Vidaamuyarchi Review:एक नए देश में कैसे अजीत कुमार ढुडेंगे खोई हुई पत्नी को जानिए?

Ajit Kumar Vidaamuyarchi Review Hindi

Ajit Kumar Vidaamuyarchi Review Hindi:अजीत कुमार के साथ अनिरुद्ध का म्यूजिक और उसमें लगा इंटरनेशनल तड़का अगर एक साथ एक जगह मिले तो बात ही क्या है ऐसा ही कुछ अजीत कुमार की फिल्म विदामुयार्ची में देखने को मिलता है।

सबसे पहले जानते हैं ‘विदामुयार्ची‘ का मतलब क्या होता है इसका मतलब है अपने किसी काम को सफलता पूर्वक करने के लिए दृढ़ संकल्प लेना, फिर चाहे उस काम में कितनी ही बाधाएं और कठिनाई क्यों न आए।

नाम से तो पता चल ही गया होगा कि अजीत कुमार को फिल्म में बहुत कठिनाइयों और बाधाओं का सामना करना होगा। जैसा कि सबको पता है कि अजीत की यह फिल्म 1997 में निर्देशित जोनाथन मोस्टो द्वारा अमेरिकन क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘ब्रेकडाउन’ का एडॉप्शन है। पर कहानी में कुछ-कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं जैसे कि ब्रेकडाउन को मेक्सिको में शूट किया गया था और यहाँ विदामुयार्ची को आज़रबाइजान में।

Ajit Kumar Vidaamuyarchi Review Hindi

PIC CREDIT X

कहानी

मान लीजिए कि आप और आपकी पत्नी आज़रबाइजान में एक अच्छा टाइम बिता रहे हैं, लेकिन धीरे-धीरे आपके बीच प्यार कम होने लगता है और आप दोनों एक दूसरे से अलग होने का निर्णय लेते हैं। इस रिश्ते की यादों को संजोने के लिए आप एक आखिरी रोड ट्रिप पर निकलते हैं। इस यात्रा के दौरान, एक ट्रक ड्राइवर आपकी कार से टकरा जाता है, जिससे आपका और ट्रक ड्राइवर के बीच झगड़ा भी हो जाता है।

आगे चलकर आप दोनों एक रेस्टोरेंट पर रुकते है ,कुछ देर वहा वक़्त बिताने के बाद रेस्टोरेंट से चलने के कुछ दूर आपकी कार फिर से खराब हो जाती है। तब रास्ते से निकलने वाले एक ट्रक को रोक कर आपकी पत्नी उसी रेस्टोरेंट पर मदद लेने के लिए लिफ्ट लेती है और चली जाती है कुछ देर बाद जब आप अपनी गाड़ी को चेक करते हैं तो पता लगता है के गाड़ी के साथ कुछ छेड़छाड़ की गई है।

तब आपको इस बात का अहसास होता है के कुछ तो गड़बड़ हुई है जब आप रेस्टोरेंट पहुंचते हैं तब वहां आपको आपकी पत्नी मिसिंग मिलती है। और जब ये बात आप उस ट्रक ड्राइवर से पूछते हैं तब वो आप दोनों को पहचानने से साफ इंकार कर देता है। कहानी उस समय अलग मोड़ ले लेती है जब पता चलता है के इससे पहले भी बहुत से लोग उसी रोड से गायब हो चुके हैं।

अब एक पराए देश में किस तरह से अजीत अपनी पत्नी को ढूंढते हैं कौन है वो लोग जो इस तरह से लोगों को गायब करते हैं क्या अजीत की पत्नी ज़िंदा भी है या उसे मार दिया गया है यही सब आपको इस फिल्म को देख कर पता लगाना होगा।

विदामुयार्ची में क्या है खास

लोकेशन को जिस तरह से सिलेक्ट कर के इन लोकेशन पर फिल्म को शूट किया गया है उसे देख कर साफ लगता है कहानी आज़रबाइजान की जो अंदर की खूबसूरती है उससे रूबरू करवाती है। यह एक हाई बजट फिल्म है। एक सिंपल कहानी को जिस तरह से पेश किया है वह देखना काफी शानदार है। शुरुआती बीस मिनट में स्क्रीन प्ले के माध्यम से जिस स्पीड से यह फिल्म चलती है इन्हीं बीस मिनट में यह दर्शकों को खुद से पूरी तरह से जोड़ लेती है।

अर्जुन कायल से बहुत प्यार करता है तो वो किसी भी कीमत पर उसे खोना नहीं चाहता है और इसे ढूंढने के लिए कुछ भी करगुजरने के लिए तैयार है एक समय ऐसा भी आता है जब आज़रबाइजान का पूरा का पूरा सिस्टम अर्जुन के विरोध में होता है और यह अपने प्यार को पाने के लिए इन सब के सामने ढाल बन कर खड़ा होता है।

फिल्म के थ्रिल एक्शन मूवमेंट शुरू से लेकर आखिर तक जोड़ कर रखता है। अर्जुन सरजा ने धीरज का किरदार निभाया है और वो जब भी स्क्रीन पर आते हैं इनका एक अलग ही औरा देखने को मिलता है। अनिरुद्ध का बीजीएम हर एक सीन को और भी एंगेजिंग बनाने का काम करता है। जिस तरह से सलीम जावेद राइटर के तौर पर किसी भी फिल्म को हिट कराने का दम रखते थे उसी तरह से अब अनिरुद्ध का म्यूजिक है जो किसी भी फिल्म को हिट करा सकता है।

निगेटिव पॉइंट

इंटरवल के बाद आधे घंटे की फिल्म थोड़ी स्लो हो जाती है यहाँ शायद एडिटिंग में थोड़ी गड़बड़ी हुई है पर कोई नहीं इन सब कमियों की भरपाई क्लाइमेक्स में आकर पूरी कर दी गयी है।

जब इसका एंड होगा तब आपके चेहरे पर पर मुस्कान के साथ हल्का सा दर्द भी होगा अजीत कुमार के लिए। विलन को छिपा कर रखा जाना चाहिए था पर दर्शक ट्रेलर देख कर पहले ही पता लगा लेता है के विलन कौन होने वाला है। डायलॉग कोई खास नहीं है।

निष्कर्ष


फिल्म के सभी एक्शन सीक्वेंस शानदार हैं इसे पैसा वसूल कहा जा सकता है अगर आप को भी इस तरह की सिंपल कहानी के साथ एक्शन देखना पसंद है तब इसे एक बार देख सकते हैं फिल्मी ड्रिप की ओर से दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार।

READ MORE

भूत बंगला या हेरा फेरी 3,कौन सी फिल्म पहले होगी रिलीज,आईए जानते हैं।

इस वीकेंड न मिस करें,दो धमाकेदार हिंदी डब्ड साउथ फिल्में जो धड़कनें तेज कर देंगी

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment