Loveyapa Advance Booking: आमिर खान बेटे जुनैद की लवयापा के एडवांस बुकिंग का हुआ बुरा हाल।

Loveyapa Advance Booking

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले सितारे ‘आमिर खान’ के बेटे “जुनैद खान” की पहली फिल्म “लवयापा” 7 फरवरी 2025 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है।

जिस पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई थीं और इसका कारण सिर्फ आमिर खान के बेटे नहीं बल्कि महान एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी हैं, खुशी भी लवयापा के साथ ही अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत कर चुकी हैं, क्योंकि यह उनकी भी पहली ही फिल्म है।

लेकिन जैसा कि आप जानते हैं किसी भी फिल्म के हिट या फ्लॉप होने का सबसे बड़ा कारण उसकी एडवांस बुकिंग होती है। जिससे दर्शकों के बीच यह साफ हो जाता है कि रिलीज़ होने वाली फिल्म की सच में हाइप है, या फिर मूवी के मेकर्स द्वारा फर्ज़ी माहौल बनाया जा रहा है। आइए जानते हैं क्या थी सच्चाई लवयापा के एडवांस बुकिंग की और करते हैं इसका प्रिडिक्शन।

भारत में लवयापा की एडवांस बुकिंग का हाल

इंडस्ट्री के दिग्गज रिव्यूअर केआरके उर्फ कमाल आर खान ने कुछ आंकड़े अभी-अभी अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने इस फ्राइडे रिलीज़ होने वाली तीन फिल्मों की आज 6 फरवरी सुबह 10:00 बजे तक की एडवांस टिकट बुकिंग का खुलासा किया है जिनमें, लवयापा बैड एस रवि कुमार और री-रिलीज़ होने वाली फिल्म इंटरस्टेलर शामिल हैं:-

पीवीआर+आइनॉक्स सिनेमा एडवांस बुकिंग-

इंटरस्टेलर:40,300
लवयापा:1,250
बैड ऐस रवि कुमार:11,500

सिनेपोलिस सिनेमा एडवांस बुकिंग-

इंटरस्टेलर:8,600
लवयापा:225
बैड ऐस रवि कुमार:5,000

टोटल एडवांस बुकिंग-

इंटरस्टेलर:48,900
लवयापा:1,475
बैड ऐस रवि कुमार:16,500

एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखने से साफ हो गया है कि दर्शकों के बीच फिल्म लवयापा का कितना क्रेज़ था। अब देखने वाली बात यह होगी कि 6 फरवरी 2025 एडवांस बुकिंग के अंतिम दिन लवयापा के कितने टिकट सोल्ड आउट हुए। हालांकि फिलहाल तो इस फिल्म का जादू बिल्कुल भी दर्शकों के ज़हन में छाया हुआ नहीं दिखाई दे रहा था,जो कि आमिर और उनके बेटे के लिए खतरे की घंटी था।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Crazxy Movie Trailer: सोहम शाह की नई फिल्म क्रेज़ी: तुम्बाड के बाद अगला बड़ा प्रोजेक्ट।

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment