कंप्लीट कर रहा है, साथ ही शहर के बड़े बिजनेसमैन खंडेलवाल से काफ़ी ज़्यादा प्रभावित है, और उन्हीं की कंपनी ‘चौकों एंड सिनेमन’ की तरह ही अपने पिताजी की दुकान ‘श्रीगंगा मिष्ठान’ को भी ऊँचाइयों तक ले जाने का सपना देखता है।
तो वहीं दूसरी ओर सुरभि है जो एक ‘माइक्रो बायोलॉजी’ स्टूडेंट हैं, और आगे चलकर रिसर्च एंड डेवलपमेंट फील्ड में जाना चाहती है। बड़ा नाम करेंगे की कहानी मुख्य रूप से दो टाइमलाइन में गढ़ी गई है। जिसमें पहली टाइमलाइन उस समय की है जब कोरोना महामारी ने दुनिया पर कब्ज़ा कर लिया था 24 मार्च 2020 की इसी दिन भारत में पहला आपातकालीन लॉकडाउन लगाया गया था।
तो वहीं दूसरी टाइमलाइन प्रेज़ेंट टाइम की है, जहाँ पर ऋषभ की शादी के लिए लड़की ढूँढी जा रही है, और इसी बीच ऋषभ के पिता राजेश तिलंग (विवेक राठी) और चाचा कंवलजीत सिंह (आनंद राठी) को जमील खान (ललित) जी की बेटी का रिश्ता मिल जाता है। साथ ही दोनों परिवारों के बीच शादी के लिए हाँ हो जाती है, और जल्द ही ऋषभ और सुरभि का रोका भी कर दिया जाता है।
पर कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब राजेश तिलंग (राजेश) की एंट्री होती है, जो ऋषभ के फूफा जी हैं। राजेश पूरी फैमिली को कुछ ऐसा बताते हैं जिससे ऋषभ और सुरभि की होने वाली शादी में रुकावट आ जाती है। अब क्या है वह रुकावट, और क्यों ऋषभ के घर वाले उसकी बुआ से बात नहीं करते, और क्यों यह कहानी दो टाइम लाइन में चलती है इन सभी रहस्यों से पर्दा उठाने के लिए आपको देखनी होगी यह वेब सीरीज़।
वेब सीरीज़ के तकनीकी पहलू
शिव प्रकाश राठौड़ जिनके हाथों में इस वेब सीरीज़ की सिनेमैटोग्राफी करने की कमान सौंपी गई थी, और उन्होंने अपने काम को बखूबी निभाया भी है जो इसके हर एक सीन में दिखाई देता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो, इसे बनाने के लिए मल्टी कैमरा एंगल्स का उपयोग किया गया है। जिससे इसे देखने का और भी जबरदस्त अनुभव मिलता है।
वेब सीरीज़ में मौजूद नेगेटिव पॉइंट
भले ही इसकी पटकथा को काफ़ी साफ-सुथरा बनाने की कोशिश की गई हो, पर इसी चक्कर में कहानी बहुत सारी डिटेलिंग को मिस करती हुई दिखाई देती है, और यह प्रो ऑडियंस को आसानी से दिखाई भी दे जाएगा। हालांकि अगर आप रेगुलर ऑडियंस हैं तो आपको इस वेब सीरीज़ से बहुत कम ही शिकायतें फील होंगी।
पॉज़िटिव पॉइंट्स
जिस तरह से सूरज बड़जात्या और पलाश वासवानी ने अपना जादू चलाया है वह देखने में काफ़ी सुंदर दिखाई देता है। फिर चाहे वह इस वेब सीरीज़ की कहानी हो, या फिर किरदारों का इंट्रोडक्शन’ सभी चीज़ें एक दम सटीक ढंग से की गई हैं। कहानी में आपको ठीक उसी तरह का जादू देखने को मिलेगा, जिसे आपने इससे पहले प्रेम रतन धन पायो और हम साथ-साथ हैं जैसी सुपरहिट फिल्मों में देखा होगा।
वेब सीरीज़ ने संगीत से बनाया माहौल
सीरीज़ में कहानी और सिचुएशन को ध्यान में रखकर तीन गाने भी डाले गए हैं। जिनमें ‘शाम सवर जाए’ शामिल है। अब क्योंकि इसकी कहानी रोमांस और ड्रामा के अंतर्गत आती है, जिस कारण यूथ ऑडियंस भी इस शो के साथ काफ़ी इंगेज करेगी, जिन्हें ध्यान में रखकर सीरीज़ को म्यूज़िकल एस्पेक्ट से भी स्ट्रॉन्ग बनाने की कोशिश की गई है, जो काफ़ी सही फैसला था।
निष्कर्ष
अगर आप लव और रोमांस ड्रामा देखने के शौकीन हैं,तो वेब सीरीज़ बड़ा नाम करेंगे को बिल्कुल भी मिस ना करें। भले ही इसमें आपको 9 एपिसोड देखने को मिलते हैं। पर कहानी कब शुरू और कब खत्म हो जाती है, आपको पता ही नहीं चलता।
क्योंकि हर एक एपिसोड की लेंथ मात्र 30 से 35 मिनट के भीतर रखी गई है जिससे ऑडियंस को ज़्यादा से ज़्यादा इंगेज करके रखा जा सके। शो के पैरेंटल गाइडलाइन की बात करें तो आप इसे अपनी पूरी फैमिली के साथ भी देख सकते हैं।
फिल्मीड्रिप रेटिंग: 5/3.5 ⭐ ⭐ ⭐ ✨
READ MORE


